Hindi News Portal
मनोरंजन

जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा से 58 लाख रुपये की ठगी, पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया

मुंबई 09 जून : अभिनेता जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा से 58 लाख रुपये की ठगी की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार उन्होंने मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। आरोपी एलन फर्नांडिस के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयशा श्रॉफ द्वारा सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, एलन फर्नांडिस के रूप में पहचाने जाने वाले किक बॉक्सिंग एसोसिएशन फाइटर को टाइगर श्रॉफ की एमएमए मैट्रिक्स कंपनी में संचालन निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था। एमएमए मैट्रिक्स जिम टाइगर श्रॉफ और उनकी मां आयशा का है और दोनों वहां की सभी गतिविधियों को देख रहे थे। अधिकारी ने एफआईआर के हवाले से कहा, ‘फर्नांडिस को 2018 में एमएमए मैट्रिक्स फर्म में निदेशक नियुक्त किया गया था। उस पर फर्म के माध्यम से भारत और विदेशों में 11 टूर्नामेंट आयोजित करने और अपने व्यक्तिगत खाते में 58.53 लाख रुपये जमा करने का आरोप है।’

09 June, 2023

लिव-इन में रहने वाले यू ट्यूबर्स ने सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की
पुलिस ने शवों को सिविल अस्पताल भेज दिया
IPL में पति सट्टा में, डेढ़ करोड़ हार गया तो पत्नी ने आत्महत्या की
13 लोगों से 1.5 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था।
अक्षय कुमार की नई फिल्म सरफिरा 12 जुलाई को होगी रिलीज
छोटे मियां रिलीज ईद 2024 पर रिलीज होगी.
दुनियाभर में सालार फिल्म 600 करोड़ क्लब का हिस्सा बनी दमदार कलेक्शन के साथ प्रभास के नाम हुआ ये रिकॉर्ड
साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत क्या 2024 लोकसभा चुनाव लड़ेंगी ? पिता ने दिया बड़ा अपडेट
किस सीट से खड़ी होंगी तब उन्होंने कहा कि यह फैसला तो पार्टी लेगी।