Hindi News Portal
देश

बिपरजॉय, खतरनाक हुआ 8 राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश; अलर्ट जारी

नई दिल्ली 15 जून ; बिपरजॉय चक्रवात तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसके आज गुजरात के तटीय इलाकों में टकराने की पूरी संभावना है। इसकी रफ्तार पहले 115-125 किमी प्रतिघंटा थी, जो कि बढ़कर अब 140 हो गई है। यह गुजरात तट से 200 किलोमीटर से भी कम दूरी पर है। भारी बारिश होने की आशंका के मद्देनजर संवेदनशील इलाकों से 74,000 से अधिक लोगों को निकाला गया है। वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ इसके जखौ बंदरगाह के पास टकराने का अनुमान है।
वहीं, आईएमडी ने कहा कि अगले पांच दिनों तक देश के कई इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं। मेघालय में 15 और 16 जून को बारिश हो सकती है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल और सिक्क्म के साथ-साथ अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अगले चार दिनों तक जोरदार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 15 जून को ओले गिरने की प्रबल संभावना है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान में राजस्थान के कुछ इलाकों में 16 और 17 जून को रुक-रुक कर बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा देश के बाकी हिस्सों में मौसम में कोई खास बदलाव की बात नहीं कही गई है।
बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश में अगले पांच दिनों तक लू की स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले पांच दिनों तक गुजरात में तूफान के कारण तापमान में 5-6 डिग्री तक कमी दर्ज की जा सकती है। वहीं, उत्तर प्रदेश को छोड़कर उत्तर-पश्चिम भारत में 2-4 डिग्री तक पारा गिरेगा।
00

15 June, 2023

चुनाव की बीच अमित शाह का बड़ा ऐलान अंतिम चरण से पहले CAA के तहत जारी होगी पहली नागरिकता
शरणार्थियों को भारत की नागरिकता पाने के लिए आवेदन करना होगा
झारखंड को भ्रष्टाचार और जंगल राज की आग में झोंकने वालों को सजा देने के लिए जनता हमें आशीर्वाद दे - पीएम मोदी
भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा और अर्जुन मुंडा की जीत के लिए वोट मांगे।
रायबरेली मै राहुल गांधी ने सोनिया और प्रियंका गांधी के साथ अपना नामांकन दाखिल किया
राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रॉबर्ट वाड्रा और बडी संख्या मै समर्थक भी मौजूद रहे
आम तौर पर गैर-जमानती वारंट जारी नहीं किये जा सकते : सुप्रीम कोर्ट
किसी व्यक्ति की स्वतंत्रता को तब तक प्रतिबंधित नहीं किया जाना चाहिए
चुनाव ड्यूटी से गैरहाजिर रहने वाले चुनाव स्टाफ पर एफआईआर दर्ज होगी - जिला चुनाव अधिकारी
धारा 134 अधीन एफआईआर और विभागीय कार्रवाई को लेकर फटकार लगाई