Hindi News Portal
धर्म

संकल्प जनकल्याणकारी हो तो देव सत्ता दिलाती है सिद्धि-साध्वी ऋतंभरा

कटनी। 16 जून : हरिहर तीर्थ धाम में प्रतिदिन महान साधू, संतों के पदार्पण हो रहे हैं। गुरुवार को साध्वी ऋतंभरा दीदी का आगमन हरिहर तीर्थ में हुआ जहां उनके दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। साध्वी ऋतंभरा दीदी का आगमन प्रधान सेवक संजय सत्येंद्र पाठक की परिकल्पना के अंतर्गत हरिहर तीर्थ में बनने वाले निषाद राज मंदिर के भूमिपूजन की साक्षी के लिए हुआ। हरिहर तीर्थ में तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरु रामनंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य जी का पदार्पण पूर्व में ही हो चुका है जिनके द्वारा रामकथा का रसास्वादन जनता जनार्दन को कराया जा रहा है। इस पुण्य क्षेत्र में मशहूर फिल्म अभिनेता दद्दा जी के परम शिष्य आशुतोष राणा भी सहभागी बने हुए हैं। वहीं गुरुवार को भारती जनता पार्टी के महा सचिव कैलाश विजयवर्गीय, जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी पहुंचे और स्वामी राम भद्राचार्य जी का आशीर्वाद लिया।
अतुलनीय और सराहनीय है संजय की भीष्म प्रतिज्ञा
पर्यटन निगम के चेयरमैन विनोद गौंटिया ने प्रधान सेवक द्वारा कराए जा रहे कार्य को अतुलनीय बताया। जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा की यह संकल्प संजय का ही नहीं पूरे मध्यप्रदेश का है, हम सबका है। यह पुनीत कार्य सदियों तक याद किया जाएगा इसलिए हम सभी को सहभागिता दर्ज कराना चाहिए।
संतों के आशीर्वाद से साकार होगी संजय की भीष्म प्रतिज्ञा
महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि संजय पाठक ने हरिहर तीर्थ में संतों का कुंभ लगा दिया है। पुनीत परिकल्पना को साकार करने की भीष्म प्रतिज्ञा लेने वाले संजय को कोटिशः धन्यवाद, संजय पाठक ने बहुत बड़ा काम किया है। उन्होंने कहा कि देश में जिस तरह के हालात हैं उन्हें बदलना होगा। उन्होंने कहा कि हमारे देश की संस्कृति और सभ्यता को विकृति में बदलने का षड्यंत्र चल रहा लेकिन यह षड्यंत्र कभी पूरा नहीं होगा क्योंकि इस देश मे सनातन संस्कृति के लिए तीर्थ बनाने वाले अनुज संजय पाठक जैसे लोग हैं। ये राम का देश है, ये कृष्ण का, गंगा, गायत्री का देश है। जो लोग देश विरोधी हैं उन सबकी नेस्तनाबूत करने का संकल्प लेना है। साधू संतो के आशीर्वाद से देश को विश्वगुरु बनायेंगे।
श्रृद्धा और संस्कार का संगम बनेगा हरिहर तीर्थ-साध्वी ऋतंभरा दीदी
संकल्प देश के कल्याण के लिए हो, जनकल्याणकारी हो तो देव सत्ता भी सरलता से संकल्प को पूरी करती है। जहां सद्भावना होती है वहां समृद्धि और सफलता सहज ही मिलती है। ये हरिहर तीर्थ श्रृद्धा और संस्कार का संगम बनेगा। यह उद्गार साध्वी ऋतम्भरा दीदी ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा की मातृ शक्ति तो धर्मराज का मार्ग प्रशस्त करने की भूमिका निभाएं। पुत्रियां दिग्भ्रमित न हों, सनातनियों की कोई पुत्री विधर्मियों के हाथ न जाएं। हमे बच्चों को स्मरण करना होगा की हम संस्कारों के गंगाजल से सींचे जाते हैं। ऋतंभरा जी ने कहा की पहले हमारे पुरखों ने मंदिरों को टूटते देखा था और हम मंदिरों का निर्माण देख रहे हैं यह हमारा सौभाग्य है। हरिहर तीर्थ में संजय ने संतों का भक्तों का कुंभ लगा दिया दिया है।
तीर्थ में भगवान की प्रतिमा तो सामान्य, किंतु मां शबरी का मंदिर, यह अनूठा है
मधुर आवाज की धनी, मालिनी अवस्थी ने हरिहर तीर्थ में अपनी आमद दी। उन्होंने कहा कि तीर्थ में भगवान की प्रतिमा तो सामान्य, किंतु मां शबरी का मंदिर, यह अनूठा है। पद्म विभूषित मालिनी अवस्थी ने स्वामी रामभद्राचार्य जी का आशीर्वाद लिया और उसके बाद राम कथा का श्रवण किया। इसके उपरांत उन्होंने शानदार सोहर और भजनों की प्रस्तुति देकर पंडाल में उपस्थित भारी जनसमुदाय को मंत्रमुग्ध कर दिया। मालिनी अवस्थी की प्रस्तुति पर दर्शक दीर्घा की भीड़ तो नाचने पर विवश हो ही गई, इसके अलावा किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याणी जी व उनके सहयोगियों ने भी जमकर नृत्य किया। ज्ञात हो की मालिनी अवस्थी एक भारतीय लोक गायिका हैं जिन्हें भारत सरकार द्वारा नागरिक सम्मान पद्म श्री से 2016 में सम्मानित किया गया था।
साधू, संतो का लगा मेला, मिल रहे आशीर्वचन
गौरतलब है की कटनी जिले के विजयराघवगढ़ स्थित ग्राम बंजारी में प्रधान सेवक द्वारा हरिहर तीर्थ धाम का निर्माण कराने का संकल्प लिया गया है। यह क्षेत्र पूरे भारत का पहला ऐसा तीर्थ स्थल बनने जा रहा है जो इतिहास के पन्नों पर स्वर्ण अक्षरों से दर्ज होगा। यहां धर्म गुरुओं का समागम इस पुण्य क्षेत्र को पावन बना रहा है तो वहीं क्षेत्र की जनता को महान संतों के आशीर्वचन से अभिसिंचित होने का सौभाग्य मिल रहा है।

16 June, 2023

मध्य प्रदेश मै जमीन की खुदाई में 1 हजार साल पुरानी विष्णु भगवान की 9 मूर्तियां मिली
गांव में कुछ दिनों से निर्माण कार्य चल रहा था।
चारधाम यात्रा के लिए एक हफ्ते में 12.48 लाख श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराकर रिकार्ड बनाया
पिछले साल एक सप्ताह में लगभग चार लाख यात्रियों ने पंजीकरण कराया था
अयोध्या मै रामलला का सूर्य तिलक हुआ, मस्तक पर सूरज की रोशनी चमकती रही आस्था का जनसैलाब उमडा ;
मंदिर परिसर श्रीराम के नारे के उद्घोष से गूंज उठा
अयोध्या धाम में रामनवमी पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध
रामनवमी मेला का 9 अप्रैल से शुभारंभ हो चुका है, 17 अप्रैल रामनवमी तक रहने वाला है।
52 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी
15 अप्रैल से देशभर में अधिकृत बैंक शाखाओं में एडवांस बुकिंग प्रक्रिया शुरू होगी.