Hindi News Portal
राजनीति

मोदी के 9 साल बेमिसाल, बदल रहा है देश एवं प्रदेशः शिवराज सिंह चौहान

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश में 30 मई से 30 जून तक विशेष जनसंपर्क अभियान चल रहा है। जिसके तहत प्रदेश में मंगलवार से घर-घर जनसंपर्क अभियान की शुरूआत हुई। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के हुजूर विधानसभा क्षेत्र के गांधी नगर मंडल के बूथ क्रमांक 45, जैन नगर लालघाटी, पहुंचकर घर-घर जनसंपर्क अभियान किया और आमजन को केन्द्र की नरेन्द्र मोदी जी सरकार की 9 साल की जनहितैषी योजनाओं से अवगत कराया। साथ ही पत्रकों का वितरण कर योजनाओं की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जैन मंदिर में दर्शन कर हजारों नागरिकों की उपस्थिति में जैन नगर लालघाटी से घर-घर जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के नागरिकों से भेंटकर केन्द्र की भाजपा सरकार की 9 साल की जनहितैषी योजनाओं के पत्रक वितरित किए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश में महा जनसंपर्क अभियान शुरू हुआ है। जिसके तहत घर-घर जनसंपर्क कर सरकार की योजनाओं के बारे में आमजन को बताया जाएगा, मैं जनसंपर्क करने के लिए निकला हूं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 9 साल बेमिसाल हैं। 9 साल में देश-प्रदेश बदल रहा है। मोदी सरकार के कामों को हम जन-जन तक पहुंचाने का कर रहे हैं। हमें जनता की तरफ से भरपूर प्यार मिल रहा है। ये 9 साल निश्चित रूप से लोगों का भाग्य बदलने वाले हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण और अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। सरकार की साफ नीयत और ईमानदार सोच के चलते आज हितग्राहियों को हर योजना का पूर्ण हितलाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सवा साल जो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं उन्हें घटिया भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए। वे अधिकारी-कर्मचारियों को डरा रहे हैं। अधिकारी कर्मचारी भी इंसान है, क्या उनको बेइज्जत किया जाएगा। उन्हें डराने धमकाने की भाषा बोली जाएगी। प्रदेश सब देख रहा है। प्रदेश की जनता इसे सहन नहीं करेगी। धर्मांतरण को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि गड़बड़ कोई भी करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। प्रदेश में धर्मांतरण का कुचक्र, गुंडागर्दी और दादागिरी नहीं चलने देंगे, ऐसी गुंडागर्दी प्रदेश में बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर विधायक रामेश्वर शर्मा, मंडल अध्यक्ष योगेश वासनीक, बूथ अध्यक्ष श्री अक्षय जैन, पार्षद ज्योति जगदीश यादव सहित सहित मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

20 June, 2023

जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी ‘ट्विटर बबुआ’ को बताया, उन्होंने कहा- उनसे केवल नकारात्मक सोच की अपेक्षा
प्रदेश में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, लेकिन तेजस्वी यादव को कोई जानकारी ही नहीं है।
झूठ की दुकान है कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी 70 सालों तक अड़ंगे लगाए, गरीबी दूर नहीं कर पाए, अब जनता से झूठ बोल रहे हैं; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया
शिवराज सिंह चौहान ने आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ से पहले चिंतामन गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की।
मैं सौभाग्यशाली भाई हूं बहनें पसीने की कमाई मुझे चुनाव लड़ने दे रही हैं अंतिम सांस तक जनता की सेवा करूंगा ; शिवराज
भोपाल में 8 वर्षीय बच्ची के साथ हुआ अमानवीय कृत्य मप्र को शर्मसार करने वाली घटना-मुकेश नायक
दोषी को कठोर दंड दिया जाए, और किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशान ना किया जाए।
टीवी सीरियल अनुपमा’ की मशूहर अभिनेत्री रुपाली गांगुली BJP में शामिल ।
PM मोदी के बताए रास्ते पर चलकर देश की सेवा करूंगी