Hindi News Portal
राजनीति

नरेंद्र मोदी के लिए आसमान की कोई सीमा नहीं: जेपी नड्डा

भवानीपटना, (ओडि़शा) 23 जून: ओडि़शा के भवानीपटना (कालाहांडी) स्थिति लाल बहादुर स्टेडियम में आयोजित 'गरीब कल्याण समावेश’ सभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के 9 सफल वर्ष पूरे होने पर सरकार के द्वारा किए गए कार्यों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राजकीय दौरे पर हैं। आज जब दुनिया भर के हर क्षेत्र के प्रख्यात लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों की प्रशंसा कर रहे हैं, तब प्रधानमंत्री जी को कोई कांग्रेसी नेता सांप कहता है, कोई बिच्छू, कोई नीच, कोई अनपढ़ तो कोई चायवाला बोलता है। भले ही कांग्रेस और विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा हमारे प्रधानमंत्री और देश के सर्वोच्च नेता नरेन्द्र मोदी का अपमान किया जा रहा है लेकिन दुनिया मान रही है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कौशल एवं कुशल नेतृत्व से दुनिया को एक नई शक्ति मिली है।
नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आजादी के अमृतकाल में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य तय किया है। वसुधैव कुटुंबकम की भावना के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास एवं देशवासियों के कल्याण के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं ताकि दुनिया में भारत का डंका बजे, भारत की ताकत बढ़े। नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा की चर्चा करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अमेरिका दौरे पर आर्थिक जगत के दिग्गजों के साथ मुलाक़ात की। प्रधानमंत्री से लाकात के बाद नोबल पुरस्कार विजेता पॉल रोमर ने कहा कि मैं हर दिन नया सीखता हूं। उन्होंने कहा कि मोदी जी से मिल कर एक नहीं, बल्कि अनेकों नई बातें सीखने का अवसर मिला है। भारत के विकास के आधार का आधार (यूआईडी) को भी समझने का मौका मिला है। अरबपति निवेशक और हेज फंड मैनेजर रे डेलियो ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाक़ात के बाद कहा कि यह भारत का समय है, यह नरेन्द्र मोदी का समय है। प्रसिद्ध खगोल वैज्ञानिक नील डेग्रास टायसन ने प्रधानमंत्री के साथ बातचीत के बाद कहा कि मोदी के लिए आसमान की कोई सीमा नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री कहते हैं कि 'मोदी इज द बॉसÓ। टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क कहते हैं कि मैं मोदी का फैन हूँ। कोई कहता है कि मोदी इज ग्लोबल लीडर। कोई कहता है कि मोदी इज द हीरो। कोई कहता है कि मोदी जी, यू आर चीफ ऑफ द रिफॉर्मर। कोई कहता है कि मोदी जी, आप बदलाव के माध्यम हो। दुनिया के बड़े-बड़े देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सर्वोच्च सम्मानों से अलंकृत करते हैं। ये है बदलता भारत! नड्डा ने कहा कि ओडि़शा की पवित्र भूमि से ही आने वाली एक अत्यंत गरीब परिवार की आदिवासी बेटी द्रौपदी मुर्मू देश के राष्ट्रपति पद को सुशोभित कर रही हैं।
जेपी नड्डा ने कहा कि मैं बालासोर ट्रेन हादसे में दिवंगत लोगों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। मैं ईश्वर से प्राथना करता हूँ कि शोक संतप्त परिवारों को इस दु:ख की कठिन घड़ी में धैर्य एवं साहस रखने की रखने की शक्ति प्रदान करें। बालासोर में दुखद ट्रेन दुर्घटना का समाचार मिलते ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बालासोर में कैंप करके बचाव एवं राहत कार्यों को चलाया। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद प्रधान ने उस वक्त राहत कार्यों से खुद को जोड़ कर लगातार काम किया। हमारे प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन श्यामल सहित भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने दुर्घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्यों में योगदान दिया।
नड्डा ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाईडेन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भव्य स्वागत किया है। भारत और अमेरिका में कई महत्वपूर्ण समझौते हुए हैं। भारत ने अमेरिका को हाल ही में 470 एयरबस का ऑर्डर दिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति ने स्वयं माना कि इससे उनके देश में लगभग 10 लाख लोगों को नौकरी मिलेगी और अमेरिका के 44 प्रदेशों का आर्थिक विकास होगा। फ्रांस के राष्ट्रपति मैंक्रों इस समझौते के वक्त उपस्थित होते हैं। वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक कहते हैं कि इस डील से ब्रिटेन की आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी। वह समय दूर नहीं है, जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 9 वर्षों में गांव, गरीब, वंचित, षोषित, दलित, महिला, युवा और किसानों की तस्वीर और तकदीर बदली है जो पिछले 70 सालों में नहीं हुआ।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है। ओडि़शा की आबादी चार करोड़ में से लगभग 3.5 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त अनाज दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरीब कल्याणकारी नीतियों के कारण देश की गरीबी 22 प्रतिशत से घट कर 10 प्रतिशत से कम हो गई था तथा पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के कारण देश की अत्यधिक गरीबी भी एक प्रतिशत से कम है। पीएम आवास योजना के तहत साढ़े तीन करोड़ घर बनाये गए हैं। ओडि़शा में लगभग 72 लाख आवास की स्वीकृति दी गई है लेकिन ओडि़शा में बीजद की सरकार में पीएम आवास योजना में भी घोटाला हो रहा है। पात्र लाभार्थी को घर नहीं मिल रहा है लेकिन जो पात्र पहीं है, उन्हें घर मिल रहा है। मैं भारत सरकार के मंत्री से बातचीत कर ओडि़शा में पीएम आवास योजना में हो रहे घोटाले की जांच कराने की मांग करूंगा ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। पात्र लाभार्थियों को घर मिलेगा और भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा जाएगा।
जेपी नड्डा ने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत देश में 12 करोड़ शौचालय बने हैं। इसमें 71 लाख शौचालय ओडि़शा में बने हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार जल जीवन मिशन में लगभग 12 करोड़ घरों में नल से जल पहु

चाया जा रहा है। देश के लगभग 55 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत का लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि ओडि़शा को यह योजना नहीं चाहिए जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ओडि़शा के लोगों को इस योजना से जोडऩा चाहती है। नवीन पटनायक नहीं चाहते कि ओडि़शा की जनता को हेल्थ कवर मिले। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लगभग 11 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है।नड्डा ने कहा कि जब मैं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री था, तब ओडि़शा को 7 मेडिकल कॉलेज दिए जिसमें 3 मेडिकल कॉलेज ने काम करना शुरू कर दिया है। ओडि़शा में लगभग 1,135 किलोमीटर रेलवे लाइन बना है। यह भारतीय जनता पार्टी का रिपोर्ट कार्ड है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार ने ओडि़शा में विकास का नया आयाम दिया है।जेपी नड्डा ने कहा कि समझ में नहीं आ रहा है कि ओडि़शा को चला कौन रहा है? यहां नेता कौन है? ओडि़शा को नेता चला रहे हैं या अफसर? यहां तो हमारी बात छोडि़ए, बीजू जनता दल के नेताओं की बात कोई नहीं सुन रहा है। नवीन बाबू ने पूरा काम अधिकारियों के हवाले कर दिया है। एक तरह से पूरा प्रशासनिक काम आउटसोर्स हो गया है। क्या ऐसी सरकार ओडि़शा में चाहिए नहीं चाहिए, तो इन्हें हटाइए और ओडि़शा में भी कमल खिलाइए। नड्डा ने कहा कि दुख होता है कि देश में सबसे कम प्रति व्यक्ति आय ओडि़शा की है। ओडि़शा के किसानों की सबसे कम आमदनी है। सबसे ज्यादा महिला उत्पीडऩ और शोषण ओडि़शा में हो रहा है। ओडि़शा अब 50 प्रतिशत कमीशन वाला राज्य बन गया है। ओडि़शा में सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि हर ब्लॉक में कोल्ड स्टोरेज दूंगा। हर ब्लॉक में 35 प्रतिशत सिंचित भूमि कर दूंगा। ऐसा हुआ क्या? वे यहां केवल केंद्रीय योजनाओं पर अपना नाम लगा देते हैं। भाजपा कालाहांडी सहित पूरे ओडि़शा के विकास के लिए कृतसंकल्पित है।

23 June, 2023

जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी ‘ट्विटर बबुआ’ को बताया, उन्होंने कहा- उनसे केवल नकारात्मक सोच की अपेक्षा
प्रदेश में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, लेकिन तेजस्वी यादव को कोई जानकारी ही नहीं है।
झूठ की दुकान है कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी 70 सालों तक अड़ंगे लगाए, गरीबी दूर नहीं कर पाए, अब जनता से झूठ बोल रहे हैं; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया
शिवराज सिंह चौहान ने आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ से पहले चिंतामन गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की।
मैं सौभाग्यशाली भाई हूं बहनें पसीने की कमाई मुझे चुनाव लड़ने दे रही हैं अंतिम सांस तक जनता की सेवा करूंगा ; शिवराज
भोपाल में 8 वर्षीय बच्ची के साथ हुआ अमानवीय कृत्य मप्र को शर्मसार करने वाली घटना-मुकेश नायक
दोषी को कठोर दंड दिया जाए, और किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशान ना किया जाए।
टीवी सीरियल अनुपमा’ की मशूहर अभिनेत्री रुपाली गांगुली BJP में शामिल ।
PM मोदी के बताए रास्ते पर चलकर देश की सेवा करूंगी