Hindi News Portal
विदेश

भारतीयों ने सिर्फ स्पेलिंग बी में ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया

वाशिंगटन, 23 जून। अमेरिका में भारतीय समुदाय की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारतीयों ने सिर्फ 'स्पेलिंग बी प्रतियोगिता में ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है और उन्होंने अमेरिका के साथ देश के संबंधों को मजबूती प्रदान करने में बड़ी भूमिका निभाई है. प्रधानमंत्री मोदी ने यह टिप्पणी बृहस्पतिवार को अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के दौरान की. उन्होंने भारत-अमेरिका संबंधों की सफलता का अधिकांश श्रेय भारतीय-अमेरिकीयों को दिया.
मोदी ने 1.4 अरब भारतीयों के प्रतिनिधि के तौर पर बृहस्पतिवार को अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिकी कांग्रेस को दो बार संबोधित करना हमेशा एक बड़े सम्मान और गर्व की बात रही है. यह दूसरी बार है जब प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया है. पहली बार 2016 में उन्होंने कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया था. उन्होंने कहा कि इन सब में भारतीय अमेरिकीयों ने बड़ी भूमिका निभाई है. वे न सिर्फ 'स्पेलिंग बीÓ बल्कि हर क्षेत्र में प्रतिभावान हैं. अपने दिल और दिमाग, प्रतिभा और कौशल तथा अमेरिका और भारत के लिए अपने प्रेम के कारण उन्होंने हमें जोड़ा है, उन्होंने दरवाजों को खोला है, उन्होंने हमारी साझेदारी की क्षमता को दिखाया है.
'स्पेलिंग बीÓ एक प्रतिष्ठित प्रतियोगिता है जिसमें भारतीय मूल के बच्चों का दबदबा रहा है. '2023 स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बीÓ प्रतियोगिता में फ्लोरिडा से आठवीं कक्षा के 14 वर्षीय छात्र देव शाह ने 95वीं राष्ट्रीय बी प्रतियोगिता जीती थी. उन्होंने कहा कि आज भारत और अमेरिका अंतरिक्ष और समुद्र, विज्ञान और सेमी-कंडक्टर, स्टार्टअप और सतत विकास, प्रौद्योगिकी और कारोबार, कृषि और वित्त, कला और कृत्रिम मेधा, ऊर्जा एवं शिक्षा, स्वास्थ्य एवं मानवीय प्रयासों में मिलकर काम कर रहे हैं.
राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी अपने प्रशासन में उप राष्ट्रपति कमला हैरिस सहित भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों के योगदान का उल्लेख किया, जिनकी सफलता की कहानी दोनों देशों के बीच संबंध और असीमित संभावनाओं की व्याख्या करती है. हैरिस (58) कैलिफोर्निया के ऑकलैंड में पैदा हुईं और उनकी माता श्यामला गोपालन भारत के तमिलनाडु से अमेरिका आई थीं जबकि उनके पिता डोनाल्ड जे. हैरिस जमैका से अमेरिका आए थे.
बाइडन ने अपनी पहली राजकीय यात्रा पर आए मोदी का व्हाइट हाउस में स्वागत करते हुए यह टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच यह विशेष संबंध यहां के लोगों के बीच विशेष बंधन से बना है, जो परिवार और बुजुर्गों के प्रति कर्तव्य, सभी लोगों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार, आत्म-अनुशासन, कड़ी मेहनत, विश्वास और समुदाय के प्रति सेवा, साहस, लचीलापन और सहनशीलता एवं सभी के लिए अवसर जैसे मूल्यों पर आधारित है, जो सार्वभौमिक है.
प्रधानमंत्री मोदी ने भी भारतीय समुदाय की प्रशंसा करते हुए कहा कि व्हाइट हाउस में उनका जो भव्य स्वागत हुआ है वह भारत के 1.4 अरब लोगों और अमेरिका में रह रहे 40 लाख से अधिक भारतीय मूल के लोगों के लिए सम्मान और गौरव की बात है. राजकीय भोज को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि भारतीय अमेरिकी लोगों ने उस देश के विकास में अहम भूमिका निभाई है, जहां वे रह रहे हैं और उन्होंने भारत-अमेरिका संबंधों को भी मजबूत किया है.
इस रात्रिभोज में 400 से अधिक अतिथियों को आमंत्रित किया गया था, जिनमें मुकेश अंबानी, आनंद महिंद्रा, गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला और एप्पल के सीईओ टिम कुक समेत प्रौद्योगिकी जगत के कई दिग्गज एवं अरबपति उद्योगपति शामिल थे.
००

23 June, 2023

कनाडा में 3 भारतीय गिरफ्तार, खालिस्तानी अलगाववादी निज्जर की हत्या से संबंध
निज्जर की हत्या का काम भारत सरकार ने सौंपा था
कंगाली की राह पर पाकिस्तान, एक करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे जा सकते हैं ; वर्ल्ड बैंक ने जारी की रिपोर्ट
आर्थिक वृद्धि मामूली 1.8 प्रतिशत पर स्थिर रहने का अनुमान है।
रूस में फिर राष्ट्रपित बनने की ओर अग्रसर पुतिन ने नागरिकों को धन्यवाद दिया , कहा कि रूस बनेगा मजबूत
यूक्रेन युद्ध में भाग ले रहे सैनिकों के प्रति आभार भी जताया।
शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री चुने गए
गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए शहबाज का समर्थन किया
ईरानी सेना ने पाकिस्तान में जैश अल-अदल आतंकवादी समूह के कमांडर को मार गिराया
एक-दूसरे के क्षेत्रों पर हवाई हमले के एक महीने बाद हुई है