Hindi News Portal
व्यापार

आकाशीय बिजली गिरने से 400 बकरियों की मौत

बागेश्वर 25 जून,; जिले के कपकोट तहसील क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों में गरज-चमक के साथ जमकर बारिश हुई। झुनी पंकुटाप में आकाशीय बिजली गिरने से चरवाहों की करीब 400 बकरियों की मौत हो गई। सूचना पर तहसील प्रशासन की टीम घटना स्थल पहुंची। टीम ने मुआयना कर रिपोर्ट आपदा प्रबंधन को भेज दी है। क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि बकरी पालकों को भारी नुकसान हुआ है।कपकोट तहसील क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है।
बागेश्वर से करीब 90 किमी दूर झुनी पंकुटाप पर शनिवार रात गरज-चमक के साथ बारिश हुई। यहां बकरियों को लेकर अस्थायी रूप से रहे रहे चरवाहे रह रहे हैं। बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से चरवाहों की करीब 400 बकरियों की मौत हो गई। सूचना पर पशुपालन और राजस्व विभाग की टीम झुनी गांव गई है। मौका मुआयना किया गया गया। बताया गया कि आकाशीय बिजली गिरने से चरवाहों का भारी नुकसान हुआ है।
विधायक कपकोट सुरेश गढिय़ा ने दूरभाष के माध्यम से राजस्व टीम और पशुपालन विभाग को नुकसान का मुआयना कर पीडि़त पशुपालकों को शीघ्र मुआवजे देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाएं कपकोट के लिए अभिशाप बन रही हैं। यहां हर बार वर्षाकाल में लोगों को भारी नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि वह सरकार से भी आपदा पीडि़तों को हरसंभव मदद कराने को कहेंगे। इधर, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने कहा कि झुनी के पंकुटाप के पास खीम सिंह के आवास के समीप बज्रपात से बकरियों के मरने की सूचना मिली है। तहसील कंट्रोल रूम कपकोट, पटवारी, पशु चिकित्सा अधिकारी गांव पहुंचे हैं। जिसकी रिपोर्ट बनाकर वह जिला आपदा प्रबंधन को देंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।
००

25 June, 2023

एचडीएफसी बैंक का शुद्ध मुनाफा 34% बढ़ा, ब्याज से होने वाली आमदनी में 24.5% का इजाफा
पहले वित्तीय वर्ष 2023 में 19 रुपए का लाभांश दिया था।
IBFAN की जांच से बड़ा खुलासा नेस्ले कम्पनी भारत में बेचे जाने वाले शिशु आहार में चीनी अधिक मिलाती है
यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, स्विट्जरलैंड और अन्य देशों में ऐसे प्रोडक्ट चीनी-मुक्त हैं।
समोसे में कंडोम, पत्थर और तंबाकू निकले .. कर्मचारियों के उड़े होश;
वजह जानकर माथा पकड़ लेंगे आप
माफी मांगने पहुंचे बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, आपने हर सीमा लांघ दी
अदालत ने कहा कि एक हफ्ते में जवाब दाखिल कीजिए।
भारत की ऑटो इंडस्ट्री अगले 5 साल में दुनिया में नंबर 1 होगी: केंद्रीय मंत्री गडकरी
“हम अपने काम के दम पर लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”