Hindi News Portal
धर्म

केदारनाथ मै तेज वर्षा की चेतावनी श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिये अगले आदेश तक यात्रा स्थरगित

उत्तराखंड २५ जून : राज्ये मौसम विभाग ने नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ, बागेश्वतर, देहरादून, टिहरी और पौडी जिलों में तेज वर्षा की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्यम के अन्यो जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार गढवाल मंडल के पर्वतीय जिलों में 27 और 28 जून को को तेज वर्षा की संभावना है।
इस बीच, राजधानी देहरादून, उत्त2रकाशी और रुद्रप्रयाग सहित राज्य के कई भागों में वर्षा जारी है। रुद्रप्रयाग में तेज वर्षा के कारण श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर केदारनाथ यात्रा अगले आदेश तक स्थतगित कर दी गई है।
वहीं दूसरी तरफ सुबह से लगातार जारी वर्षा और जलभराव के कारण देहरादून और हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में यातायात प्रभावित हुआ। हरिद्वार शहर में जलभराव के कारण कई आवासीय इमारतों व्यावसायिक प्रतिष्ठाानों को नुकसान पहुंचा है।
उत्तचरकाशी जिले के पुरोला में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मृत्युी हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। मुख्यकमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्यत में लगातार जारी वर्षा को देखते हुए किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए सभी विभागों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है।

 

फ़ाइल फोटो 

25 June, 2023

मध्य प्रदेश मै जमीन की खुदाई में 1 हजार साल पुरानी विष्णु भगवान की 9 मूर्तियां मिली
गांव में कुछ दिनों से निर्माण कार्य चल रहा था।
चारधाम यात्रा के लिए एक हफ्ते में 12.48 लाख श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराकर रिकार्ड बनाया
पिछले साल एक सप्ताह में लगभग चार लाख यात्रियों ने पंजीकरण कराया था
अयोध्या मै रामलला का सूर्य तिलक हुआ, मस्तक पर सूरज की रोशनी चमकती रही आस्था का जनसैलाब उमडा ;
मंदिर परिसर श्रीराम के नारे के उद्घोष से गूंज उठा
अयोध्या धाम में रामनवमी पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध
रामनवमी मेला का 9 अप्रैल से शुभारंभ हो चुका है, 17 अप्रैल रामनवमी तक रहने वाला है।
52 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी
15 अप्रैल से देशभर में अधिकृत बैंक शाखाओं में एडवांस बुकिंग प्रक्रिया शुरू होगी.