Hindi News Portal
राजनीति

क्रूरता के काले इतिहास में मुगलों, अंग्रेजों के साथ लिखा जाएगा कांग्रेस नामः विष्णुदत्त शर्मा

भोपाल, 25 जून भारत के अंदर आज के दिन लोकतंत्र की हत्या की गई, आपातकाल लगाकर लोकतंत्र का गला घोटा गया। यह काला अध्याय आज भी इतिहास के पन्नों पर दर्ज है। जब-जब इस देश में क्रूरता का काला इतिहास लिखा जाएगा तब-तब मुगलों, अंग्रेजों के साथ दमनकारी कांग्रेस का नाम भी लिखा जाएगा। क्योंकि मुगलों और अंग्रेजों की राह पर चलकर अपनी सत्ता को बचाए रखने के लिए कांग्रेस की क्रूर इंदिरा गांधी ने न सिर्फ लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास किया था, बल्कि लोकतंत्र सेनानियों को जेल में ठूंसकर कठोर यातनाएं दीं, जिसके चलते कई लोगों को जान गवानी पड़ी थी। इन साजिशन हत्याओं का दाग कांग्रेस के दामन से कभी नहीं जाएगा। लोकतंत्र को कुचलने वाले कांग्रेसियों तुम्हें और तुम्हारे खानदान को यह देश कभी माफ नहीं करेगा। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने रविवार को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित पत्रकार-वार्ता को संबोधित करते हुए कही।
कांग्रेस ने सत्ता के मोह में लगाया आपातकाल
प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि आपातकाल की क्रूरता के खिलाफ आवाज उठाने वालों को सलाखों के पीछे बंद कर देश को जेल खाना बना दिया और यह सब सिर्फ इसलिए किया गया ताकि परिवारवाद की पोषित कांग्रेस पार्टी के हाथ में सत्ता अगली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित हो, ऐसा करने के लिए इंदिरा गांधी ने आपातकाल की बिसात रची, जिस पर संजय गांधी मामा शकुनी की भांति पांसे फैंक रहे थे। वर्षों से चली आ रही पारिवारिक सत्ता के क्षय का डर इस हद तक था कि पूरे लोकतंत्र का गला घोंटने में जरा भी देर नहीं की। प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की दुहाई देकर विदेशों में भारत को बदनाम करने का जो कुचक्र आप चला रहे हैं, आपको जवाब देना चाहिए कि आपके पुरखों ने इस देश को आपातकाल की आग में क्यों झोंक दिया था? जनता की आवाज उठाने वालों को जेल की काल-कोठरी में क्यों ठूंस दिया था? जनता के सवालों को अखबारों के माध्यम से पूछने वाले निर्दाष पत्रकारों को क्यों कैद किया था? देश के लोगों के मौलिक अधिकारों को क्यों कुचल दिया था? मैं राहुल गांधी और कांग्रेसियों से पूछना चाहता हूँ कि 21 महीनों में 11 लाख लोगों को जेल में डाल कर कांग्रेस किस तरह की जनसेवा करने में लगी थी? प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या करने में इंदिरा गांधी व उनके बेटे संजय गांधी ने जो भूमिका निभाई थी, दुर्भाग्य है उसमें मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी प्रमुख किरदारों में से एक थे। आज मध्य प्रदेश की जनता कमलनाथ जी पूंछना चाहती है कि आपकी भूमिका देश के लोकतंत्र की हत्या करने वाले किन किरदारों में थी। 84 के दंगे भी याद दिलाते हैं कि कमलनाथ जी आपकी क्या भूमिका थी, आज भी यह प्रश्न जनता के सामने खड़ा है।

 

26 June, 2023

जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी ‘ट्विटर बबुआ’ को बताया, उन्होंने कहा- उनसे केवल नकारात्मक सोच की अपेक्षा
प्रदेश में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, लेकिन तेजस्वी यादव को कोई जानकारी ही नहीं है।
झूठ की दुकान है कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी 70 सालों तक अड़ंगे लगाए, गरीबी दूर नहीं कर पाए, अब जनता से झूठ बोल रहे हैं; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया
शिवराज सिंह चौहान ने आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ से पहले चिंतामन गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की।
मैं सौभाग्यशाली भाई हूं बहनें पसीने की कमाई मुझे चुनाव लड़ने दे रही हैं अंतिम सांस तक जनता की सेवा करूंगा ; शिवराज
भोपाल में 8 वर्षीय बच्ची के साथ हुआ अमानवीय कृत्य मप्र को शर्मसार करने वाली घटना-मुकेश नायक
दोषी को कठोर दंड दिया जाए, और किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशान ना किया जाए।
टीवी सीरियल अनुपमा’ की मशूहर अभिनेत्री रुपाली गांगुली BJP में शामिल ।
PM मोदी के बताए रास्ते पर चलकर देश की सेवा करूंगी