Hindi News Portal
भोपाल

बंगाल तृणमूल के भ्रष्टाचारों को कभी नहीं भूलेगा: मोदी

भोपाल 27 जून ; पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज जहां दावा किया कि केंद्र में भाजपा सरकार सिर्फ छह महीने और है क्योंकि अगले साल फरवरी मार्च में चुनाव हो जाएंगे। वहीं मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले एक जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निशाने पर ममता सरकार रही । भोपाल में बीजेपी बूथ कमेटी के अध्यक्षों के साथ मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि तृणमूल शासित बंगाल में जैसे भ्रष्टाचार की बाढ़ आ गई है। उपरोक्त जनसभा में पीएम ने तृणमूल शासित राज्य की सरकार पर हमलावर होते हुए तमाम आरोप लगाए।
प्रधानमंत्री ने दावा किया कि बंगाल में अवैध वित्तीय संस्थानों से लेकर मवेशी तस्करी, शिक्षक भर्ती से लेकर कोयला घोटाला ही नहीं बरन विभिन्न क्षेत्रों में भ्रष्टाचार हो रहा है। बंगाल के लोग तृणमूल के भ्रष्टाचारों को कभी नहीं भूल सकेंगे। उन्होंने आज कहा, तृणमूल के खिलाफ 23 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के भ्रष्टाचार के आरोप हैं। रोज़ वैली भ्रष्टाचार, सारदा भ्रष्टाचार, शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार, मवेशी तस्करी, कोयला तस्करी के मामले की जांच हो रही है। ऐसे में बंगाल के लोग इन भ्रष्टाचारों को कभी नहीं भूलेंगे।
यही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल से पटना में हुई विपक्षी पार्टियों की बैठक पर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने कहा कि आज जब कानून का डंडा चल रहा है, जेल की सलाखें सामने दिख रही हैं तब यह जुगलबंदी हो रही है। इधर प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मैं भी एक गारंटी देना चाहता हूं। अगर उनके घोटाले की गारंटी है, तो मोदी की भी एक गारंटी है। मेरी गारंटी है हर घोटालेबाज पर कार्रवाई की है। जिसने गरीब को लूटा है, जिसने देश को लूटा है, उसका हिसाब तो होकर रहेगा।
बहरहाल पीएम मोदी ने इस दौरान भोपाल से ही बिहार, तमिलनाडु व अन्य राज्यों में हुए लाखों करोड़ों रुपये के घोटालों का जिक्र करते हुए विपक्ष और अब मोदी सरकार के खिलाफ महाबैठक के बाद कथित महामोर्चा पर भी कटाक्ष किया और सवाल उठाए।

27 June, 2023

बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से की दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह शिकायत की
सामूहिक विवाह सम्मेलन का खर्च दिग्विजय के चुनावी खाते में जोड़ा जाए, आयोग से मांग की
कांग्रेस को बड़ा झटका, दिग्विजय सिंह के करीबी BJP में शामिल हुए
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया
कांग्रेस पार्टी की इमारत कुछ बुजुर्ग और जर्जर नेताओं के सहारे खड़ी है।; डॉ.नरोत्तम मिश्रा
कांग्रेस के नेताओं का विश्वास कांग्रेस पर नहीं रहा है
पीएम मोदी दो दिवसी प्रदेश मै प्रवास पर 24 को भोपाल में
प्रवास को लेकर भाजपा प्रदेश मुख्यालय में तैयारी
राहुल गांधी की तबीयत बिगड़ी, अंतिम समय पर सतना दौरा रद्द किया
जल्दी ही राहुल गांधी जनता से रूबरू होंगे