Hindi News Portal
राजनीति

मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन महामंत्री ने डॉ. मुखर्जी की जयंती पर माल्यार्पण कर अर्पित की पुष्पांजलि

भोपाल। 6 जुलाई ; भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर गुरूवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय के सामने स्थित डॉ. मुखर्जी की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी सहित पार्टी पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। जिसके पश्चात् प्रदेश कार्यालय प्रांगण में स्थित डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज हम महान देशभक्त, राष्ट्रवादी चिंतक, मौलिक विचारक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती मना रहे हैं। डॉ. मुखर्जी ने भारतीय जनसंघ की स्थापना करके जयघोष किया था कि देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेंगे, आज उनके बताए मार्ग पर भाजपा काम कर रही है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी वैभवशाली, गौरवशाली, शक्तिशाली भारत का निर्माण कर रहे हैं। हमारी राज्य सरकार भी उनके विचारों को आगे बढ़ा रही है। ऐसे महान व्यक्तित्व, महापुरूष डॉ. श्यामप्रसाद मुखर्जी के श्रीचरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि आज श्रद्धेय डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती हैं। देशभर के भाजपा के सभी कार्यकर्ता उनके श्रीचरणों में श्रद्वा के सुमन अर्पित कर रहे हैं। डॉ. मुखर्जी ने संपूर्ण देश को एक सूत्र में बांधने का जो संकल्प दिया था उस संकल्प को मध्य प्रदेश भाजपा के कार्यकर्ता आगे बढ़ा रहे हैं। डॉ. मुखर्जी के देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेंगे के संकल्प को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार पूरा कर रही है। आज हम उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर उनके संकल्प को पुनः याद कर रहे हैं।
इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता माखन सिंह चौहान, प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, प्रदेश मंत्री लोकेन्द्र पाराशर, राहुल कोठारी, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, महापौर मालती राय, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा, सहित प्रदेश पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, जिला पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

07 July, 2023

जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी ‘ट्विटर बबुआ’ को बताया, उन्होंने कहा- उनसे केवल नकारात्मक सोच की अपेक्षा
प्रदेश में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, लेकिन तेजस्वी यादव को कोई जानकारी ही नहीं है।
झूठ की दुकान है कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी 70 सालों तक अड़ंगे लगाए, गरीबी दूर नहीं कर पाए, अब जनता से झूठ बोल रहे हैं; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया
शिवराज सिंह चौहान ने आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ से पहले चिंतामन गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की।
मैं सौभाग्यशाली भाई हूं बहनें पसीने की कमाई मुझे चुनाव लड़ने दे रही हैं अंतिम सांस तक जनता की सेवा करूंगा ; शिवराज
भोपाल में 8 वर्षीय बच्ची के साथ हुआ अमानवीय कृत्य मप्र को शर्मसार करने वाली घटना-मुकेश नायक
दोषी को कठोर दंड दिया जाए, और किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशान ना किया जाए।
टीवी सीरियल अनुपमा’ की मशूहर अभिनेत्री रुपाली गांगुली BJP में शामिल ।
PM मोदी के बताए रास्ते पर चलकर देश की सेवा करूंगी