Hindi News Portal
राजनीति

जेपी नड्डा ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा मुख्यालय में श्रद्धांजलि दी

नई दिल्ली ,06 जुलाई : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा उन्होंने इस अवसर पर पंडित दीन दयाल पार्क में वृक्षारोपण किया । जेपी नड्डा ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू की तुष्टीकरण की नीति से डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी दुखी और चिंतित थे।उन्होंने कहा कि आज भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती मना रहे हैं। हम सभी को मालूम है कि 6 जुलाई, 1901 को महान राष्ट्रभक्त, महान देभक्त, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के द्योतक और महान शिक्षाविद् स्व. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म हुआ था। उन्होंने कहा कि एक महान विचारक, महान शिक्षाविद् डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बहुत कम समय में औद्योगिक नीति से भारत को मजबूती प्रदान करने का प्रयास किया। नेहरू के विचारों से अलग होकर उन्होंने इस्तीफा दे दिया और भारतीय जनसंघ की स्थापना की। जेपी नड्डा ने कहा कि भारतीय जनसंघ की स्थापना का कारण नेहरू जी की तुष्टीकरण की नीति थी, जिससे वो दुखी और चिंतित थे। मुखर्जी जी ने कहा कि नेहरू जी आप जो जम्मू-कश्मीर में धारा 370 लगा रहे हैं वो देश के लिए घातक है। उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने नारा दिया कि ‘एक देश में दो निशान, दो विधान, दो प्रधान’ नहीं चलेंगे। इस बात को लेकर 11 मई को जम्मू-कश्मीर में बिना परमिट के सत्याग्रह किया। 11 मई को उनक गिरफ्तारी हुई और श्रीनगर की जेल में 23 जून की प्रात: उनका रहस्मय तरीके से निधन हो गया। उन्होंने आगे कहा कि रहस्मय तरीके से हम लोगों ने अपने प्रिय नेता को खो दिया, लेकिन भारतीय जनसंघ और भाजपा ने उनकी यात्रा को सफल बनाने के लिए वर्षों से लगे रहे। मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में और अमित शाह की रणनीति ने धारा 370 को जम्मू-कश्मीर से हटा दिया। जेपी नड्डा ने कहा कि आज यदि कश्मीर में 370 नहीं है, दो झंडे नहीं हैं तो इसका श्रेय श्यामा प्रसाद मुखर्जी को जाता है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य दर्जा देने वाले, संविधान के अनुच्छेद 370 के कट्टर आलोचक थे। आज 6 जुलाई को श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 121 वीं जयंती मनाई जा रही है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने ही जनसंघ की स्थापना की और आज की भारतीय जनता पार्टी जनसंघ का ही नया रूप है। जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901 को कोलकाता में हुआ था। उनके पिता आशुतोष मुखर्जी एक प्रतिष्ठित वकील थे। उन्होंने 1929 में राजनीति में कदम रखा और बंगाल विधान परिषद के सदस्य बनें। वो देश के पहले उद्योग मंत्री थे लेकिन उन्होंने जल्द ही विरोध के चलते नेहरू सरकार से इस्तीफा दे दिया।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारत के पहले उद्योग मंत्री थे और उन्होंने ही अखिल भारतीय जनसंघ की स्थापना की। उन्होंने नेहरू-लियाकत समझौते का विरोध किया। दोनों देशों के बीच यह समझौता हुआ था। श्यामा प्रसाद मुखर्जी इस समझौते के विरोध में थे। उन्होंने इस्तीफा दे दिया और दिन भी वह चुना जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को भारत आना था। मुखर्जी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के भीतर भी नाराजगी उभर कर सामने आ गई। नेहरू की सरकार छोड़ने के बाद श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जुलाई 1950 में दिल्ली में एक बैठक में भाग लिया। पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उनका स्वागत किया जाता है। हिंदू राष्ट्रवादी युवकों ने उनका स्वागत किया और नारे लग रहे थे नेहरू-लियाकत समझौता और नेहरू-लियाकत समझौते का विरोध किया। दोनों देशों के बीच यह समझौता हुआ था। श्यामा प्रसाद मुखर्जी इस समझौते के विरोध में थे। उन्होंने इस्तीफा दे दिया और दिन भी वह चुना जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को भारत आना था। मुखर्जी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के भीतर भी नाराजगी उभर कर सामने आ गई। नेहरू की सरकार छोड़ने के बाद श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जुलाई 1950 में दिल्ली में एक बैठक में भाग लिया। पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उनका स्वागत किया जाता है। हिंदू राष्ट्रवादी युवकों ने उनका स्वागत किया और नारे लग रहे थे नेहरू-लियाकत समझौता मुर्दाबाद। पुलिस नाकाबंदी में 8 किलो 300 ग्राम अवैध गांजे के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार श्यामा प्रसाद मुखर्जी संविधान के अनुच्छेद 370 के कट्टर आलोचक थे। डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को जम्मू में प्रवेश करते वक्त गिरफ्तार कर लिया गया था और इस घटना के बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हुआ। डॉ. मुखर्जी की गिरफ्तारी के 40 दिन बाद 23 जून 1953 को उनकी सरकारी अस्पताल में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो जाती है। 30 जून, 1953 को तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मां जोगमाया देवी को पत्र लिखकर अपनी संवेदना व्यक्त की। 4 जुलाई को उनकी मां जोगमाया देवी ने पत्र का जवाब दिया। उन्होंने उस पत्र में लिखा कि मेरा बेटा बिना किसी मुकदमे के हिरासत में मर गया। आप कहते हैं, आप मेरे बेटे के हिरासत के दौरान कश्मीर गए थे। आप उसके प्रति अपने स्नेह की बात करते हैं। जोगमाया देवी ने पत्र में लिखा कि मुझे आश्चर्य है कि आपको उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलने और स्वास्थ्य और व्यवस्थाओं के बारे में पूछने से किसने रोका।

07 July, 2023

जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी ‘ट्विटर बबुआ’ को बताया, उन्होंने कहा- उनसे केवल नकारात्मक सोच की अपेक्षा
प्रदेश में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, लेकिन तेजस्वी यादव को कोई जानकारी ही नहीं है।
झूठ की दुकान है कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी 70 सालों तक अड़ंगे लगाए, गरीबी दूर नहीं कर पाए, अब जनता से झूठ बोल रहे हैं; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया
शिवराज सिंह चौहान ने आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ से पहले चिंतामन गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की।
मैं सौभाग्यशाली भाई हूं बहनें पसीने की कमाई मुझे चुनाव लड़ने दे रही हैं अंतिम सांस तक जनता की सेवा करूंगा ; शिवराज
भोपाल में 8 वर्षीय बच्ची के साथ हुआ अमानवीय कृत्य मप्र को शर्मसार करने वाली घटना-मुकेश नायक
दोषी को कठोर दंड दिया जाए, और किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशान ना किया जाए।
टीवी सीरियल अनुपमा’ की मशूहर अभिनेत्री रुपाली गांगुली BJP में शामिल ।
PM मोदी के बताए रास्ते पर चलकर देश की सेवा करूंगी