Hindi News Portal
राजनीति

विदेश मंत्री एस. जयशंकर आज गुजरात से राज्य सभा चुनाव का नामांकन भरेंगे |

नई दिल्ली , 10 ,जुलाई; विदेश मंत्री एस. जयशंकर सोमवार को गुजरात से राज्य सभा की सीट के लिए होने वाले चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन करने के लिए एस. जयशंकर रविवार को ही गुजरात के अहमदाबाद पहुंच गए हैं।
विदेश मंत्री वर्तमान में भी गुजरात से ही भाजपा के राज्य सभा सांसद हैं और उनका वर्तमान कार्यकाल 18 अगस्त को खत्म हो रहा है। उनके साथ ही राज्य से दो अन्य भाजपा सांसदों- दिनेशचंद्र अनावाडिया और जुगलसिंह माथुर का भी कार्यकाल 18 अगस्त को ही समाप्त हो जाएगा। गुजरात में राज्य सभा की इन्हीं तीन सीटों के लिए ही चुनाव होना है।

चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, इस चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 13 जुलाई है और नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 17 जुलाई है। उम्मीदवारों की संख्या तीन से ज्यादा हुई तो 24 जुलाई को मतदान करवाया जा सकता है।
आपको बता दें कि गुजरात विधान सभा में विधायकों की संख्या के आधार पर इस बार भी भाजपा के खाते में ये तीनों सीटें जाना तय माना जा रहा है। हालांकि, भाजपा ने आधिकारिक तौर पर अभी अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है। लेकिन, विदेश मंत्री एस. जयशंकर को गुजरात जाकर नामांकन करने के लिए कह दिया गया है।
गुजरात से बाकी बची दो अन्य सीटों के साथ भाजपा पश्चिम बंगाल और गोवा से होने वाले राज्य सभा चुनाव के लिए भी जल्द ही अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर सकती है।

10 July, 2023

जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी ‘ट्विटर बबुआ’ को बताया, उन्होंने कहा- उनसे केवल नकारात्मक सोच की अपेक्षा
प्रदेश में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, लेकिन तेजस्वी यादव को कोई जानकारी ही नहीं है।
झूठ की दुकान है कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी 70 सालों तक अड़ंगे लगाए, गरीबी दूर नहीं कर पाए, अब जनता से झूठ बोल रहे हैं; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया
शिवराज सिंह चौहान ने आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ से पहले चिंतामन गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की।
मैं सौभाग्यशाली भाई हूं बहनें पसीने की कमाई मुझे चुनाव लड़ने दे रही हैं अंतिम सांस तक जनता की सेवा करूंगा ; शिवराज
भोपाल में 8 वर्षीय बच्ची के साथ हुआ अमानवीय कृत्य मप्र को शर्मसार करने वाली घटना-मुकेश नायक
दोषी को कठोर दंड दिया जाए, और किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशान ना किया जाए।
टीवी सीरियल अनुपमा’ की मशूहर अभिनेत्री रुपाली गांगुली BJP में शामिल ।
PM मोदी के बताए रास्ते पर चलकर देश की सेवा करूंगी