Hindi News Portal
राजनीति

अमित शाह भोपाल आए और चुनावी रणनीति तैयार की और निर्देश दिये और दिल्ली लोटे

भोपाल, 12 जुलाई : भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को बडा ही हलचल थी देश के गृहमंत्री अमित शाह रात को प्रदेश कार्यालय आये और पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और अहम मुद्दो पर चर्चा कर निर्देश देकर वापस दिल्ली लोट गये । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बैठक में अमित शाह ने आगामी विधानसभा चुनाव में विजय की रणनीति के साथ पार्टी की तैयारियों पर गहराई से मंथन किया। बैठक में अमित शाह ने विजय संकल्प अभियान शुरू करने की बात कही। शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए विजय संकल्प अभियान शुरू करेगी। इस अभियान में पार्टी पूरी ताकत के साथ जुटेगी।
मध्यप्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ ही 2024 के लक्ष्योंत को भी चर्चा के केन्द्रह बिन्दुभ में रखा गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बीजेपी के प्रदेश दफ्तर में हुई बैठक में 'विजय संकल्प अभियान' शुरू करने का फैसला लिया गया। भाजपा के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव और सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव की उपस्थिति में अमित शाह प्रदेश की चुनावी तैयारी पर अलग-अलग टीमों की बैठक भी हुई। बूथ स्तर से लेकर राज्य स्तर पर अब तक की गई चुनावी तैयारी की समीक्षा के साथ बैठक में बूथ स्तर पर तैयारी, वोट प्रतिशत 51 करने के अब तक किए गए प्रयास, बाहरी राज्यों से आए विस्तारकों की रिपोर्ट पर भी चर्चा हुई।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले शाम 7:15 बजे भोपाल पहुचने वाले थे, लेकिन मौसम की खराबी के चलते अमित शाह एक घंटे लेट पहुंचे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक में 15 नेता मौजूद रहे, जिसमें एमपी के विधानसभा चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, शिव प्रकाश, मुरलीधर राव, अजय जामवाल, हितानंद शर्मा, फग्गन सिंह कुलस्ते, नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रह्लाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय और नरोत्तम मिश्रा शामिल हैं।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के भोपाल आगमन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने स्टेट हेंगर पर उनकी आगवानी की। मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष ने अमित शाह को पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया। मध्यप्रदेश शासन के मंत्री, पार्टी के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने भी स्टेट हेंगर पर उनकी आगवानी कर उनका स्वागत किया।

12 July, 2023

जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी ‘ट्विटर बबुआ’ को बताया, उन्होंने कहा- उनसे केवल नकारात्मक सोच की अपेक्षा
प्रदेश में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, लेकिन तेजस्वी यादव को कोई जानकारी ही नहीं है।
झूठ की दुकान है कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी 70 सालों तक अड़ंगे लगाए, गरीबी दूर नहीं कर पाए, अब जनता से झूठ बोल रहे हैं; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया
शिवराज सिंह चौहान ने आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ से पहले चिंतामन गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की।
मैं सौभाग्यशाली भाई हूं बहनें पसीने की कमाई मुझे चुनाव लड़ने दे रही हैं अंतिम सांस तक जनता की सेवा करूंगा ; शिवराज
भोपाल में 8 वर्षीय बच्ची के साथ हुआ अमानवीय कृत्य मप्र को शर्मसार करने वाली घटना-मुकेश नायक
दोषी को कठोर दंड दिया जाए, और किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशान ना किया जाए।
टीवी सीरियल अनुपमा’ की मशूहर अभिनेत्री रुपाली गांगुली BJP में शामिल ।
PM मोदी के बताए रास्ते पर चलकर देश की सेवा करूंगी