Hindi News Portal
राजनीति

ग्वालियर की जनता से माफी मांगे प्रियंका गांधी : डॉ. नरोत्तम मिश्रा

भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के ग्वालियर दौरे को लेकर कहा कि ’प्रियंका गांधी ग्वालियर आ रही हैं, उनका स्वागत है, पर प्रियंका गांधी को इस बात का भी जवाब देना चाहिए कि पिछली बार जनादेश लेकर ग्वालियर की जनता की पीठ पर छुरा क्यों घोंपा? जनता से सरोकार रखने वाले सिंधिया जी के नाम पर वोट मांगे, सिंधिया जी का चेहरा दिखाकर कारोबार से सरोकार रखने वाले कमलनाथ को सीएम क्यों बनाया? 84 के सिख दंगों के आरोपी पर इतनी मेहरबानी क्यों? प्रियंका गांधी को इन सवालों का जवाब देना ही होगा, आप इन सवालों से बच नहीं सकती हैं।
उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी रानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर जा रही हैं, यह अच्छी बात है पर प्रियंका गांधी को गुरुद्वारा जाकर 84 के सिख दंगों के लिए माफी मांगना चाहिए। प्रियंका गांधी के बगल में बैठे कमलनाथ जी सिख दंगों के दोषी हैं, आपकी दादी परमाणु परीक्षण के समय प्रधानमंत्री थी, तब कमलनाथ जी द्वारा अमेरिका को लीक की गई परमाणु परीक्षण से संबंधित खुफिया जानकारी क्या देशद्रोह की श्रेणी में नहीं आती। इसके बाद भी उनको आपका समर्थन क्यों है, इसका जवाब देना पड़ेगा। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राजस्थान में आदिवासी बेटियों के साथ दुष्कर्म हो रहा है, छत्तीसगढ़ में रोजगार की मांग को लेकर दलित, आदिवासी बच्चे निर्वस्त्र होकर प्रदर्शन कर रहे हैं, कर्नाटक में जहां आपकी ही पार्टी की सरकार है, वहां जैन मुनि की 36 टुकड़े कर हत्या कर दी जाती है, पर आपकी पार्टी दिल्ली तक मौन क्यों है? यह जवाब देना होगा। जनता इस सबके लिए आपको माफ नहीं करेगी, अच्छा होगा कि प्रियंका गांधी मेरे सवालों का जवाब दें। गृहमंत्री ने कहा कि आज जिस शांति स्थली धरा पर आप भाषण दे रही हैं, वहां आपके कुशासन में यहां गड़रिया गैंग और अनके डकैत गैंक का आतंक था। भाजपा सरकार के सुशासन ने ही यहां कानून का राज कायम किया है। आज प्रदेश बदहाली नहीं खुशहाली की ओर बढ़ रहा है।

परिवारवाद तक सिमटी कांग्रेस ने जनजातीय नायकों को क्यों नहीं दिया सम्मान?
मध्य प्रदेश शासन के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जनजातीय समाज को ठगने का काम किया है। हमने मध्य प्रदेश के जनजातीय वर्ग को पेसा कानून देकर 20 जिलों के जनजातीय भाई-बहनों को जल, जंगल, जमीन और सांस्कृतिक संवर्धन के अधिकार देकर उनको सशक्त किया है। जनजातीय समाज के हक के काम आपकी सरकारों ने कभी क्यों नहीं किए? हमें जनजातीय नायकों को उचित सम्मान देने का गौरव मिला। रानी दुर्गावती, रानी कमलापति, टंट्या मामा, भगवान बिरसा मुंडा, शंकर शाह, रघुनाथ शाह सहित असंख्य जनजातीय वीरों को मध्य प्रदेश में वह सम्मान मिला है, जिसके वह असली हकदार थे। आपकी कांग्रेस जो सिर्फ एक परिवार की गाथा को देश की गाथा मानती है, आपने इन असंख्य असल नायकों को सम्मान देने का काम क्यों नहीं किया? गृहमंत्री ने कहा कि 1993 में ओबीसी समाज से आने वाले श्री सुभाष यादव जी को भी आपके प्रिय दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया। ऐसे में आपकी पार्टी खुद को कैसे कमजोर और पिछड़ों का नेतृत्व करने का दावा करती है? जबकि आपकी पार्टी ने हमेशा आदिवासियों, महिलाओं और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को शोषित करने का काम किया है।

भाजपा सरकार ने प्रदेश को बनाया शांति का टापू
गृहमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश को भाजपा सरकार ने शांति का टापू बनाने का काम किया है। यहां से डकैतों और सिमी का नेटवर्क शिवराज जी के शासनकाल में समाप्त हुआ है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की जीरो टॉलरेंस की नीति का ही असर है कि उनके बुलडोजर से अपराधी थर-थर कांपते हैं। आपके राजस्थान में आए दिन जनजातीय-दलित भाई-बहनों के साथ अभद्रता, यौन शोषण और हत्याओं के मामले सामने आते हैं, उन पर कठोर कार्रवाईयां आप क्यों नहीं करते? उन्हांने कहा कि मध्य प्रदेश में सीखो कमाओ योजना, मुख्यमंत्री इंटर्नशिप एवं सरकारी एक लाख रोजगार और रोजगार मेले व खुदे के रोजगार के लिए प्रोत्साहन दिया जाता है। प्रियंका जी आपके कांग्रेस सरकार वाले राज्य राजस्थान में चार साल में 14 पेपर लीक हुए हैं, बच्चों के सपने एवं उम्मीदों की हत्या करने वाली आपकी सरकारों पर आप एक भी शब्द क्यों नहीं कहती हैं?

 

21 July, 2023

जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी ‘ट्विटर बबुआ’ को बताया, उन्होंने कहा- उनसे केवल नकारात्मक सोच की अपेक्षा
प्रदेश में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, लेकिन तेजस्वी यादव को कोई जानकारी ही नहीं है।
झूठ की दुकान है कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी 70 सालों तक अड़ंगे लगाए, गरीबी दूर नहीं कर पाए, अब जनता से झूठ बोल रहे हैं; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया
शिवराज सिंह चौहान ने आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ से पहले चिंतामन गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की।
मैं सौभाग्यशाली भाई हूं बहनें पसीने की कमाई मुझे चुनाव लड़ने दे रही हैं अंतिम सांस तक जनता की सेवा करूंगा ; शिवराज
भोपाल में 8 वर्षीय बच्ची के साथ हुआ अमानवीय कृत्य मप्र को शर्मसार करने वाली घटना-मुकेश नायक
दोषी को कठोर दंड दिया जाए, और किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशान ना किया जाए।
टीवी सीरियल अनुपमा’ की मशूहर अभिनेत्री रुपाली गांगुली BJP में शामिल ।
PM मोदी के बताए रास्ते पर चलकर देश की सेवा करूंगी