Hindi News Portal
भोपाल

कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते धात्री (टिबलिसी) ने दम तोड़ा , अब तक 9 की मौत

भोपाल ,02 अगस्त ; मध्यप्रदेश के श्योपुर जिला स्थित कूनो नेशनल पार्क में चीतों को रखने के तमाम प्रयासों को लगातार झटका लग रहा है। एक और मादा चीता की मौत हो गई। अब तक यहां कुल नौ चीतों की मौत हो चुकी है।
वन विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मादा चीता धात्री (टिबलिसी) की मौत हुई है। मौत आखिर कैसे हुई है इसका पता लगाया जा रहा है। वास्तविक कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।
वन विभाग की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति में कहा गया है कि कूनो नेशनल पार्क में बाड़े में रखे गए समस्त 14 चीतों में सभी स्वस्थ हैं और उनका लगातार स्वास्थ्य परीक्षण वन्य प्राणी चिकित्सक और नामीबिया के विशेषज्ञों द्वारा किया जा रहा है।
बाहर विचरण कर रही दो मादा चीतों की नामीबिया विशेषज्ञ और कूनो वन्य प्राणी प्रबंधन एवं टीम लगातार निगरानी कर रही है। उनके स्वास्थ्य परीक्षण हेतु बोमा में लाए जाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इन दोनों में से एक मादा चीता धात्री आज सुबह मृत पाई गई, मृत्यु के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम हो रही है। वहीं बताया गया है कि एक मादा चीता अब भी वन प्रबंधन की पहुंच से बाहर है और उसे भी बाड़े में वापस लाने के प्रयास चल रहे हैं।
बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से दो चरणों में कुल 20 चीतों को लाया गया था, वही एक मादा चीता ने चार शावकों को जन्म दिया था। इस तरह कुल चीतों की संख्या 24 हो गई। मगर इनमें से नौ चीतों की अब तक मौत हो चुकी है। इनमें तीन शावक भी शामिल हैं। इस तरह अब नेशनल पार्क में एक शावक सहित कुल 15 चीते ही बचे हैं।
00

02 August, 2023

बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से की दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह शिकायत की
सामूहिक विवाह सम्मेलन का खर्च दिग्विजय के चुनावी खाते में जोड़ा जाए, आयोग से मांग की
कांग्रेस को बड़ा झटका, दिग्विजय सिंह के करीबी BJP में शामिल हुए
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया
कांग्रेस पार्टी की इमारत कुछ बुजुर्ग और जर्जर नेताओं के सहारे खड़ी है।; डॉ.नरोत्तम मिश्रा
कांग्रेस के नेताओं का विश्वास कांग्रेस पर नहीं रहा है
पीएम मोदी दो दिवसी प्रदेश मै प्रवास पर 24 को भोपाल में
प्रवास को लेकर भाजपा प्रदेश मुख्यालय में तैयारी
राहुल गांधी की तबीयत बिगड़ी, अंतिम समय पर सतना दौरा रद्द किया
जल्दी ही राहुल गांधी जनता से रूबरू होंगे