Hindi News Portal
राजनीति

कांग्रेस की खराब नीतियों के चलते मणिपुर की हालत हुई खराब : रिजिजू

नई दिल्ली ,08 अगस्त : केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरण रिजिजू ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की वर्षों तक सत्ता में रहकर की गई लापरवाही और खराब नीतियों के चलते मणिपुर का आज यह हाल हुआ है।
रिजिजू ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान कहा कि मणिपुर में जो संघर्ष हो रहा है उसकी चिंगारी वर्तमान की नहीं है बल्कि वर्षों तक राज्य को उसके हाल पर छोड़ दिया गया, यह उसी का नतीजा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद कोई आतंकवादी गुट मणिपुर में नहीं खड़ा हुआ है। उन्होंने विपक्ष पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि श्री मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पूर्वोत्तर में आठ हज़ार से अधिक उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि आपकी खराब नीतियों के चलते मणिपुर का आज यह हाल हुआ है। आपने उन्हें उनके भाग्य पर छोड़ दिया।
उन्होंने कहा कि जब अविश्वास प्रस्ताव लाया जाता है तो कोई कारण होता है। अक्सर यह तब लाया जाता है जब देश में राजनीतिक हालत अस्थिर हो। सरकार कमजोर स्थिति में हो या नेतृत्व कमजोर हो, उस समय यह अविश्वास प्रस्ताव लाया जाता है। लेकिन कांग्रेस यह बिल्कुल गलत समय पर लाई है। सरकार मजबूत स्थिति में है, पूरी दुनिया में भारत की तारीफ हो रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अन्य दल अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए अफ़सोस करेंगे। ऐसे समय में प्रस्ताव लाया गया जब प्रधानमंत्री का क़द दुनिया के सामने बढ़ रहा है और बड़े बड़े देश के लोग भारत में आकर काम करना चाहते हैं। देश के कोने कोने और विदेशों में रहने वाले भारतीय भी मानते हैं कि श्री मोदी के नेतृत्व में 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बनेगा।
उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेज गति से बढऩे वाले अर्थ व्यवस्था है। उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसे में भले ही मोदी को पसंद नहीं करते हों लेकिन देश की तरक्की में तो साथ देना चाहिए। भारत का विरोध करेंगे और इंडिया नाम रखने से कुछ हासिल नहीं होने वाला है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह श्री मोदी के साथ संसद में पहले कार्यकाल से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा यह प्रधानमंत्री मोदी ही थे जिन्होंने आते ही हमें स्पष्ट कहा था कि हमें नॉर्थ ईस्ट के विकास को रफ्तार देनी है। सरकार के मंत्रियों का एक दल हर 15 दिनों में राज्य का दौरा करते हैं। हम भाजपा के लोग दिल्ली से बैठकर पूर्वोत्तर राज्यों की हालत पर बयानबाजी नहीं करते। उन्होंने कहा कि मोदी ने सरकार में आने के बाद सबका विश्वास जीता है। वर्ष 2014 से पहले पूर्वोत्तर के कई लोगों को दिल्ली और देश के अन्य प्रमुख शहरों में नस्लीय भेदभाव और अत्याचार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद हालात बदले और आजादी के बाद पहली बार गुवाहाटी में डीजीपी कॉन्फ्रेंस हुई। इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया कि पुलिस पूर्वोत्तर के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।
रिजिज़ू ने कहा कि आज विपक्षी दल के नेता आरोप लगाते हैं कि भारत में चीन घुस गया, चीनी लोगों ने घर बसा लिया, लेकिन स्थिति ऐसी नहीं है। आप लोग यहां बैठकर लोगों को गुमराह करते हैं।

08 August, 2023

जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी ‘ट्विटर बबुआ’ को बताया, उन्होंने कहा- उनसे केवल नकारात्मक सोच की अपेक्षा
प्रदेश में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, लेकिन तेजस्वी यादव को कोई जानकारी ही नहीं है।
झूठ की दुकान है कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी 70 सालों तक अड़ंगे लगाए, गरीबी दूर नहीं कर पाए, अब जनता से झूठ बोल रहे हैं; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया
शिवराज सिंह चौहान ने आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ से पहले चिंतामन गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की।
मैं सौभाग्यशाली भाई हूं बहनें पसीने की कमाई मुझे चुनाव लड़ने दे रही हैं अंतिम सांस तक जनता की सेवा करूंगा ; शिवराज
भोपाल में 8 वर्षीय बच्ची के साथ हुआ अमानवीय कृत्य मप्र को शर्मसार करने वाली घटना-मुकेश नायक
दोषी को कठोर दंड दिया जाए, और किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशान ना किया जाए।
टीवी सीरियल अनुपमा’ की मशूहर अभिनेत्री रुपाली गांगुली BJP में शामिल ।
PM मोदी के बताए रास्ते पर चलकर देश की सेवा करूंगी