Hindi News Portal
राजनीति

बीजेपी की 39 प्रत्याशीयो की पहली सुची जारी भोपाल उत्तर से आलोक शर्मा,मध्य से ध्रुव नारायण भाजपा उम्मीदवार

भोपाल 17 अगस्त ;भाजपा ने आगामी विधान सभा चुनाव के लिए कमर कस ली है। पार्टी ने सुनियोजित रणनीति के तहत 39 उम्मीदवार की पहली सूची गुरुवार को घोषित कर दी। इसमें भोपाल जिले की दो सीटों को शामिल किया गया। भोपाल मध्यसे पूर्व विधायाक ध्रुवनारायण सिंह और भोपाल उत्तर से पूर्व महापौर आलोक शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है।भोपाल की जिन दो सीटों पर भाजपा ने प्रत्याशियों का ऐलान किया है। वहां पर अभी कांग्रेस के विधायक हैं। भोपाल मध्य से आरिफ मसूद और भोपाल उत्तर से आरिफ अकील मौजूद विधायक हैं।
ध्रुवनारायण सिंह 2003 से 2007 तक भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष, पूर्व पार्षद, मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के ध्यक्ष रह चुके हैं। ध्रुव पहली बार 2008 में भोपाल मध्य विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे। उन्होंने कांग्रेस के नासिर इस्लाम को पराजित किया था। 2013 में विवादों में घिरने के कारण पार्टी ने उनका टिकट काटकर सुरेंद्रनाथ सिंह को मैदान में उतारा था। उन्होंने आरिफ मसूद को पराजित किया था। 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने आरिफ मसूद पर फिर भरोसा जताया। वहीं, भाजपा ने सुरेंद्रनाथ सिंह को ही फिर से मैदान में उतारा। मसूद ने पिछली हार का बदला लेते हुए सिंह को हारकर पहली बार विधानसभा पहुंचे थे। ध्रवनारायण सिंह काफी समय से क्षेत्र में सक्रिय हैं और उन्हें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का समर्थन प्राप्त है।
भोपाल उत्तर को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरिफ अकील का गढ़ माना जाता है। भाजपा ने यहां पर पूर्व महापौर आलोक शर्मा पर विश्वास जताते हुए उन्हें फिर मैदान में उतारा है। इससे पहले भी आलोक शर्मा का आरिफ अकील से सामना हो चुका है और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। शर्मा ने भोपाल का महापौर रहते हुए अपनी अलग पहचान बनाई है और पार्टी में भी विभिन्न जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भरोसेमंद माना जाता है। वर्तमान विधायक आरिफ अकील का इन दिनों स्वास्थ्य अच्छा नहीं है। इस कारण कांग्रेस यहां से कोई नए चेहरे को उतारने का मन बना रही है।

18 August, 2023

जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी ‘ट्विटर बबुआ’ को बताया, उन्होंने कहा- उनसे केवल नकारात्मक सोच की अपेक्षा
प्रदेश में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, लेकिन तेजस्वी यादव को कोई जानकारी ही नहीं है।
झूठ की दुकान है कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी 70 सालों तक अड़ंगे लगाए, गरीबी दूर नहीं कर पाए, अब जनता से झूठ बोल रहे हैं; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया
शिवराज सिंह चौहान ने आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ से पहले चिंतामन गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की।
मैं सौभाग्यशाली भाई हूं बहनें पसीने की कमाई मुझे चुनाव लड़ने दे रही हैं अंतिम सांस तक जनता की सेवा करूंगा ; शिवराज
भोपाल में 8 वर्षीय बच्ची के साथ हुआ अमानवीय कृत्य मप्र को शर्मसार करने वाली घटना-मुकेश नायक
दोषी को कठोर दंड दिया जाए, और किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशान ना किया जाए।
टीवी सीरियल अनुपमा’ की मशूहर अभिनेत्री रुपाली गांगुली BJP में शामिल ।
PM मोदी के बताए रास्ते पर चलकर देश की सेवा करूंगी