Hindi News Portal
धर्म

वार के हिसाब से पूजा का फल बदलता है : वसंत विजय महाराज

नई दिल्ली , 20 अगस्त राष्ट्रीय संत परम पूज्य गुरुदेव श्री वसंत विजय विजय महाराज ने भक्तों को जागरूक करते हुए कहा कि तांत्रिकों ज्योतिषों के चक्कर में ना पड़ो। उनके पास जाकर समस्या का समाधान तो दूर आपकी परेशानियां ही बढ़ेंगी। सिर्फ भगवान के चरण में ही आपकी सभी परेशानियों का समाधान है।
संत महाराज मार्कंडेय हाल छत्तरपुर में आयोजित 55 दिवसीय शिव महापुराण, यज्ञ, अखंड रुद्राभिषेक महाउत्सव आज यहां कथा के आठवें दिन में भक्तों को प्रवचन दे रहे थे ।शुक्रवार की महिमा का वर्णन करते हुए संत ने कहा कि जीवन में बल चाहिए तो शुक्र मजबूत होना जरूरी है । जब शुक्र अपनी जन्म दशा में आते हैं तो निश्चित ही धन की बरसात होती है। शुक्रदेव पुत्र, सुख, धन तीनों संपत्ति देने में ताकतवर हैं शुक्र।
वार के हिसाब से पूजा का फल बदलता है। गुरुदेव ने कहा कि शुक्रवार के दिन सूर्योदय के 10 मिनट के अंदर एक किलो साबुत नमक 16 शुक्रवार को खरीदें । शिवपुराण कहता है जो शुक्रवार को नमक घर लाते हैं तो नमक के साथ लक्ष्मी उनके घर प्रवेश करती है । समुद्र मंथन के समय लक्ष्मी समुद्र से प्रकट हुई थी । कुलदेवी और ईष्ट की महिमा का वर्णन करते हुए गुरुदेव ने भक्तों को कहा कि आपको जो कुलदेवी दे सकती है उतना संसार में कोई भी नहीं दे सकता है।
घर में कुलदेवी और अपने ईष्ट की पूजा के बाद ही सभी देवताओं की पूजा करनी चाहिए। अगर समय मिले तो बाहर मंदिर में जाना । गुरुदेव ने कहा कि शनिवार के दिन कुलदेवी की पूजा करोगे तो डर खत्म होगा संकट मिटेगा।
रविवार को पूजा करोगे तो आरोग्य बढ़ेगा ।
कुलदेवी की सोमवार की पूजा घर में शांति प्रदान करने वाली होती है।
मंगलवार को कुलदेवी की पूजा लाल फूल, फल से करोगे तो उधारी से मुक्ति मिल मिलेगी।
बुधवार को हरे मरुआ के पत्ते से,
गुरुवार को पीले फूलों से पूजा करें।
शुक्रवार को मोगरा के फूलों से पूजा,धूप दीप करें । शुक्रवार की पूजा का अतिविशेष फल है इस दिन पूजा से धन सुख समद्धि में बढ़ोतरी होती है। उन्होंने कहा कि किस जगह शक्ति लगानी चाहिएं इसका ज्ञान होना चाहिए । अगर शक्ति भगवान की भक्ति में लगा ली तो वह शक्ति सिद्धि बन जाती है । जहां शक्ति नहीं लगानी चाहिए वहां शक्ति लगाया तो वह शक्ति व्यर्थ हो जाती है।
कोई भी आपका अपना आपसे दूर हो सकता है रंग बदल सकता है परंतु जिस ईश्वर ने तुझे बनाया है वो ईश्वर ही अपना है जो कभी नहीं बदलता है । भगवान भक्ति करने वालों को शक्ति देते हैं । शक्ति के भूखे हो तो भक्ति करना सीखो । उन्होंने कहा कि कई लोग कहते हैं कि कथा में जाकर क्या मिलेगा जाकर देखते हैं । जैसे बगीचे में जाकर खुशबू, पलंग पर नींद, होटल में खाना मिलता है उसी तरह कथा में आकर पुण्य ही मिलेगा।
पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण
कथा से पूर्व भक्तों ने लाखों पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण किया। फिर पंडितों के साथ भक्तों ने पार्थिव शिवलिंगों की पूजा आराधना की।

20 August, 2023

मध्य प्रदेश मै जमीन की खुदाई में 1 हजार साल पुरानी विष्णु भगवान की 9 मूर्तियां मिली
गांव में कुछ दिनों से निर्माण कार्य चल रहा था।
चारधाम यात्रा के लिए एक हफ्ते में 12.48 लाख श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराकर रिकार्ड बनाया
पिछले साल एक सप्ताह में लगभग चार लाख यात्रियों ने पंजीकरण कराया था
अयोध्या मै रामलला का सूर्य तिलक हुआ, मस्तक पर सूरज की रोशनी चमकती रही आस्था का जनसैलाब उमडा ;
मंदिर परिसर श्रीराम के नारे के उद्घोष से गूंज उठा
अयोध्या धाम में रामनवमी पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध
रामनवमी मेला का 9 अप्रैल से शुभारंभ हो चुका है, 17 अप्रैल रामनवमी तक रहने वाला है।
52 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी
15 अप्रैल से देशभर में अधिकृत बैंक शाखाओं में एडवांस बुकिंग प्रक्रिया शुरू होगी.