Hindi News Portal
राजनीति

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी का राहुल गांधी पर तंज, 53 साल की उम्र में शादी नहीं होती है

नई दिल्ली ,03 सितंबर ; लखीमपुर खीरी से सांसद और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने राहुल गांधी की शादी को लेकर तंज कसते हुए कहा कि 53 साल की उम्र में कहीं शादी होती है? केंद्रीय मंत्री यहीं पर नहीं रुके। केंद्रीय मंत्री ने कहा, कुछ बुड्ढे बड़े शौकीन होते हैं, शादी कर लें तो मोहल्ले वाले क्या कहेंगे। केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के इस टिप्पणी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो लखीमपुर खीरी जिले के निघासन का बताया जा रहा है।
दरअसल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी अपने गृह क्षेत्र निघासन के गांव लुधौरी में जनता को संबोधित करने पहुंचे थे। केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान इंडिया गठबंधन पर भी निशाना साधा। अजय मिश्र टेनी ने राहुल गांधी के साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा, विपक्षी गठबंधन के सभी नेता चाहते हैं कि किसी तरह मोदी को हटा दो। बिहार, कनार्टक और मुंबई में हुई इंडिया गठबंधन की मीटिंग पर तंज कसते हुए टेनी ने कहा, बैठक में ये लोग बात करते हैं कि 53 साल के राहुल गांधी की शादी हो जाए।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, जो खुद सजायाफ्ता हो और बीमारी का बहाना करके जेल से बाहर आया हो वो आदमी कह रहा है कि हम मोदी को हराएंगे। पूरा परिवार जांच के दायरे में हैं। उन्होंने कहा, एक समय था जब ये लोग सत्ता में थे, जो चाहते थे करते थे। राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर हमलावर हुए मंत्री टेनी ने कहा, ये लोग ग्राम प्रधान का चुनाव तक नहीं जीत सकते। इनको सियासत विरासत में मिली है। परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण से ही इनकी राजनीति चलती है, इसलिए ये सभी इक्कठा हुए हैं।

03 September, 2023

जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी ‘ट्विटर बबुआ’ को बताया, उन्होंने कहा- उनसे केवल नकारात्मक सोच की अपेक्षा
प्रदेश में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, लेकिन तेजस्वी यादव को कोई जानकारी ही नहीं है।
झूठ की दुकान है कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी 70 सालों तक अड़ंगे लगाए, गरीबी दूर नहीं कर पाए, अब जनता से झूठ बोल रहे हैं; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया
शिवराज सिंह चौहान ने आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ से पहले चिंतामन गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की।
मैं सौभाग्यशाली भाई हूं बहनें पसीने की कमाई मुझे चुनाव लड़ने दे रही हैं अंतिम सांस तक जनता की सेवा करूंगा ; शिवराज
भोपाल में 8 वर्षीय बच्ची के साथ हुआ अमानवीय कृत्य मप्र को शर्मसार करने वाली घटना-मुकेश नायक
दोषी को कठोर दंड दिया जाए, और किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशान ना किया जाए।
टीवी सीरियल अनुपमा’ की मशूहर अभिनेत्री रुपाली गांगुली BJP में शामिल ।
PM मोदी के बताए रास्ते पर चलकर देश की सेवा करूंगी