Hindi News Portal
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा: एक ही परिवार के चार लोगो की शिवनाथ में डूबेने से मोत

दुर्ग , 06 सितंबर ; छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के शिवनाथ नदी के पुराने पुल में हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। इस पुल से गुजरते हुए पिक अप सवार चार लोग नदी में डूब कर काल के गाल समा गए। मरने वाले एक ही परिवार के थे। डूबने वालो में ललित साहू के परिवार में पत्नी सहित दो बच्चे शामिल हैं। शिवनाथ नदी का पुराना पुल खतरनाक हो गया है। पिछले साल भी एक व्यक्ति कार समेत छोटे पुल से नदी में डूब गया था। पुराने पुल से नदी का पानी स्पष्ट दिखता है। लिहाजा लोग नदी का पानी देखने के लिए अक्सर छोटे पुल से गुजर जाते है और अपने प्राणों को संकट में डाल देते है। इस ओर प्रशासन का गंभीरता से ध्यान देना जरूरी है। घटना रात एक बजे हुई। चार पहिया वाहन पुराने पुल से गुजर रहा था।
वाहन नदी में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। आज सुबह 11 बजे एसडीआरएफ की टीम ने वाहन को निकाला। हादसा देखकर लोग सिहर गए। जानकारी के अनुसार वाहन में सवार चारों लोग बोरसी दुर्ग के निवासी हैं।मंगलवार देर रात राजनांदगांव रोड पर स्थित एक ढाबे से खाना खाकर लौट रहे थे। एक ही परिवार के चार लोग वाहन में पुराने पुल से गुजर रहे थे। इसी दौरान बैलेंस बिगडऩे से वैन नदी में जा गिरी। पानी में डूबने से चारों की मौत हो गई। अंजोरा से दुर्ग लौट रही बोलेरो पिकअप वैन में चार लोग सवार बताए जा रहे हैं, जिसमें एक पुरुष, एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा है। जानकारी के अनुसार मृतक का नाम ललित साहू बताया जा रहा है। परिवार के लोग राजनांदगांव से दुर्ग जिले की ओर आ रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक अरुण वोरा नदी पहुंच गए।

06 September, 2023

अमित शाह ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोला भगवान के नाम पर घोटाला किया,
कोयला घोटाला, अन्न घोटाला, रेत घोटाला समेत तमाम घोटाला करते है ।
पूर्व CM भूपेश बघेल की चुनाव से पहले मुश्किलें बढ़ी, महादेव ऐप मामले में FIR दर्ज
ईडी के अनुसार, अनुमानित आय करीब 6,000 करोड़ रुपये है
जांजगीर में विजय संकल्प रैली मै शाह ने कहा भाजपा का वादा पत्थर की लकीर
वर्ष 2014 में छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सीटें भाजपा को दी थीं।
(रायपुर) बस्तर से सरगुजा तक हर घर जल का लक्ष्य हो रहा पूरा
हर घर नल से जल के लिए छत्तीसगढ़ के बजट में 4 हजार 5 सौ करोड़ रूपए का प्रावधान
बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर की महादेव ऐप पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
''इसे रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए,