Hindi News Portal
भोपाल

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा को लेकर भोपालवासियों में बेहद उत्साह- मंत्री श्री सारंग

भोपाल,09 सितंबर ; चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने शनिवार को बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्री हनुमंत कथा के आमंत्रण पत्र घर-घर वितरित किये। उन्होंने नरेला विधानसभा के वार्ड 58 में घर-घर पहुंचकर आमंत्रण पत्र वितरित कर सभी रहवासियों को कथा में सादर आमंत्रित किया। मंत्री श्री सारंग ने बताया कि सनातन धर्म का परचम विश्व में फहराने वाले श्री बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा को लेकर भोपालवासियों में बेहद उत्साह है। उन्होंने कहा कि विश्व प्रसिद्ध कथा वाचक बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 15 से 17 सितंबर तक सायं 4 बजे से भोपाल के पीपुल्स मॉल के पीछे स्थित कथा स्थल पर भक्तों को श्री हनुमंत कथा सुनायेंगे। इससे पहले 14 सितंबर को 3 बजे अन्ना नगर से स्वामी विवेकानंद पार्क अशोका गार्डन तक शोभायात्रा निकाली जायेगी। वहीं 16 सितंबर को कथा स्थल पर सुबह 11 बजे से दिव्य दरबार लगाया जायेगा।*नरेला विधानसभा में एकसाथ 65 हजार घरों में शुरू हुआ आमंत्रण पत्र वितरण*मंत्री श्री सारंग ने बताया कि नरेला विधानसभा में प्रत्येक आयोजन एकसाथ मिलकर एक परिवार के रूप में मनाया जाता है। पं श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्री हनुमंत कथा नरेला परिवार का धार्मिक समागम है। लगभग 65 हजार से अधिक घरों में एक साथ आमंत्रण पत्र वितरण का कार्य शुरू हो गया है। नरेला परिवार के अधिक से अधिक श्रद्धालु कथा का श्रवण कर सके इसके लिये संपूर्ण क्षेत्र के सभी 17 वार्डों में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता घर-घर दस्तक देकर कथा के आमंत्रण पत्र वितरित कर रहे हैं। नरेला रक्षाबंधन उत्सव: 8वें दिन भी हजारों की संख्या में बहनों ने बांधी चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सारंग को राखी विश्व रिकॉर्ड में दर्ज नरेला रक्षाबंधन उत्सव के 8वें दिन नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 58 सर्जना पार्क पर आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग को हजारों की संख्या में रक्षासूत्र बांधे। कार्यक्रम के दौरान माताओं-बहनों ने भैया विश्वास की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर उन्हें स्नेह व आशीर्वाद भी दिया। मंत्री सारंग ने कहा कि पिछले 14 वर्षों से बहनें रक्षासूत्र बांध रही हैं। उनके इस स्नेह और आशीर्वाद की डोर ने नरेला विधानसभा को नरेला परिवार के सूत्र में पीरो दिया है। यह विश्वास का बंधन जीवनपर्यंत बना रहेगा। भारी बारिश के बावजूद बहनों का उत्साह कम नहीं हुआ और हजारों की संख्या में उपस्थित होकर अपने भैया विश्वास को राखी बांधी7, 10 सितंबर को होगा समापन 10 सिंतबर, रविवार को नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड 38 एकतापुरी दशहरा मैदान में नरेला रक्षाबंधन उत्सव का समापन होगा। उल्लेखनीय है कि इसबार पिछले वर्ष की तुलना में रिकॉर्ड 1 लाख 20 हजार से अधिक बहनों ने मंत्री श्री सारंग को रक्षासूत्र बांधे हैं। इससे माना जा रहा है कि इस वर्ष पिछले वर्ष का रिकॉर्ड टूटने के साथ ही नरेला रक्षाबंधन उत्सव एक नया कीर्तिमान रचेगा।

 

10 September, 2023

बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से की दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह शिकायत की
सामूहिक विवाह सम्मेलन का खर्च दिग्विजय के चुनावी खाते में जोड़ा जाए, आयोग से मांग की
कांग्रेस को बड़ा झटका, दिग्विजय सिंह के करीबी BJP में शामिल हुए
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया
कांग्रेस पार्टी की इमारत कुछ बुजुर्ग और जर्जर नेताओं के सहारे खड़ी है।; डॉ.नरोत्तम मिश्रा
कांग्रेस के नेताओं का विश्वास कांग्रेस पर नहीं रहा है
पीएम मोदी दो दिवसी प्रदेश मै प्रवास पर 24 को भोपाल में
प्रवास को लेकर भाजपा प्रदेश मुख्यालय में तैयारी
राहुल गांधी की तबीयत बिगड़ी, अंतिम समय पर सतना दौरा रद्द किया
जल्दी ही राहुल गांधी जनता से रूबरू होंगे