Hindi News Portal
देश

जी-20 शिखर सम्मेलन की मेज़बानी के बाद भारत दुनिया के शीर्ष देशों में शामिल : रणइंदर सिंह

चंडीगढ़ ,11 सितंबर : भारत की ओर से आयोजित किए गए दो दिवसीय जी-20 शिखर संमेलन के सफलतापूर्वक समाप्त हो जाने के बाद आज देश का नाम दुनिया के शीर्ष देशों में शामिल हो गया है, जो सभी भारतीयों के लिए बहुत ही सम्मान की बात है। उपरोक्त शब्दों का प्रगटावा भाजपा के सीनियर नेता युवराज रणइंदर सिंह ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए किया। देश की राजधानी नयीं दिल्ली में चले इस 2 दिवसीय संमेलन की समाप्ति के पश्चात उन्होंने कहा की प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी जी के योग्य नेत्रत्व, दूर अंदेशी सोच, और व्यापक कूटनीती की बदौलत ही यह सब संभव हुआ की आज भारत का नाम दुनिया के चोटी के मुल्कों की कतार में लिया जाने लगा है।
इस मौके उन्होंने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के विदेशी दौरों पर सवाल उठाने वाले सभी विरोधी पक्षों को आढ़े हाथों लेते हुए जवाब दिया कि यह उन्ही विदेशी दौरों का ही कमाल है की आज विश्व ताकतें कहलाने वाले अमेरिका, आस्ट्रेलिया, कैनेडा एवं यूरपियन यूनियन के मुल्क भी भारत आकर यहाँ की ताकत का लोहा मानने लगे हैं व भविष्य में हमारे साथ काम करने को लेकर उत्सुक भी हैं।
उन्होंने आगे कहा इतिहास में यह पहली बार यह हुआ है की G-20 शिखर संमेलन की मेज़बानी करने का अवसर भारत के हिस्से में आया हो, जो की पूरे देश वासियों के लिए गर्व की बात है। सिर्फ इतना ही नहीं, इसके अलावा अफ्रीकी यूनियन को भी G-20 ग्रुप का स्थायी सदस्य बनाने में भारत की ओर से निभाई गई भूमिका काबिल-ए-तारीफ़ है, जिसकी जितनी भी तारीफ़ की जाए उतनी ही कम है। उन्होंने कहा की यकीनन ऐसी कार्यवाहियों से अन्तराष्ट्रिय अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत का कद और भी ऊंचा हुआ है, जो भारत को विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर करता है।
उन्होंने कहा की आज अगर दुनिया के नक्शे पर अखंड भारत का नाम सुनहरी अक्षरों में उभर कर सामने आया है तों यह सब नरेंद्र मोदी जी जैसे कुशल व ताकतवर नेता की बदौलत ही संभव हो सका है।
इसके साथ ही 2024 की लोकसभा चुनावों पर अपनी प्रतिक्रीया देते हुए उन्होंने कहा की भाजपा के खिलाफ़ एकजुट हुए सभी सियासी दलों के नेतायों की अपनी-अपनी राजनैतिक अकाक्षाएँ जुड़ी हुई हैं, जिनकी पूर्ति के लिए यह सब मजबूरी में इक्क्ठा  हुए हैं अथवा देश के हितों के साथ इनका कोई संबंध नहीं है। अंत में उन्होंने कहा कि यह सब मिलकर भी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के कद का मुकाबला करने के योग्य नहीं हैं, जिस वजह से यह 'इंडिया गठजोड़ भाजपा के लिए कोई चुनौती ही नहीं है।

11 September, 2023

चुनाव की बीच अमित शाह का बड़ा ऐलान अंतिम चरण से पहले CAA के तहत जारी होगी पहली नागरिकता
शरणार्थियों को भारत की नागरिकता पाने के लिए आवेदन करना होगा
झारखंड को भ्रष्टाचार और जंगल राज की आग में झोंकने वालों को सजा देने के लिए जनता हमें आशीर्वाद दे - पीएम मोदी
भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा और अर्जुन मुंडा की जीत के लिए वोट मांगे।
रायबरेली मै राहुल गांधी ने सोनिया और प्रियंका गांधी के साथ अपना नामांकन दाखिल किया
राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रॉबर्ट वाड्रा और बडी संख्या मै समर्थक भी मौजूद रहे
आम तौर पर गैर-जमानती वारंट जारी नहीं किये जा सकते : सुप्रीम कोर्ट
किसी व्यक्ति की स्वतंत्रता को तब तक प्रतिबंधित नहीं किया जाना चाहिए
चुनाव ड्यूटी से गैरहाजिर रहने वाले चुनाव स्टाफ पर एफआईआर दर्ज होगी - जिला चुनाव अधिकारी
धारा 134 अधीन एफआईआर और विभागीय कार्रवाई को लेकर फटकार लगाई