Hindi News Portal
राजनीति

आपके द्वारा भाजपा के हाथ मजबूत करने से सरकार कर सकी प्रदेश का चहुंमुखी विकास

दतिया, 11 सित्ंबर : वोट की ताकत की वजह से भारतीय जनता पार्टी की सरकार अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण, कश्मीर से धारा 370 हटाने, उज्जैन में महाकाल लोक का निर्माण, देश की गरीब बहनों को उज्ज्वला का कनेक्शन, घर-घर शौचालय, पीएम आवास, लाड़ली बहनों को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर सकी है। विकास की अविरलधारा इस तरह बहती रहे, इसके लिए फिर से आपको भाजपा के हाथ मजबूत करना है। इसलिए किसी के बहकावे में न आते हुए मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएं, जिससे मध्यप्रदेश को विकसित प्रदेश बनाने का सपना साकार किया जा सके। यह बात केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र खटीक, पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री प्रभात झा, मध्य प्रदेश शासन के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा एवं सांसद संध्या राय ने सोमवार को ग्वालियर-चंबल संभाग की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान दतिया-इंदरगढ़ में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही। इससे पूर्व आज सुबह दतिया जिले के भांडेर से यात्रा का शुभारंभ हुआ। यात्रा का जगह-जगह भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत स्थानीय लोगों ने किया।
दतिया में जनसभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र खटीक ने कहा कि आप सभी का आशीर्वाद लेने हम आए हैं। पिछले वर्षों में जो भी काम भाजपा द्वारा किए गए हैं, उनके बारे में आप सभी भलीभांति जानते हैं। 2023-24 में भाजपा जब फिर से सत्ता में आएगी तो शेष रह गए कार्यों को पूरी प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा। उन्हांने कहा कि पिछले दिनों मेरा बिहार जाना हुआ तो वहां की बहनों ने कहा कि मंत्री जी हमें भी मध्य प्रदेश सरकार की तरह लाडली बहन का लाभ क्यों नहीं मिल पा रहा है तो मैंने कहा कि बिहार में यदि हमारी सरकार आई तो मध्य प्रदेश की तरह यहां की बहनों को भी योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके माध्यम से मैं यह बताना चाहता हूं कि लाडली बहना योजना की प्रशंसा पूरे देश में हो रही है। उन्होंने कहा कि आपके वोट की ही ताकत है, जो आज हम अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण कर पाए हैं, कश्मीर से धारा 370 और 35-ए से हटा पाए हैं। उज्जैन में महाकाल लोक का निर्माण कर पाए हैं। देश की गरीब बहनों को उज्ज्वला का कनेक्शन दे पाए हैं, घर-घर शौचालय बनवा पाए हैं। करोड़ों लोगों के लिए पीएम आवास, गरीब भाई बहनों को निःशुल्क इलाज के लिए आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना, बेटियों-बहनों को सशक्त बनाने के लिए लाड़ली लक्ष्मी लाडली बहना जैसी बीसियों योजनाएं चला पा रहे हैं, जिनकी बदौलत देश और प्रदेश में चहुंमुखी हो रहा है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री प्रभात झा ने कहा कि डॉ. नरोत्तम मिश्रा जिस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, उस क्षेत्र में भाजपा के शासनकाल में विकास की नई इबारत लिखी गई है। डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में विकास की जो गंगा बहाई है, उसे लोग हमेशा याद रखेंगे। विकास की यह गंगा यूं ही बहती रहे इसके लिए आप सबका समर्थन भाजपा के लिए जरूरी है। प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने न केवल सिर्फ एक कुशल प्रशासक का फर्ज निभाया है बल्कि एक भाई, एक मामा की भूमिका में भी हमेशा अपने प्रदेश के गरीब भाई-बहनों की सेवा में लगे रहते हैं। उनके नेतृत्व में प्रदेश आज बीमारू राज्य की श्रेणी से निकलकर विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में हमारे विकास कार्य ही कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर देंगे। लेकिन इसके लिए आपका वोट भी जरूरी है। इसलिए आज मैं आपसे आशीर्वाद के साथ-साथ एक वचन लेना आया हूं कि आपका वोट और सपोर्ट भाजपा को इसी तरह मिलता रहेगा।
मध्य प्रदेश शासन के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार प्रदेश का चहुंमुखी विकास कर रही है। हर वर्ग के लिए कोई न कोई योजना शुरू की गई है। बहनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना शुरू की गई है। हर महीने बहनों के खातों में पैसे डाले जा रहे हैं। धीरे-धीरे यह राशि बढ़कर साल में 36 हजार रूपए हो जाएगी। सरकार लाडली बहनों को हाथ खर्च के लिए साल का 36 हजार रूपए तक देने की सोच रखती है। उन्होंने कहा कि भूल से भी किसी के बहकावे में आकर कांग्रेस को वोट मत दे देना, नहीं तो ध्यान रखें कि केवल 15 महीने के लिए कांग्रेस की सरकार आई थी तो उसने सबसे पहले संबल योजना, बुजुर्ग तीर्थ दर्शन योजना और पेंशन बंद करके गरीबों के हक पर डाका मारा था। हमेशा याद रखना आपका निशान कमल निशान, आपकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी है।
आपके वोट से भाजपा का हाथ होगा मजबूतः संध्या राय
सांसद श्रीमती संध्या राय ने कहा कि आप सभी का आशीर्वाद पिछले कई वर्षों से भाजपा को मिलता रहा है। इसी वजह से क्षेत्र में लगातार विकास की गंगा बह रही है। क्षेत्र में चाहे हाईवे से कनेक्टिविटी का मामला हो फिर चाहे मेडिकल कॉलेज की बात हो ये सभी काम बहुत तेजी से पूरे हुए हैं। आगे भी विकास कार्यों का यह सिलसिला यूं ही चलता रहे इसके लिए आप का वोट भाजपा के हाथ मजबूत करेगा।
जगह-जगह यात्रा का हुआ भव्य स्वागत
इससे पहले सोमवार सुबह भांडेर से मध्य प्रदेश शासन के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, सांसद संध्या राय के मार्गदर्शन में यात्रा प्रारंभ हुई। यात्रा के प्रारंभ स्थल पर स्थानीय लोगों ने पुष्पवर्षा कर भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत किया। इसके उपरांत दतिया शहर में लोगों ने छतों से पुष्पवर्षा की। साथ ही कुछ स्थानों पर जेसीबी पर चढ़कर लोगों ने रथयात्रा का स्वागत किया।

12 September, 2023

जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी ‘ट्विटर बबुआ’ को बताया, उन्होंने कहा- उनसे केवल नकारात्मक सोच की अपेक्षा
प्रदेश में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, लेकिन तेजस्वी यादव को कोई जानकारी ही नहीं है।
झूठ की दुकान है कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी 70 सालों तक अड़ंगे लगाए, गरीबी दूर नहीं कर पाए, अब जनता से झूठ बोल रहे हैं; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया
शिवराज सिंह चौहान ने आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ से पहले चिंतामन गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की।
मैं सौभाग्यशाली भाई हूं बहनें पसीने की कमाई मुझे चुनाव लड़ने दे रही हैं अंतिम सांस तक जनता की सेवा करूंगा ; शिवराज
भोपाल में 8 वर्षीय बच्ची के साथ हुआ अमानवीय कृत्य मप्र को शर्मसार करने वाली घटना-मुकेश नायक
दोषी को कठोर दंड दिया जाए, और किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशान ना किया जाए।
टीवी सीरियल अनुपमा’ की मशूहर अभिनेत्री रुपाली गांगुली BJP में शामिल ।
PM मोदी के बताए रास्ते पर चलकर देश की सेवा करूंगी