Hindi News Portal
राजनीति

मध्यप्रदेश के महिला सशक्तीकरण से प्रेरणा ले रहे देश के अन्य राज्यः डॉ. प्रमोद सावंत

इंदौर ,11 सिंतबर : मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने माफियाओं और नक्सलवाद को समाप्त करने का काम किया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की सरकार ने कई नए और रचनात्मक काम किए हैं। उनकी सरकार ने महिला सशक्तीकरण हेतु लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और लाड़ली बहना जैसी योजनाएं लागू की हैं, जिनके लिए मैं मुख्यमंत्री शिवराज जी को बधाई देता हूं। मध्यप्रदेश में महिला सशक्तीकरण का काम जिस तरह हो रहा है, उसे देखकर अन्य राज्य भी आगे आ रहे हैं और उससे प्रेरणा ले रहे हैं। यह बात गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने सोमवार को इंदौर भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि मध्यप्रदेश में कई दशकों तक कांग्रेस की सरकारें रहीं, लेकिन जो काम कांग्रेस इतने सालों में नहीं कर पाई, वो प्रदेश की भाजपा सरकार ने 20 सालों में कर दिखाया है। प्रदेश में 5 लाख किलोमीटर से अधिक सड़कें बनाई गई हैं। केंद्र से सबसे ज्यादा फंड मध्यप्रदेश को मिला और सरकार ने उसका काफी अच्छा उपयोग करते हुए प्रदेश का विकास किया। 29000 मेगावाट बिजली का उत्पादन मध्यप्रदेश कर रहा है और अब दिल्ली की ट्रेन भी एमपी की बिजली से सुचारू रूप से चल रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की सभी योजनाएं मध्यप्रदेश में लागू हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना हो या उज्जवला योजना, मध्यप्रदेश सरकार ने सबसे ज्यादा आगे आकर योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाया है। सीएम राइज योजना भी मध्यप्रदेश में उच्चस्तर पर लागू की जा रही है।
गोवा के मुख्यमंत्री सावंत ने जी-20 समिट के सफल आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भाजपा अंत्योदय की सिर्फ बात ही नहीं करती, बल्कि उसे अमल में लाने का काम भी करती है। ऐसे दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों के विकास का काम भाजपा कर रही है, जिनके पास अभी तक कोई अन्य दल नहीं पहुंचा था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी 2047 तक विकसित भारत बनाने की बात करते हैं। चाहे युवाओं में स्किल डेवलपमेंट की बात हो, या हाथों को काम देने का कार्य हो, प्रधानमंत्री मोदी जी ने बहुत अच्छे तरीके से इसे किया है। श्री सावंत ने कहा कि यूपीए का नाम इंडी अलायंस रख लेने से न तो नीतियां बदलती हैं और न ही काम बदलता है। उन्होंने कहा कि गठबंधन के कई नेता सनातन विरोधी बयान दे रहे हैं। ऐसे बयान देने वालों को आने वाले चुनाव में भगाना जरूरी है।
सावंत ने बाबा महाकाल को नमन करते हुए कहा कि मैं उनके दर्शन प्राप्त करने आया हूं। उन्होंने महू में स्थित अंबेडकर जी की प्रतिमा का स्मरण भी किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश का संबंध गोवा से बहुत पुराना है। गोवा के मुक्ति संग्राम के समय मध्यप्रदेश से अनेक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पुर्तगालियों से गोवा को आजाद करवाने के लिए गोवा गए थे।
पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, सांसद शंकर लालवानी, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन, मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी, सह मीडिया प्रभारी नितिन द्विवेदी, कमल वर्मा उपस्थित रहे।

12 September, 2023

जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी ‘ट्विटर बबुआ’ को बताया, उन्होंने कहा- उनसे केवल नकारात्मक सोच की अपेक्षा
प्रदेश में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, लेकिन तेजस्वी यादव को कोई जानकारी ही नहीं है।
झूठ की दुकान है कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी 70 सालों तक अड़ंगे लगाए, गरीबी दूर नहीं कर पाए, अब जनता से झूठ बोल रहे हैं; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया
शिवराज सिंह चौहान ने आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ से पहले चिंतामन गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की।
मैं सौभाग्यशाली भाई हूं बहनें पसीने की कमाई मुझे चुनाव लड़ने दे रही हैं अंतिम सांस तक जनता की सेवा करूंगा ; शिवराज
भोपाल में 8 वर्षीय बच्ची के साथ हुआ अमानवीय कृत्य मप्र को शर्मसार करने वाली घटना-मुकेश नायक
दोषी को कठोर दंड दिया जाए, और किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशान ना किया जाए।
टीवी सीरियल अनुपमा’ की मशूहर अभिनेत्री रुपाली गांगुली BJP में शामिल ।
PM मोदी के बताए रास्ते पर चलकर देश की सेवा करूंगी