Hindi News Portal
देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ग्यारह राज्यों में नौ वंदे भारत रेलगाडियों को हरी झंडी दिखायेगे

नई दिल्ली ; 24 सिंतबर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से वंदे भारत रेलगाडियों को हरी झंडी दिखाएंगे। ये नई वंदे भारत रेलगाडियां देशभर में सम्प र्क बढाने और रेल यात्रियों के लिए विश्वत स्तदरीय सुविधा उपलब्ध् कराने के प्रधानमंत्री के स्वाप्नत को साकार करने की दिशा में महत्वरपूर्ण कदम है। इन नौ रेलगाडियों से देश के 11 राज्यों में संपर्क सुविधा बढेगी। ये राज्य हैं- राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखण्ड् और गुजरात।
ये रेलगाडियों हैं- उदयपुर-जयपुर वंदे भाारत एक्सप्रेस, तिरुनेलवेल्ली -मदुरै-चेन्नलई वंदे भारत एक्सप्रेस, हैदराबाद-बेंगलुरू वंदे भारत एक्सप्रेस और जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सतप्रेस।
ये वंदे भारत ट्रेन संबंधित मार्गों पर सबसे तेजी से चलने वाली रेलगाडियां होंगी, और इनसे यात्रियों का काफी समय बचेगा। संबंधित रेल मार्ग पर मौजूदा सबसे तेज ट्रेन की तुलना में राउलकेला-भुबनेश्वलर-पुरी वंदे भारत और कासरगौड-तिरुवनन्त पुरम वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग तीन घंटे पहले पहुंचेगी।
हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सनप्रेस मौजूदा सबसे तेज ट्रेन की तुलना में ढाई घंटे पहले पहुंचेगी। तिरुनेइवेल्लीत-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सतप्रेस से वर्तमान सबसे तेज ट्रेन की तुलना में दो घंटे से अधिक समय बचेगा।
देशभर में महत्व पूर्ण धार्मिक स्थकलों के बीच सम्पर्क बढाने के प्रधानमंत्री के स्वप्नों के अनुरूप राउलकेला-भुबनेश्वसर-पुरी वंदे भारत एक्सरप्रेस और तिरुनेलवेल्लीप-मदुरै-चेन्नलई वंदे भारत एक्सरप्रेस से पुरी और मदुरै जैसे महत्व पूर्ण धार्मिक स्थलों के बीच सम्पर्क सुविधा बढेगी। विजयवाडा-चेन्नसई वंदे भारत एक्समप्रेस रेनीगुंटा के रास्तेप संचालित होगी और तिरुपति धार्मिक स्थल तक सम्पर्क उपलबध कराएगी।

 


फाइल फोटो

24 September, 2023

चुनाव की बीच अमित शाह का बड़ा ऐलान अंतिम चरण से पहले CAA के तहत जारी होगी पहली नागरिकता
शरणार्थियों को भारत की नागरिकता पाने के लिए आवेदन करना होगा
झारखंड को भ्रष्टाचार और जंगल राज की आग में झोंकने वालों को सजा देने के लिए जनता हमें आशीर्वाद दे - पीएम मोदी
भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा और अर्जुन मुंडा की जीत के लिए वोट मांगे।
रायबरेली मै राहुल गांधी ने सोनिया और प्रियंका गांधी के साथ अपना नामांकन दाखिल किया
राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रॉबर्ट वाड्रा और बडी संख्या मै समर्थक भी मौजूद रहे
आम तौर पर गैर-जमानती वारंट जारी नहीं किये जा सकते : सुप्रीम कोर्ट
किसी व्यक्ति की स्वतंत्रता को तब तक प्रतिबंधित नहीं किया जाना चाहिए
चुनाव ड्यूटी से गैरहाजिर रहने वाले चुनाव स्टाफ पर एफआईआर दर्ज होगी - जिला चुनाव अधिकारी
धारा 134 अधीन एफआईआर और विभागीय कार्रवाई को लेकर फटकार लगाई