Hindi News Portal
राजनीति

भोपाल उत्तर विधानसभा सीट पर पारिवारिक बग़ावत के सूर,आमिर अकील ने जन-आक्रोश यात्रा के ज़रिए अपनी ताक़त दिखाई ।

भोपाल 8 अक्टूबर ; कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाली उत्तर विधानसभा सीट पारिवारिक विवाद नजऱ आ रहा है वर्तमान विधायाक आरिफ आकिल के छोटे भाई ने उत्तर विधानसभा से आमीर अकील ने जन-आक्रोष यात्रा के ज़रिए अपनी ताकत दिखा कर यह साबित करने की कोशिश की है की वो उत्तर विधानसभा से कांग्रेस के सही दावेदार है। जहाँ वो यात्रा के जरिये वे अपने सेकड़ो समर्थकों के साथ नजऱ आये। आप को बात दे कि कांग्रेस से विधायक आरिफ अकील इस सीट से पिछले 6 बार से विधायक है।
आरिफ आकिल कांग्रेस के कद्दावर नेताओ में गिने जाते है वह कैबिनेट मंत्री भी रहे चुके है। आरिफ अकील लंबे समय से बीमारी के चलते इन्होंने अपने बेटे आतिफ अकील को उत्तर से विधानसभा चुनाव लड़ाने की घोषणा कर दी थी। उनके इस फैसले का आरिफ के छोटे भाई आमिर ने भरे मंच पर ही विरोध जताया था। जिसके बाद से ही परिवार में आपसी बगावत के सूर फूटने लगे है ।
आमिर अकील पूर्व में कांग्रेस से पार्षद का चुनाव लड़ा था मगर वह हार गए थे। बरसों अपने बड़े भाई आरिफ अकील के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप उन्होंने काम किया ,देखा यह जा रहा है कि इस बार वह अपने भाई के फैसले के खिलाफ उत्तर विधानसभा से दावेदारी कर रहे है।कांग्रेस विधयक आरिफ अकील के नेतृत्व में 15 अगस्त को मोहब्बतें पैगाम रैली जो हर वर्ष निकली जाती है उसी दौरान भरे मंच से अपने समर्थकों के सामने ऐलान किया था कि उनका बेटा आतिफ अकिल को उत्तर विधानसभा से चुनाव लड़ाया जाएगा। अपनी लंबी बीमारी चलते चुनाव नही लडऩे का मन बना चुके आरिफ ने यह फैसला लिया था मगर इस फैसले से नाराज़ उनके छोटे भाई आमिर ने इस पर आपत्ति जताई,और भरे मंच से ही कहा दिया था कि घुटना पेट की ओर झुकता है। मगर में हमेशा से बड़े भाई के साथ हु और रहूंगा। जिसके बाद से आपसी पारिवारिक विवाद की सूर की आवाज़ एमपी कांग्रेस कमेटी के कानो तक भी पहुंच गई।क्या आपसी फूट का फायदा बीजेपी को मिलेगा ।
राजनीति गलियारों में यह चर्चा है कि जहां एक तरफ आरिफ अकील के छोटे भाई आमिर अकील कांग्रेस से अपने दावेदारी कर रहे हैं। तो वहीं आरिफ अकील अपने उत्तर अधिकारी को चुनाव लडऩे की घोषणा कर चुके हैं तो वहीं कांग्रेस के कद्दावर नेता नासिर इस्लाम भी कांग्रेस से इस दौड़ में शामिल है। वहीं आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी मोहम्मद सऊद चुनाव लड़ रहे है। जिससे अल्पसंख्यक वोटो का बंटवारा तय माना जा रहा है। जिससे बीजेपी का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है।
उत्तर विधानसभा से बीजेपी से प्रत्याशी आलोक शर्मा जो इससे पहले भी उत्तर से बीजेपी के टिकिट पर चुनाव लड़ चुके है मगर वह आरिफ अकील से चुनाव हार गए थे।अगर आरिफ अकिल उत्तर विधानसभा से चुनाव नहीं लडऩे का फैसला करते है तो,और वही आपसी फूट के रही तो उसका फायदा बीजेपी को मिल सकता है।उत्तर विधानसभा से कांग्रेस का दौरकांग्रेस को उत्तर विधानसभा क्षेत्र से हिलाने में बीजेपी ने ऐड़ी चोंटी का जोर लगा दिया। लेकिन बीजेपी अब तक सफल नहीं हो सकी, साल 1998 से लगातार आरिफ अकील यहां से विधायक चुनते आ रहे हैं। बीजेपी उन्हें हराने के लिए कभी हिंदू तो कभी मुस्लिम कैंडिडेट उतार चुकी है लेकिन इसके बावजूद भी बीजेपी कांग्रेस के इस किले को ढहा ने में नाकाम रही। ऐसा नहीं है कि भोपाल उत्तर विधानसभा क्षेत्र शुरू से ही कांग्रेस का गढ़ रहा हो यहां से दो बार बीजेपी के विधायक चुने जा चुके हैं। पहली बार साल 1977 में यहां से हामिद कुरैशी जनता पार्टी से विधायक चुने गए थे.जबकि साल 1993 में रमेश शर्मा बीजेपी से विधायक बने,वहीं. 1998 से लगातार आरिफ अकील विधायक चुनते आ रहे हैं।

 

फ़ाइल फोटो

 

09 October, 2023

जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी ‘ट्विटर बबुआ’ को बताया, उन्होंने कहा- उनसे केवल नकारात्मक सोच की अपेक्षा
प्रदेश में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, लेकिन तेजस्वी यादव को कोई जानकारी ही नहीं है।
झूठ की दुकान है कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी 70 सालों तक अड़ंगे लगाए, गरीबी दूर नहीं कर पाए, अब जनता से झूठ बोल रहे हैं; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया
शिवराज सिंह चौहान ने आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ से पहले चिंतामन गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की।
मैं सौभाग्यशाली भाई हूं बहनें पसीने की कमाई मुझे चुनाव लड़ने दे रही हैं अंतिम सांस तक जनता की सेवा करूंगा ; शिवराज
भोपाल में 8 वर्षीय बच्ची के साथ हुआ अमानवीय कृत्य मप्र को शर्मसार करने वाली घटना-मुकेश नायक
दोषी को कठोर दंड दिया जाए, और किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशान ना किया जाए।
टीवी सीरियल अनुपमा’ की मशूहर अभिनेत्री रुपाली गांगुली BJP में शामिल ।
PM मोदी के बताए रास्ते पर चलकर देश की सेवा करूंगी