Hindi News Portal
राजनीति

सुप्रिया श्रीनेत का आरोप प्रदेश में घोटाले ओर भ्रष्टाचार करने के लिया कर्ज लेती है सरकार

भोपाल 20 अक्टूबर ; शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में अभा कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता और आई टी प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में घोटाले और भ्रष्टाचार करने के लिए प्रदेश सरकार ने कर्ज लिया। इस समय प्रदेश सरकार पर चार लाख करोड़ रुपए का कर्जा है। इसका 20 हजार करोड़ रुपए शिवराज सरकार ब्याज चुकाती है।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि मध्य प्रदेश में एक व्यक्ति के ऊपर 40 हजार रुपए का कर्जा है। एक लाख करोड़ रुपए का कर्जा पिछले दो सालों में लिया गया। जिसके चलते पांच साल में कर्जा भी दोगुना हो गया। उनहोंने कहा कि एक तरफ कर्जा बढ़ता जा रहा है। दूसरी तरफ प्रदेश में आमदनी बढ़ाने, निवेश, रोजगार देने कोई सख्त कदम नहीं उठाएग गए।उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार बेलगाम है। हमारे पास घोटालों की लिस्ट है। प्रदेश के दो करोड़ युवाओं का भविष्य अंधकार छाया हुआ है। यहां पर पद खाली पड़े हुए, लेकिन नियुक्तियां नहीं दी जा रही है। प्रदेश में एक भी बड़ा निवेश नहीं आया है। उन्होंने कहा कि पढ़े लिखे लोग बेरोजगार घुम रहे हैं।
श्रीनेत ने प्रदेश की शिवराज सरकार पर महंगाई से जनता को राहत दिलाने कोई कदम नहीं उठाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनेगी तो जो वादे किए है उनको पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में हमने वादे पूरे किए हैं। कांग्रेस के वादे हैं यह जुमले नहीं हैं।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कांग्रेस की सरकार बनेगी मध्यप्रदेश में किसान के धान और गेहूं को उचित दाम मिलेगा, 25 लाख रुपये की स्वास्थ्य बिना योजना मिलेगी, बिटिया रानी योजना और नारी सम्मान योजना के अन्तर्गत 1500 रुपये महीना और 500 रुपये का सिलेंडर से स्त्री शक्ति का आवाहन होगा, रिक्त सरकारी पद भरे जाएँगे, तेंदूपत्ता प्रति बोरा 4000 रुपये दिये जायेंगे और ्यत्र से 12वीं तक नि:शुल्क शिक्षा मिलेगी।

20 October, 2023

जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी ‘ट्विटर बबुआ’ को बताया, उन्होंने कहा- उनसे केवल नकारात्मक सोच की अपेक्षा
प्रदेश में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, लेकिन तेजस्वी यादव को कोई जानकारी ही नहीं है।
झूठ की दुकान है कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी 70 सालों तक अड़ंगे लगाए, गरीबी दूर नहीं कर पाए, अब जनता से झूठ बोल रहे हैं; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया
शिवराज सिंह चौहान ने आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ से पहले चिंतामन गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की।
मैं सौभाग्यशाली भाई हूं बहनें पसीने की कमाई मुझे चुनाव लड़ने दे रही हैं अंतिम सांस तक जनता की सेवा करूंगा ; शिवराज
भोपाल में 8 वर्षीय बच्ची के साथ हुआ अमानवीय कृत्य मप्र को शर्मसार करने वाली घटना-मुकेश नायक
दोषी को कठोर दंड दिया जाए, और किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशान ना किया जाए।
टीवी सीरियल अनुपमा’ की मशूहर अभिनेत्री रुपाली गांगुली BJP में शामिल ।
PM मोदी के बताए रास्ते पर चलकर देश की सेवा करूंगी