Hindi News Portal
राजनीति

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को नरसिंहपुर, मुलताई और होशंगाबाद में पार्टी प्रत्याशी के नामांकन एवं चुनावी सभा को संबोधित किया

भोपाल, 25 अक्टूबर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को नरसिंहपुर से भाजपा प्रत्याशी और केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का नामांकन दाखिल कराया और उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, प्रहलाद जी एक नया इतिहास रचेंगे। चौहान ने नर्मदापुरम में रोड शो कर नरसिंहपुर, मुलताई और टिमरनी में विशाल चुनावी सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने सिंह ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि, कांग्रेस की विकृत मानसिकता देखिए उन्हें कन्या पूजन नाटक-नौटंकी लगती है। उन्होंने कहा कि बेटियों का पूजन दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के लिए नाटक-नौटंकी होगी, लेकिन मेरे लिए यह जीवित जागृत देवियां है। मैं हर कार्यक्रम से पहले कन्या पूजन करता हूं और करता रहूंगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नरसिंहपुर में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, मुलताई में चंद्रशेखर देशमुख, टिमरनी में संजय शाह और होशंगाबाद में सीताशरण शर्मा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा को जिताने की अपील की।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, कांग्रेस की विकृत मानसिकता देखकर मुझे वह प्रसंग याद आता है जब सीता जी का हरण हुआ तो सीता जी ने हरण करते समय अपने गले से मोती की माला नीचे फेंक दी थी ,ताकि पता चल जाए सीता जी को रावण किस दिशा में ले गया। जब भगवान राम पहुंचे तो मोती बिखरे हुए मिले। उन्होंने लक्ष्मण जी से पूछा, ये मोती सीता जी की माला के है..? तब लक्ष्मण जी ने उत्तर दिया, भैया मैंने तो सीता मैया का चेहरा, गला कभी देखा ही नहीं, मैंने तो केवल उनके चरण देखे इसलिए मुझे पता नहीं है। यह भाव भारत का है और यही भाव शिवराज सिंह चौहान का है, कि हमने तो अपनी बहनों के पांव देखे हैं। दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ये माताओ-बहनों को आइटम और टंचमाल कहने वाले, इनकी हैसियत है कि हमसे आंखें मिलाकर बात कर सकें। भारत की संस्कृति, परंपराओं और सनातन धर्म का अपमान करने वाले लोग कभी देश और प्रदेश का भला नहीं कर सकते।
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस की हालत अजब -गजब हो गई है। सोनिया कांग्रेस, खड़गे कांग्रेस बनी, फिर मध्यप्रदेश में कमलनाथ कांग्रेस हो गई। कमलनाथ जी ने तो क्या, उनके बेटे ने भी टिकट बांट दिए और जब टिकट को लेकर कोलाहल मचा, लोग कमलनाथ जी के पास पहुंचे तो कमलनाथ जी ने कहा, “कपड़े फाड़ना है तो दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह के फाड़ो।“ तो वो कपड़ा फाड़ कांग्रेस हो गई, लेकिन अब कांग्रेस टिकट बदल कांग्रेस बन गई है। कांग्रेस ने घबराकर कई जगह टिकट बदल दिए हैं। कांग्रेस की हालत तो बड़ी अजब -गजब हो गई है। अब देखते हैं कांग्रेस में आगे और क्या होने वाला है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहनों से संवाद भी किया ।और सरकार के व्दारा चलाई जारी योजना के बारे बताया । उन्होने कहा कि मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं, और परिवार की सेवा करना ही भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य है।
चौहान ने कहा कि, मध्यप्रदेश की धरती को अगर किसी ने विकास किया है तो केवल भाजपा सरकार ने किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की तारीफ करते हुए कहा कि, भारत में जी-20 बैठक हो रही है, भारत चांद पर पहुंच गया और अनेकों उपलब्धियां हैं। शक्तिशाली भारत का निर्माण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हो रहा है। उन्होंने कहा कि, मध्यप्रदेश अब पिछड़ा नहीं है, मध्यप्रदेश अब बीमारू भी नहीं है। मध्यप्रदेश को विकसित प्रांतों की कतार में ले जाकर खड़ा कर दिया है। हमारा संकल्प है कि, अब मध्यप्रदेश को हिंदुस्तान का नं-1 राज्य बनाकर रहेंगे।
मुख्यमत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुलताई में आयोजित चुनावी सभा में ताप्ती मैया को प्रणाम करते हुए कहा कि, ताप्ती मैया हमारी जीवन रेखा है, मां ताप्ती ऐसी है जिनके दर्शन मात्र से ही मनुष्य पवित्र हो जाता है और मोक्ष मिल जाता है। इसलिए जैसे उज्जैन की धरती पर महाकाल महालोक बनाया गया है। वैसे ही मुलताई में मां ताप्ती लोक भी भाजपा सरकार बनाएगी। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि, मुलताई को जिला बनाने की मांग भी काफी समय से उठ रही है। इस दिशा में भी सहमति बनाकर कदम आगे बढ़ाए जाएंगे। मां ताप्ती और मां नर्मदा का आशीर्वाद भाजपा के साथ है। भाजपा विकास का रिकॉर्ड बनाएगी
मुख्यमंत्री ने विशाल चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को भाजपा की विजय का संकल्प भी दिलाया। उन्होंने कहा कि, आप जीत का रिकॉर्ड बनाइए और भाजपा विकास का रिकॉर्ड बनाएगी। वहीं, जीत का संकल्प दिलाते हुए कहा कि, 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में, कंधे से कंधा मिलाकर कमल के फूल पर वोट डालकर भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित करेंगे। हम संकल्प लेते हैं कि, भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हमारी माताओं, बहनों, बेटियों, किसानों, युवाओं, गरीबों के कल्याण एवं प्रदेश के विकास के लिए जो काम किए हैं उन्हें जन-जन तक पहुंचाएंगे और भारतीय जनता पार्टी की सरकार फिर से बनाएंगे। साथ ही साल 2024 में लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी को जीतायेंगे और मोदी जी को भारत का प्रधानमंत्री बनाएंगे।

26 October, 2023

जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी ‘ट्विटर बबुआ’ को बताया, उन्होंने कहा- उनसे केवल नकारात्मक सोच की अपेक्षा
प्रदेश में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, लेकिन तेजस्वी यादव को कोई जानकारी ही नहीं है।
झूठ की दुकान है कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी 70 सालों तक अड़ंगे लगाए, गरीबी दूर नहीं कर पाए, अब जनता से झूठ बोल रहे हैं; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया
शिवराज सिंह चौहान ने आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ से पहले चिंतामन गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की।
मैं सौभाग्यशाली भाई हूं बहनें पसीने की कमाई मुझे चुनाव लड़ने दे रही हैं अंतिम सांस तक जनता की सेवा करूंगा ; शिवराज
भोपाल में 8 वर्षीय बच्ची के साथ हुआ अमानवीय कृत्य मप्र को शर्मसार करने वाली घटना-मुकेश नायक
दोषी को कठोर दंड दिया जाए, और किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशान ना किया जाए।
टीवी सीरियल अनुपमा’ की मशूहर अभिनेत्री रुपाली गांगुली BJP में शामिल ।
PM मोदी के बताए रास्ते पर चलकर देश की सेवा करूंगी