Hindi News Portal
राजनीति

इस बार मध्यप्रदेश में तीन दिवालियां मनाना है, भाजपा को जिताना है ; अमित शाह

छिंदवाड़ा, 28 अक्टूबर : कमलनाथ हमसे पूछते हैं कि आदिवासियों के लिए क्या किया? मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि आजादी के कई साल बाद स्व. अटलजी की सरकार ने जनजातीय मंत्रालय बनाया, जनजाति आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया। मोदी जी ने 23 जनजातियों को सूची में जोड़ा। भाजपा सरकार ने वीरांगना रानी दुर्गावती, टंट्या भील, राजा शंकरशाह, रघुनाथ शाह जैसे जननायकों, स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान देते हुए उनके म्यूजियम बनाए और पहली बार एक आदिवासी परिवार की बहन द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया। छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम शंकरशाह के नाम पर रखा। हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति और पातालपानी स्टेशन का नाम जननायक टंट्या भील के नाम पर रखा है। कमलनाथ जी, देश-प्रदेश की आदिवासी जनता भाजपा को जानती है और यह भी जानती है कि आदिवासियों के विकास और जनजातीय गौरव को बढ़ाने का काम भाजपा की सरकार ने ही किया है। यह बात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी ने छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। सभा को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने भी संबोधित किया। सभा के दौरान केन्द्रीय मंत्री अमित शाह जी के समक्ष कांग्रेस के छिदवाडा जिले के कार्यवाहक अध्यक्ष सीताराम डेहरिया और कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ के कार्यवाहक अध्यक्ष विनय भारती के साथ 2 हजार से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए।
सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हम हर बार एक दीवाली मनाते हैं, लेकिन इस बार मध्यप्रदेश में तीन दिवालियां मनाना है। पहली दीवाली तो दीपावली पर ही मनेगी। दूसरी दीपावली तब मनेगी जब आप प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाएंगे। और तीसरी दीवाली 22 जनवरी को मनेगी जब प्रधानमंत्री मोदी जी के हाथों भव्य राम मंदिर में रामलला की स्थापना होगी। कांग्रेस आजादी के बाद से राम जन्मभूमि के मामले को लटका, अटका और भटका रही थी। लेकिन 2019 में आप ने बहुत सी सीटें देकर मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया और उन्होंने राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ कर दिया। अब 22 जनवरी को मंदिर में रामलला की स्थापना है। उन्होंने कहा कि जब मैं भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष था, तब राहुल बाबा ताने कसते थे-मंदिर वहीं बनाएंगे पर तिथि नहीं बताएंगे। अब मंदिर भी बन गया और 22 जनवरी की तिथि भी बता दी है। राहुल बाबा, जरा आप भी दर्शन करके आ जाओ।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ किया, धारा 370 समाप्त की। ट्रिपल तलाक विरोधी कानून बनाया। आतंकियों पर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक की। चंद्रमा की सतह पर चंद्रयान की सफल लैंडिंग हुई। देश को नई पार्लियामेंट मिली। महिलाओं के लिए एक तिहाई रिजर्वेशन वाला प्रावधान हुआ। पीएफआई जैसे दुर्दांत आतंकी संगठन को एक ही रात में प्रतिबंधित करके आतंकवाद की आशंका को ही समाप्त कर दिया। भाजपा ने बहुत सारे काम किए हैं, लेकिन वो सिर्फ उन्हीं को समझ में आते हैं, जिनकी जड़ें भारत में हैं। जिनकी जड़ें इटली में हों, उन्हें ये काम दिखाई नहीं देंगे।
शाह ने कहा कि पहले आदिवासियों के लिए सिर्फ जल, जंगल और जमीन की बात होती थी, लेकिन अब इसके साथ ही सुरक्षा, सम्मान और समावेशी विकास की बात होने लगी है। उन्होंने कहा कि सोनिया-मनमोहन की सरकार सिर्फ 29000 करोड़ आदिवासियों पर खर्च करती थी, अब मोदी सरकार 1,38,000 करोड़ खर्च कर रही है।
शाह ने कहा कि मध्यप्रदेश की कांग्रेस में तीन परिवारों को बोलबाला है। एक गांधी परिवार है, दूसरा कमलनाथ का परिवार है और तीसरा बंटाढार परिवार है। लेकिन जहां तीन तिगड़ा होता है, वहां काम बिगड़ जाता है। इन तीन परिवारों में से आदेश गांधी परिवार देता है, निर्देश कमलनाथ परिवार देता है और जब काम बिगड़ जाता है, तो चांटा मि. बंटाढार के गाल पर पड़ता है। शाह ने कहा कि कमलनाथ और दिग्विजयसिंह जहां जाते हैं, उनके समर्थक कपड़े फाड़ने पर उतारू हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी में एकता न हो, वो प्रदेश का भला कैसे कर सकती है?
शाह ने कहा कि कांग्रेस के लोग परिवार के लिए राजनीति में हैं, जबकि मोदी जी गरीब कल्याण के लिए राजनीति करते हैं। इसीलिए उन्होंने और शिवराज जी की सरकार ने प्रदेश के 93 लाख किसानों के खातों में 21000 करोड़ की राशि दी है। 3.70 करोड़ लोगों को 5 लाख तक का इलाज मुफ्त मिल रहा है। 80 लाख परिवारों में शौचालय बनवाए हैं। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी अगर कांग्रेस ने अपने 50 सालों के शासन में इसका 10 प्रतिशत काम भी किया हो, तो आप बताइये, हमारे युवा मोर्चा का कार्यकर्ता भी इस विषय पर आपसे बहस कर सकता है।
शाह ने कहा कि राजनीति में परिवारवाद को थोपने वाली कांग्रेस पार्टी देश-प्रदेश का भला नहीं कर सकती। 2018 में जातिवादी आंदोलन की परछाईं में प्रदेश में कमलनाथ की सरकार बन गई थी। जिसके बाद कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने मिलकर प्रदेश में लूट मचा दी। शाह ने कहा कि 350 करोड़ का मोजर बेयर घोटाला, 2400 करोड़ का अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला, 600 करोड़ का इफ्को घोटाला, 25000 करोड़ का कर्जमाफी घोटाला और 1178 करोड़ का गेहूं बोनस घोटाला कमलनाथ से ही जुड़े हैं। शाह ने कहा कि वही कमलनाथ अब फिर से मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं।
शाह ने कहा कि मि. बंटाढार ने जिस मध्यप्रदेश को बीमारू बना दिया था, उसे भाजपा की डबल इंजन सरकार ने ब्यूटीफुल और विकसित राज्य बनाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने मध्यप्रदेश को 7.5 लाख करोड़ रुपये दिए हैं और 12 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट दिये हैं। उन्होंने कहा कि देश के साथ मध्यप्रदेश भी विकास के रास्ते पर तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन आपका आशीर्वाद ही उसे विकसित राज्य बनाएगा, विकास के रास्ते पर आगे ले जाएगा। श्री शा

ह ने कहा कि मध्यप्रदेश के विकास के लिए डबल इंजन सरकार जरूरी है। आप इसके लिए आशीर्वाद दें, हम सारे बचे हुए काम पूरे कर देंगे।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन सरकार में न सिर्फ गरीबों का उत्थान हुआ है बल्कि हमारा प्रदेश भी विकास के नित नये आयाम स्थापित कर रहा है। शर्मा ने कहा कि जिन्हें यह भ्रम है कि छिंदवाड़ा उनका गढ़ है, तो उनको यह कहना चाहता हूं कि छिंदवाड़ा अगर किसी का गढ़ है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गरीब कल्याण की योजनाओं का गढ़ है। छिंदवाड़ा भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभान्वितों का गढ़ है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि हम सब मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथ मजबूत करने के लिए छिंदवाड़ा जिले की सभी विधानसभाओं के भाजपा प्रत्याशियों को जिताकर भाजपा सरकार बनाने का काम करें। मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आशीर्वाद एवं बूथ कार्यकर्ताओं के परिश्रम से भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश में विजय का नया इतिहास रचेगी।
केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद सिंह पटेल ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार गरीब कल्याण के मिशन पर काम कर रही है। मोदी सरकार ने जो ऐतिहासिक निर्णय लिए है और जो काम किये है उन कामों को हमारे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी गति दे रहे है। उन्होंने सभा में उपस्थित जनता से अपील करते हुए कहा कि आपके मन के संकल्प के साथ आपका आशीर्वाद और मत हमे मिलेगा तो निश्चित भाजपा की विराट विजयी होगी।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री चौधरी चन्द्रभान सिंह, छिंदवाडा विधानसभा के पार्टी प्रत्याशी व जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू, परासिया विधानसभा की प्रत्याशी श्रीमती ज्योति डेहरिया, पार्ढूना प्रत्याशी प्रकाश उइके, जुन्नारदेव प्रत्याशी नत्थन शाह, चौरई प्रत्याशी लखन वर्मा, सौंसर प्रत्याशी नानाभाउ मोहोड सहित जिले के पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि मंचासीन थे।

28 October, 2023

जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी ‘ट्विटर बबुआ’ को बताया, उन्होंने कहा- उनसे केवल नकारात्मक सोच की अपेक्षा
प्रदेश में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, लेकिन तेजस्वी यादव को कोई जानकारी ही नहीं है।
झूठ की दुकान है कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी 70 सालों तक अड़ंगे लगाए, गरीबी दूर नहीं कर पाए, अब जनता से झूठ बोल रहे हैं; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया
शिवराज सिंह चौहान ने आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ से पहले चिंतामन गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की।
मैं सौभाग्यशाली भाई हूं बहनें पसीने की कमाई मुझे चुनाव लड़ने दे रही हैं अंतिम सांस तक जनता की सेवा करूंगा ; शिवराज
भोपाल में 8 वर्षीय बच्ची के साथ हुआ अमानवीय कृत्य मप्र को शर्मसार करने वाली घटना-मुकेश नायक
दोषी को कठोर दंड दिया जाए, और किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशान ना किया जाए।
टीवी सीरियल अनुपमा’ की मशूहर अभिनेत्री रुपाली गांगुली BJP में शामिल ।
PM मोदी के बताए रास्ते पर चलकर देश की सेवा करूंगी