Hindi News Portal
भोपाल

भाजपा की गोविन्दपुरा सीट की प्रत्याशी कृष्णा गौर ने घर-घर पहुंचकर जनता से जीत क आशीर्वाद मांगा ।

भोपाल, 30 अक्टूबर : गोविंदपुरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर का चुनावी जनसंपर्क जोर-शोर से जारी है। सुबह से लेकर देर रात तक वे मतदाताओं से मुलाकात कर रहीं हैं। क्षेत्र के लोगों से मिलकर भाजपा को जिताने का आग्रह कर रहीं हैं। भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर को जनसंवाद के दौरान क्षेत्र की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर के प्रति लोग काफी विश्वास जता रहे हैं। इधर, क्रम में सोमवार को कृष्णा गौर ने समर्थको के साथ वार्ड 53, साकेत मंडल के गोविंदपुरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर नें सोमवार को वार्ड 53, साकेत मंडल स्थित राम मंदिर जाट खेड़ी, संजय नगर, जाट खेड़ी, बुद्ध विहार, निखिल बांग्ला, जाट खेड़ी, गार्डन बैठक, छठ मैया स्थान, सागर रॉयल विलास, हलवाई मोहल्ला, गणेश नगर, भवानी नगर, पारस हेरिटेज, बुद्ध विहार, यूनिक बैठक, चमत्कारी मंदिर, भेल संगम पानी की टंकी, रविदास मंदिर, आसाराम नगर, श्री राम काली मंदिर, प्रियदर्शनी, ढोलक बस्ती, प्रोस्पेरा, सचिन वर्मा मल्टी, गायत्री विहार, चौहान मोहल्ला, ओम नगर, चौहान मोहल्ला माता मंदिर, वैष्णो परिसर, ए पार्क एवेन्यू, अंजलि विहार, फॉर्च्यून कस्तूरी, शंकराचार्य होम्स, रमेश भगत शाम, ईडन गार्डन कॉलोनी, विनय ग्रह निर्माण, सेंचुरियन में जनसम्पर्क किया ।
जनसम्पर्क के दौरान क्षेत्र की महिलाओ ने कृष्णा गौर के माथे पर विजय तिलक लगाकर और आरती उतारकर स्थानीय नागरिकों ने फूल माला पहनाकर उनका अभिन्दन किया । आमजनों के स्नेह से अभिभूत भाजपा प्रत्याशी ने सभी उपस्थितजनों का आभार जताया और चुनाव में भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की है ।

30 October, 2023

बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से की दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह शिकायत की
सामूहिक विवाह सम्मेलन का खर्च दिग्विजय के चुनावी खाते में जोड़ा जाए, आयोग से मांग की
कांग्रेस को बड़ा झटका, दिग्विजय सिंह के करीबी BJP में शामिल हुए
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया
कांग्रेस पार्टी की इमारत कुछ बुजुर्ग और जर्जर नेताओं के सहारे खड़ी है।; डॉ.नरोत्तम मिश्रा
कांग्रेस के नेताओं का विश्वास कांग्रेस पर नहीं रहा है
पीएम मोदी दो दिवसी प्रदेश मै प्रवास पर 24 को भोपाल में
प्रवास को लेकर भाजपा प्रदेश मुख्यालय में तैयारी
राहुल गांधी की तबीयत बिगड़ी, अंतिम समय पर सतना दौरा रद्द किया
जल्दी ही राहुल गांधी जनता से रूबरू होंगे