Hindi News Portal
देश

पीएम मोदी उदयपुर मै पहली जनसभा से समूचे मेवाड़ को साधेंगे

उदयपुर ,08 नवंबर प्रदेश में सत्ता का द्वार खोलने के लिए मेवाड़ अंचल में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उदयपुर से हुंकार भरेंगे। राज्य में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पहली जनसभा होगी, जिसमें समूचे मेवाड़ को साधने का प्रयास किया जाएगा। इस सभा में उदयपुर जिले की आठों विधानसभाओं के पार्टी प्रत्याशियों को भी मंच मिलेगा।
पार्टी नेताओं ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर ली गई हैं। दिन भर पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं जनता को न्यौता देकर इस सभा में आमंत्रित किया है। राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर यह प्रधानमंत्री की पहली सभा होगी, जो उदयपुर शहर के बलीचा स्थित नई कृषि उपज मंडी के मैदान में आयेाजित होने जा रही है।
सुबह 6 से अगले 24 घंटे तक कड़ी पाबंदियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उदयपुर यात्रा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से गाइड लाइन तय की गई है। गुरुवार सुबह 6 बजे से लेकर अगले 24 घंटे तक पाबंदियां लागू रहेंगी। जिसमें जिले को नो फ्लाइ जोन भी शामिल है। इस दौरान उदयपुर जिले के संपूर्ण राजस्व क्षेत्र में किसी प्रकार के यूएवी, ड्रोन, गुब्बारे आदि को उड़ाने की अनुमति नहीं रहेगी।
जिले के आठों पार्टी प्रत्याशियों को मिलेगा मंच
भाजपा सूत्रों ने बताया कि जिले की सभी आठों विधानसभाओं के पार्टी प्रत्याशियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर जगह मिलेगा। इधर, पार्टी नेताओं ने बड़ी संख्या में भीड़ जुटाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। पार्टी का दावा है कि प्रधानमंत्री की गुरुवार को होने वाली सभा अब तक मेवाड़ में हुई सभाओं में सबसे बड़ी होगी। इसमें जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र से पार्टी कार्यकर्ता ही नही, बल्कि आम जनता भी भाग लेगी। गौरतलब है कि पीएम की सभा में उदयपुर के अलावा राजसमंद, चित्तौडग़ढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा एवं डूंगरपुर जिलों के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

08 November, 2023

रायबरेली मै राहुल गांधी ने सोनिया और प्रियंका गांधी के साथ अपना नामांकन दाखिल किया
राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रॉबर्ट वाड्रा और बडी संख्या मै समर्थक भी मौजूद रहे
आम तौर पर गैर-जमानती वारंट जारी नहीं किये जा सकते : सुप्रीम कोर्ट
किसी व्यक्ति की स्वतंत्रता को तब तक प्रतिबंधित नहीं किया जाना चाहिए
चुनाव ड्यूटी से गैरहाजिर रहने वाले चुनाव स्टाफ पर एफआईआर दर्ज होगी - जिला चुनाव अधिकारी
धारा 134 अधीन एफआईआर और विभागीय कार्रवाई को लेकर फटकार लगाई
देश को लिखित में गारंटी दें कि… PM मोदी ने कांग्रेस को दे 3 चुनौतियां डाली ये
कांग्रेस के शहजादे आजकल माथे पर संविधान रखकर नाच रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव से माफीनामे की ओरिजिनल कॉपी मांगी ।
कोर्ट ने पतंजलि के खिलाफ कार्रवाई न करने पर उत्तराखंड सरकार को भी फटकार लगाई।