Hindi News Portal
राजनीति

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा राज्य के लोगों ने कांग्रेस सरकार की विदाई सुनिश्चित कर दी है

राजस्थानन विधानसभा चुनाव में प्रचार के दो दिन शेष रह गये हैं और सभी पार्टियों के वरिष्ठा नेता प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज डूंगरपुर जिले के सागवाडा में चुनावी सभा को संबोधित किया। राज्ये में कांग्रेस की सरकार पर भ्रष्टाुचार तथा पेपर लीक जैसे मुद्दों पर निशाना साधते हुए उन्हों ने कहा कि पेपर लीक माफिया ने राज्या के युवाओं का भविष्य बरबाद कर दिया है। लाल डायरी का जिक्र करते हुए उन्होंचने कहा कि इस डायरी के पन्नोंद में काले सच की गोपनीयता छिपी हुई है। उन्होंथने कहा कि मोदी की गांरटी कांग्रेस के सभी झूठे वादों पर भारी पडेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस दशकों के अपने शासन में जिन कार्यों के बारे में सोच भी नहीं सकती थी उन्हेंस मोदी सरकार ने पिछले दस वर्षेां में हासिल किया है। किसी ने भी यह कल्प्ना नहीं कि थी कि देश के अस्सी् करोड लोगों को मुफ्त राशन मिलेगा। मोदी ने विश्वािस व्येक्त‍ किया कि राज्यफ के लोगों ने कांग्रेस सरकार की विदाई सुनिश्चित कर दी है और भाजपा सरकार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएगी।
भारतीय जनता पार्टी के नेता और केन्द्रीरय गृह मंत्री अमित शाह ने जैतारण में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया। उन्होंधने कहा कि भाजपा ने हमेशा देश की संस्कृ ति का सम्माैन किया है। उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यकनाथ ने जोधपुर में भाजपा उम्मीतदवार के लिए प्रचार करते हुए राज्यी में कानून व्यमवस्था की स्थिति पर सवाल उठाया दूसरी ओर कांग्रेस नेता सुश्री प्रियंका गांधी भी जनसभा को संबोधित करने के लिए चुरू में है।
उधर, तेलंगाना में राज्यस की सभी एक सौ उन्नीनस विधानसभा सीटों पर कल से घर से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई। यह सुविधा 27 नवम्बिर तक जारी रहेगी। राज्यक के 28 हजार 57 लोगों ने घर से मतदान की सुविधा का विकल्प चुना है। तेलंगाना में 30 नवम्बसर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 3 दिसम्बैर को की जाएगी।

22 November, 2023

जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी ‘ट्विटर बबुआ’ को बताया, उन्होंने कहा- उनसे केवल नकारात्मक सोच की अपेक्षा
प्रदेश में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, लेकिन तेजस्वी यादव को कोई जानकारी ही नहीं है।
झूठ की दुकान है कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी 70 सालों तक अड़ंगे लगाए, गरीबी दूर नहीं कर पाए, अब जनता से झूठ बोल रहे हैं; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया
शिवराज सिंह चौहान ने आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ से पहले चिंतामन गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की।
मैं सौभाग्यशाली भाई हूं बहनें पसीने की कमाई मुझे चुनाव लड़ने दे रही हैं अंतिम सांस तक जनता की सेवा करूंगा ; शिवराज
भोपाल में 8 वर्षीय बच्ची के साथ हुआ अमानवीय कृत्य मप्र को शर्मसार करने वाली घटना-मुकेश नायक
दोषी को कठोर दंड दिया जाए, और किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशान ना किया जाए।
टीवी सीरियल अनुपमा’ की मशूहर अभिनेत्री रुपाली गांगुली BJP में शामिल ।
PM मोदी के बताए रास्ते पर चलकर देश की सेवा करूंगी