Hindi News Portal
भोपाल

ग्रीन भोपाल की बर्बादी पर एनजीटी की फटकार के बाद कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक ली ,अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए

भोपाल 23 नवंबर ; ग्रीन भोपाल की बर्बादी को लेकर लगी फटकार के बाद प्रशासन एक्शन में आ गया है। तीन माह पहले एनजीटी की लताड़ के बाद भोपाल कलेक्टर ने ग्रीन बेल्ट एरिया से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए है। अधिकारियों के साथ हुई बैठक में बड़े स्तर पर अतिक्रमण हटाने के लिए रूपरेखा तैयार की गई है। इस बैठक में कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए गए है, इसके तहत शहर के 692 लोकेशन से अतिक्रमण हटाएं जाएंगे। बैठक में ग्रीन बेल्ट एरिया में सर्वाधिक अतिक्रमण की लोकेशन को अफसरों ने साझा किया है। अयोध्या नगर बायपास, नीलबड़ से मुगालिया छाप, पटेल नगर बायपास से 11 मील रोड, करोंद बायपास रोड भानपुरा चौराहा से आशाराम बापू चौराहा पर हजारों की संख्या में अतिक्रमण है। बैठक में डीएफओ, नगर निगम, जिला प्रशासन, वन विभाग, पीडब्ल्यूडी, सीपीए समेत अन्य विभागों के अफसर मौजूद रहे। बता दें कि तीन माह पहले एनजीटी ने कलियासोत नदी के संरक्षण को लेकर ऐतिहासिक फैसला सुनाया था। जिसमे नदी के किनारे से 100 फीट तक नो-कंस्ट्रक्शन जोन का आदेश दिया था। इसके लिए सरकार को 31 दिसंबर तक का वक्त दिया गया था।

कलेक्टर आशीष सिंह ने नगर निगम को निर्देशित किया है कि पिछले पाँच वर्षों में उनके द्वारा कमर्शियल निर्माण की जितनी अनुमति दी गई है एवं भविष्य में दी जानी है उनमें पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण करवायें और यह सुनिश्चित किया जाये कि पार्किंग स्पेस पार्किंग के लिए ही उपयोग हो। साथ ही यह भी देखा जाये कि सभी कमर्शियल निर्माण में पार्किंग प्रोविजन अनिवार्य है इसी के बाद अनुमति दी जाये। उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाये।

23 November, 2023

बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से की दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह शिकायत की
सामूहिक विवाह सम्मेलन का खर्च दिग्विजय के चुनावी खाते में जोड़ा जाए, आयोग से मांग की
कांग्रेस को बड़ा झटका, दिग्विजय सिंह के करीबी BJP में शामिल हुए
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया
कांग्रेस पार्टी की इमारत कुछ बुजुर्ग और जर्जर नेताओं के सहारे खड़ी है।; डॉ.नरोत्तम मिश्रा
कांग्रेस के नेताओं का विश्वास कांग्रेस पर नहीं रहा है
पीएम मोदी दो दिवसी प्रदेश मै प्रवास पर 24 को भोपाल में
प्रवास को लेकर भाजपा प्रदेश मुख्यालय में तैयारी
राहुल गांधी की तबीयत बिगड़ी, अंतिम समय पर सतना दौरा रद्द किया
जल्दी ही राहुल गांधी जनता से रूबरू होंगे