Hindi News Portal
धर्म

विकसित भारत की दिशा में निर्विघ्न बढ़ने में अश्वमेध महायज्ञ एक प्रमुख कारक बनेगा : नड्डा

मुंबई , 22 फरवरी ; भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने महाराष्ट्र के नवी मुंबई में अखिल भारतीय गायत्री परिवार के तत्वावधान में आयोजित “अश्वमेध गायत्री महायज्ञ” में शामिल हुए। इस अवसर पर महाराष्ट के उप-मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बाबनकुले, आशीष कुले, बहन सैफाली पांड्या एवं भाजपा के सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश सहित कई गणमान्य व्यक्तित्व इस महायज्ञ में शामिल हुए। नड्डा ने अखिल भारतीय गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य और माता भगवती देवी शर्मा जी को शत-शत नमन करते हुए कहा कि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य और माता भगवती देवी की प्रेरणा से अखिल भारतीय गायत्री परिवार आज विश्व का गायत्री परिवार बन गया है। गायत्री परिवार नव चेतना के साथ न सिर्फ देश को बल्कि दुनिया को चेतना के साथ आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि अश्वमेध महायज्ञ के पावन अवसर पर डॉ चिन्मय पांड्या जी के साथ सान्निध्य प्राप्त करने और उनसे प्रेरणा लेने का सौभाग्य मिला है। बाल्यकाल से गायत्री परिवार से जुड़े होने की बात करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि गायत्री परिवार का हरिद्वार अवस्थित शांति कुंज के साथ हरिद्वारा के साथ मेरा पुराना संबंध है। मेरी पूज्य बुआ मुझे बाल्यकाल में शांति कुंज ले जाती थी। तब से गायत्री परिवार के साथ मैं ने अपने आपको समावेश किया है। गायत्री परिवार की ओर से हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में 108 कुंडी महायज्ञ हुआ था, तब मुझे वहां शामिल होने का सौभाग्य मिला था। नवी मुम्बई में अश्वमेध महायज्ञ शामिल होने का सौभाग्य मिला है। मैं इसके लिए अखिल भारतीय गायत्री परिवार को हार्दिक धन्यवाद देता हूं। गायत्री परिवार के संस्थापक के कृतित्व को याद करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य और भगवती देवी ने लाखों परिवारों को गायत्री परिवार से जोड़ा। लाखों परिवारों को नयी चेतना के साथ सात्विकता की ओर चलने का मार्ग प्रशस्त किया। मुझे लगता है कि गायत्री मंत्र एक ऐसा मंत्र है, जो हम सब लोगों को अध्यात्म की ओर और जीवन में सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि डॉ चिन्मय पांड्या जी ने अश्वमेध महायज्ञ में अध्यात्मिक पक्ष को विस्तृत रूप से रखा है। उन्होंने महायज्ञ के महत्व एवं महत्ता को भी बताया है। हम सब लोग इस महायज्ञ के माध्यम से इस नव चेतना को आत्मसात करते हुए नए युग में नव चेतना को एक जागृत अवस्था को आगे बढ़ाएंगे। अखिल भारतीय गायत्री परिवार को बधाई एवं साधुवाद देते हुए श्री नड्डा ने कहा कि गायत्री परिवार ने शिक्षा के क्षेत्र और उसमें संस्कारशाला, योग एवं अध्ययन, योग एवं औषधि अध्ययन के क्षेत्रों में एक नयी पहल की है, जिसने नए युग में नव चेतना को आगे बढ़ाने का काम किया है। गायत्री परिवार ने योग, औषधि एवं वन औषधि आदि क्षेत्रों में वृहद रिसर्च कर उपचार में इस्तेमाल किया है। साथ ही, अखिल भारतीय गायत्री परिवार नारी शक्ति को सशक्त करने में अभूतपूर्व काम किया है। मैं इन सबके लिए गायत्री परिवार को धन्यवाद देता हूं। गायत्री परिवार ने पर्यावरण संरक्षण और संवर्द्धन में भी बहुत बड़ी पहल की है। साथ ही, गायत्री परिवार ने नशा मुक्ति कार्यक्रम को तीव्र गति से आगे बढ़ाया है। लाखों परिवारों को नयी जागृति के साथ खड़ा किया है, इसके लिए भी मैं गायत्री परिवार धन्यवाद देता हूं। नड्डा ने कहा कि यह एक संयोग है कि गायत्री परिवार की ओर से आज अश्वमेध महायज्ञ हो रहा है, तो वहीं अयोध्या में श्रीराम मंदिर में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा हुई है। हम जैसे सामाजिक एवं राजनैतिक जीवन से जुड़े लोग प्रेरणा लेकर राम राज्य को आगे बढ़ा रहे हैं। राम राज्य का अर्थ है कि जहां सब खुशहाल हों और सब ज्ञान से ओत-प्रोत हों। आत्मनिर्भर होते हुए आत्मशक्ति के साथ विश्व कल्याण के लिए काम करना ही राम राज्य की परिकल्पना है। भारत के प्रति दुनिया के बदलते नजरिये का जिक्र करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि आज सनातन धर्म का विस्तार हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल से यूनाईटेड अरब अमीरात में भी सनातन मंदिर स्थापित हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों एवं योजनाओं के कारण देश की परिस्थिति बदल रही है, तो दुनिया में भारत और सनातन के प्रति देखने का नजरिया भी बदला है। पहले हमलोग जब वसुधैव कुटुम्बकम की बात करते थे, तब कहा जाता कि पता नहीं कौन सी पुरातन सोच की बात कर रहा है। आज राजनीतिक प्रतिस्पर्द्धा हो रहा है। हमलोग जब “वन नेशन-वन फैमिली” की बात करते थे, तब लोग सोचते थे कि ये लोग ऐसी बात कर रहे हैं जो असंभव है। लेकिन आज भारत विश्व मित्र के रूप में जाना जा रहा है। चाहे दुनिया के किसी देश में कोई अनहोनी हो, भारत ने वहां पहुंच कर विश्व मित्र की भूमिका निभाई है। नड्डा ने कहा कि दुनिया में वैश्विक महामारी कोविड-19 आया तो भारत एकमात्र देश है, जिसने 100 देशों में लगभग 30 करोड़ स्वदेशी कोराना-रोधी वैक्सीन पहुंचाई। साथ ही, देश में 220 करोड़ वैक्सीन डोज देकर देशवासियों के जीवन की रक्षा भी की गई। ये विकसित भारत की आधारशिला है जिसके रूप में यह नव चेतना और नव भारत दिख रहा है। मेरा विश्वास है कि विकसित भारत की दिशा में निर्विघ्न बढ़ने में अश्वमेध महायज्ञ एक प्रमुख कारक बनेगा।

22 February, 2024

चारधाम यात्रा के लिए एक हफ्ते में 12.48 लाख श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराकर रिकार्ड बनाया
पिछले साल एक सप्ताह में लगभग चार लाख यात्रियों ने पंजीकरण कराया था
अयोध्या मै रामलला का सूर्य तिलक हुआ, मस्तक पर सूरज की रोशनी चमकती रही आस्था का जनसैलाब उमडा ;
मंदिर परिसर श्रीराम के नारे के उद्घोष से गूंज उठा
अयोध्या धाम में रामनवमी पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध
रामनवमी मेला का 9 अप्रैल से शुभारंभ हो चुका है, 17 अप्रैल रामनवमी तक रहने वाला है।
52 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी
15 अप्रैल से देशभर में अधिकृत बैंक शाखाओं में एडवांस बुकिंग प्रक्रिया शुरू होगी.
आज आपका दिन कैसा रहेगा राशिफल के अनुसार ,जाने
आज चैत्र कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और गुरुवार का दिन 04-04-24 तारीख है।