Hindi News Portal
भोपाल

डिप्लोमा होल्डर कुत्तो की नसबंदी कर रहे है , 15 दिन में चार की मौत

भोपाल,11 मार्च ; सड़कों पर रहनेवाले बेसहारा श्वानों के लिए नगर निगम द्वारा अरवलिया, कजलीखेड़ा और आदमपुर छावनी में एबीसी सेंटर बनाया गया है। इसमें कजलीखेड़ा और आदमपुर छावनी में नसबंदी का जिम्मा नवोदय एनजीओ को सौंपा गया है, लेकिन आदमपुर छावनी में श्वानों को न तो खाना-पानी मिल रहा और न ही इलाज की सुविधाएं हैं। यहां तक की श्वानों की नसबंदी भीवेटनरी के डिप्लोमा होल्डर पैरामेट स्टाफ से कराई जा रही है। इनके गलत इलाज के कारण बीते 15 दिनों में चार श्वानों की मृत्यु हो चुकी ।
कल श्वान प्रेमी कविता भागनानी और ज्योति सोनी ने आरोप लगाया है कि सेंटर में श्वानों की सज्ररी के लिए वेटनरी डॉ. अभिजीत को पदस्थ किया गया है, लेकिन वह अधिकतर अवकाश पर रहते हैं। ऐसे में यहां श्वानों की नसबंदी पैरा वेट स्टाफ उमेश भास्कर करते हैं, जबकि यह काम चिकित्सक ही कर सकता है और पैरा वेट सहयोग करता है। श्वानप्रेमियों का आरोप है कि यहां आने वाले श्वान प्रेमियों का आरोप है कि यहां आने वाले श्वानों की नसबंदी अकुशल लोगों से कराई जाती है, जिनको ये नहीं पता श्वान को बेहोश करने कितना एनिस्थिया दिया जाना है। अधिक एनिस्थिया देने से श्वान बेहोशी से बाहर नहीं आते और कई बार इसके दुष्प्रभाव से सज्ररी के बाद उनकी मृत्यु हो रही है।

 

11 March, 2024

बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से की दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह शिकायत की
सामूहिक विवाह सम्मेलन का खर्च दिग्विजय के चुनावी खाते में जोड़ा जाए, आयोग से मांग की
कांग्रेस को बड़ा झटका, दिग्विजय सिंह के करीबी BJP में शामिल हुए
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया
कांग्रेस पार्टी की इमारत कुछ बुजुर्ग और जर्जर नेताओं के सहारे खड़ी है।; डॉ.नरोत्तम मिश्रा
कांग्रेस के नेताओं का विश्वास कांग्रेस पर नहीं रहा है
पीएम मोदी दो दिवसी प्रदेश मै प्रवास पर 24 को भोपाल में
प्रवास को लेकर भाजपा प्रदेश मुख्यालय में तैयारी
राहुल गांधी की तबीयत बिगड़ी, अंतिम समय पर सतना दौरा रद्द किया
जल्दी ही राहुल गांधी जनता से रूबरू होंगे