Hindi News Portal
राजनीति

प्रदेश भर में भारतीय जनता पार्टी का बूथ विजय अभियान आज से प्रारंभ

भोपाल,13 मार्च : भारतीय जनता पार्टी का बूथ विजय अभियान बुधवार से पूरे प्रदेश में प्रारंभ हुआ। इस दस दिवसीय अभियान के पहले दिन पार्टी के नेता, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि विभिन्न बूथों पर पहुंचे तथा बूथ कार्यकर्ताओं की बैठकें लीं। पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा राजधानी भोपाल के बूथों पर पहुंचे, वहीं प्रदेश के लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने बडवानी, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी ने मुंगावली, प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा, प्रदेश शासन के मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंडला ने बूथ पर कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान पार्टी नेताओं ने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान को ध्यान में रखते हुए लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आग्रह किया।
हर पात्र व्यक्ति को दिलाएं सरकारी योजनाओं का लाभ- अजय जामवाल
भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री अजय जामवाल बूथ विजय अभियान के अंतर्गत बुधवार को दक्षिण पश्चिम विधानसभा के वार्ड क्र. 33, भीमनगर के बूथ क्रमांक 141 पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि पूरे बूथ में यह पता लगाएं किन-किन लोगों को केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं का लाभ नहीं मिला है। ऐसे पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से जोड़कर उनका लाभ दिलाएं। जामवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हर बूथ 370 वोट बढ़ाने के लिए जो जड़ी-बूटी दी है, उसे पूरा करने में कार्यकर्ता जुट जाएं। इसके उपरांत जामवाल ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क किया तथा उनकी कुशलक्षेम पूछी। इस दौरान बूथ विस्तारक श्री शंकर मकरोनिया, बूथ अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बूथ पर 370 वोट बढ़ाकर मोदी जी के संकल्प को पूरा करें कार्यकर्ता - डॉ. महेन्द्र सिंह
भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह ने ठीकरी नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 03 के बूथ क्रमांक 117 पर पहुंचकर बूथ विजय अभियान का शुभारंभ कर जनसम्पर्क किया। साथ ही मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में वोट कर प्रचंड बहुमत से प्रत्याशी को जिताने का आव्हान भी किया। डॉ. महेन्द्र सिंह ने बूथ समिति की बैठक में कहा कि हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने के लिए हमें केंद्र और प्रदेश की भाजपा की डबल इंजन सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाथार्थियों एवं नव मतदाताओं से संपर्क कर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बीते दस वर्षों में किए गए विकास, गरीब कल्याण व जनकल्याणकारी कार्यों को सामने रखें और भारतीय जनता पार्टी को वोट देने का आह्वान करें। डॉ. सिंह ने कहा कि हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्प को हमें पूरा करना है। हमारे नेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए आंदोलन किया और उन्होंने अपना बलिदान तक दे दिया। इसलिए हर बूथ पर पार्टी के 370 वोट बढ़ाकर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चरणों में समर्पित करें, यही डॉ. मुखर्जी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
विजय के संकल्प के साथ हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाएं-हितानंद जी
बूथ विजय अभियान के अंतर्गत प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी मुंगावली विधानसभा के ग्राम अतरेजी में बूथ क्रमांक 262 पर पहुंचे। उन्होंने बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक ली और उनका मार्गदर्शन किया। इस दौरान हितानंद जी ने कहा कि भाजपा ने कार्यकर्ताओं को पार्टी के इतिहास से जोड़े रखने के लिए हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पितृ पुरुष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया था। डॉ मुखर्जी के संकल्प को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरा किया। पार्टी कार्यकर्ताओं को इस इतिहास से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री जी ने हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का लक्ष्य दिया है, जो डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता विजय के संकल्प के साथ इस लक्ष्य को पूरा करने में जुट जाए।
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष श्री आलोक तिवारी, मुंगावली विधायक श्री बृजेंद्र सिंह यादव, जिला महामंत्री श्री रविंद्र लोधी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री नीरज मनोरिया, मुंगावली विधानसभा संयोजक श्री नरेश ग्वाल, बहादुरपुर मंडल अध्यक्ष श्री चंद्रभान दांगी, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती नेहा जैन तथा बूथ अध्यक्ष श्री सौरभ जैन उपस्थित रहे।

 

14 March, 2024

जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी ‘ट्विटर बबुआ’ को बताया, उन्होंने कहा- उनसे केवल नकारात्मक सोच की अपेक्षा
प्रदेश में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, लेकिन तेजस्वी यादव को कोई जानकारी ही नहीं है।
झूठ की दुकान है कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी 70 सालों तक अड़ंगे लगाए, गरीबी दूर नहीं कर पाए, अब जनता से झूठ बोल रहे हैं; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया
शिवराज सिंह चौहान ने आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ से पहले चिंतामन गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की।
मैं सौभाग्यशाली भाई हूं बहनें पसीने की कमाई मुझे चुनाव लड़ने दे रही हैं अंतिम सांस तक जनता की सेवा करूंगा ; शिवराज
भोपाल में 8 वर्षीय बच्ची के साथ हुआ अमानवीय कृत्य मप्र को शर्मसार करने वाली घटना-मुकेश नायक
दोषी को कठोर दंड दिया जाए, और किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशान ना किया जाए।
टीवी सीरियल अनुपमा’ की मशूहर अभिनेत्री रुपाली गांगुली BJP में शामिल ।
PM मोदी के बताए रास्ते पर चलकर देश की सेवा करूंगी