Hindi News Portal
राजनीति

राघौगढ़ से लेकर छिंदवाड़ा तक इस बार भाजपा जीत का परचम फहराएगी ;वीडी शर्मा

राजगढ़, 17मार्च : भारतीय जनता पार्टी का बूथ विजय अभियान चल रहा है। इस अभियान के तहत हर बूथ पर पार्टी कार्यकर्ता दस दिन तक दो घंटे का समय दें और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने के मंत्र को साकार करने का कार्य करें। प्रदेश भर में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी हर दिन भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं। कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ता हर बूथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी बूथ और कांग्रेस मुक्त बूथ बनाने के लिए कार्य करें। इस लोकसभा चुनाव में राजगढ़ क्षेत्र के राघौगढ़, सुसनेर से लेकर छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र तक भारतीय जनता पार्टी ऐतिहासिक बहुमत से जीत दर्ज कर परचम फहरायेगी। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा राजगढ़ के आकृति होटल में राजगढ़ लोकसभा प्रबंधन समिति एवं जिला बैठक को संबोधित करते हुए कही।
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी जिस बूथ में रहते हैं, उस बूथ पर भी 370 वोट बढ़ाने के लिए कार्य करें। बूथ स्तर पर जितनी अधिक मेहनत होगी, लोकसभा का चुनाव परिणाम उतना ही ऐतिहासिक होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूलमंत्र के आधार पर कार्य कर रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गरीब कल्याण की योजनाओं के हितग्राहियों से संपर्क करें और उन्हें नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा को वोट देने का आह्वान करें। बैठक को लोकसभा प्रत्याशी रोडमल नागर, लोकसभा प्रभारी विकास विरानी एवं लोकसभा संयोजक दीपेंद्र सिंह चौहान ने भी संबोधित किया।
प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि देश के आजाद होने के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 लागू कर दिया। जनसंघ जो बाद में भारतीय जनता पार्टी बनी के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने केंद्रीय मंत्री का पद छोड़कर धारा 370 हटाने के लिए आंदोलन शुरू किया। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने बलिदान दे दिया। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए हमारी पार्टी के संस्थापक ने बलिदान दिया है। इसलिए सभी कार्यकर्ता हर बूथ पर 370 नए मतदाता पार्टी से जोड़कर डॉ. मुखर्जी के चरणों में 370 कमल पुष्प अर्पित करें।
प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि हर कार्यकर्ता पहली बार मतदाता बने युवाओं से संपर्क करें और पार्टी के कार्य बताएं। साथ ही युवाओं को वर्ष 2003 के पहले कांग्रेस शासनकाल में मध्यप्रदेश की स्थिति के संबंध में बताएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य किए गए हैं। देश की आधी आबादी महिलाएं हैं, जिनके उत्थान और आर्थिक विकास के लिए भाजपा की डबल इंजन सरकार ने बहुत कार्य किए हैं। हर बूथ पर 10 प्रतिशत वोट बढ़ाने के साथ 370 नए मतदाता हर बूथ पर जोड़ना है। पार्टी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर इस कार्य करे गंभीरता से करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सहित सभी 29 लोकसभा सीटें जीतकर अबकी बार 400 पार के लक्ष्य को प्राप्त करेगी।
प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि पन्ना समितियों से लेकर बूथ और मंडल की कार्यसमितियों में जितने भी कार्यकर्ता और पदाधिकारी हैं, सभी लोग पार्टी से जुड़ने की इच्छा रखने वाले व्यक्तियों व लोगों को भाजपा परिवार से जोड़ें। बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता व पदाधिकारी भाजपा से जुड़ रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी नए लोगों को पार्टी से जोड़कर हर बूथ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बूथ और कांग्रेस मुक्त बूथ बनाने का कार्य करें।
इस अवसर पर प्रदेश शासन के मंत्री नारायण सिंह पवार, प्रदेश शासन के मंत्री गौतम टेटवाल, जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर, राजगढ़ जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सहित जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री देवी सिंह सोंधिया एवं आभार जिला महामंत्री अमित शर्मा ने व्यक्त किया।

 

17 March, 2024

जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी ‘ट्विटर बबुआ’ को बताया, उन्होंने कहा- उनसे केवल नकारात्मक सोच की अपेक्षा
प्रदेश में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, लेकिन तेजस्वी यादव को कोई जानकारी ही नहीं है।
झूठ की दुकान है कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी 70 सालों तक अड़ंगे लगाए, गरीबी दूर नहीं कर पाए, अब जनता से झूठ बोल रहे हैं; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया
शिवराज सिंह चौहान ने आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ से पहले चिंतामन गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की।
मैं सौभाग्यशाली भाई हूं बहनें पसीने की कमाई मुझे चुनाव लड़ने दे रही हैं अंतिम सांस तक जनता की सेवा करूंगा ; शिवराज
भोपाल में 8 वर्षीय बच्ची के साथ हुआ अमानवीय कृत्य मप्र को शर्मसार करने वाली घटना-मुकेश नायक
दोषी को कठोर दंड दिया जाए, और किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशान ना किया जाए।
टीवी सीरियल अनुपमा’ की मशूहर अभिनेत्री रुपाली गांगुली BJP में शामिल ।
PM मोदी के बताए रास्ते पर चलकर देश की सेवा करूंगी