Hindi News Portal
राजनीति

भारतीय जनता पार्टी भारत का भाग्य बदलने के लिए कार्य कर रही - डॉ. यादव

मण्डला, 22मार्च : जनसंघ के जमाने से लेकर अब तक भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा सनातन, संस्कृति, भारतीय लोकतंत्र, सामाजिक समरसता और राष्ट्रवाद को लेकर समाज के हर वर्ग को जोड़ने का काम किया है। पवित्र भाव से हमारे रोम-रोम में भारत को परम वैभव के शिखर पर ले जाने का संकल्प है। भारतीय जनता पार्टी ईश्वर को साक्षी मानकर भारत के भाग्य को बदलने के लिए काम कर रही है। हमारी तपस्या से भगवान का मन भी द्रवित हुआ है इसलिए देश को वैश्विक नेता के रूप में नरेन्द्र मोदी जी जैसा नेता मिला है। भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ता ही सर्वोपरि होता है। हम सब कार्यकर्ता ही हैं। कार्यकर्ता हर बूथ पर पार्टी प्रत्याशी बनकर चुनाव में कार्य करें। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व व देवतुल्य कार्यकर्ताओं की मेहनत से प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर ऐतिहासिक बहुमत से चुनाव जीतेंगे। यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने मंडला के भाजपा कार्यालय में लोकसभा प्रबंध समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक को केंद्रीय मंत्री व पार्टी प्रत्याशी श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी संबोधित किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अयोध्या में मंदिर बनवाकर भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा कराकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अयोध्या के कलंक को मिटाने का कार्य किया है। इसी तरह जम्मू-कश्मीर में लगी धारा 370 को हटाकर प्रधानमंत्री ने एक और कलंक को मिटाने का कार्य किया है। मानवता के आधार पर हम देश में सभी को सामर्थ्यवान बनाने का प्रयास करेंगे। मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि हम अपनी ताकत को पहचानकर संकल्प लें और मंडला से पार्टी प्रत्याशी, श्री फग्गन सिंह कुलस्ते को पुनः मण्डला लोकसभा से ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाएं। भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता पूरी ताकत और समर्पण के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने में अपना अमूल्य योगदान प्रदान करें।
लोकसभा प्रबंध समिति की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी नेतृत्व में आठवीं बार श्री फग्गन सिंह कुलस्ते पर विश्वास व्यक्त किया है। जिनके ऊपर प्रधानमंत्री जी का विश्वास हो उनके उपर हमारा विश्वास और जनता का आर्शीवाद होना चाहिए। प्रत्येक बूथ पर 370 वोट बढ़ाकर हम डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान के प्रति श्रद्धा का भाव प्रकट करें। संगठन का तंत्र हमारी ताकत है, इसलिए भाजपा कार्यकर्ता मंडला लोकसभा क्षेत्र के सभी 2614 बूथ पर विजय का संकल्प लेकर चुनाव कार्य में जुटें। कार्यकर्ता मंडला में हर बूथ को जीतकर पार्टी और प्रत्याशी के विजय को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्य करें। हमें हर बूथ पर विजय हासिल करनी हैइस अवसर पर प्रदेश शासन की मंत्री श्रीमती संपतिया उइके, लोकसभा प्रभारी डॉ. विनोद मिश्रा, जिला अध्यक्ष श्री भीष्म द्विवेदी, डिंडोरी जिला अध्यक्ष श्री अवधराज बिलैया, सिवनी जिला अध्यक्ष श्री आलोक दुबे, श्री अभिलाष मिश्रा, संयोजक श्री प्रफुल्ल मिश्रा, सह संयोजक श्री पंकज तेकाम एवं जिला महामंत्री श्री भगवती श्रीधर सहित लोकसभा प्रबंध समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
मंडला प्रवास के दौरान गाजीपुर ग्राम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही श्री धनेश्वर जी के गृहप्रवेश कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष ने हितग्राही श्री धनेश्वर के निवास पहुंचकर नूतन गृहप्रवेश की बधाई दी व उनके परिजनों के साथ भोजन किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री व मंडला लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश सरकार में मंत्री श्रीमती संपत्तिया उइके सहित जिला पदाधिकारी साथ रहे।

 

22 March, 2024

जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी ‘ट्विटर बबुआ’ को बताया, उन्होंने कहा- उनसे केवल नकारात्मक सोच की अपेक्षा
प्रदेश में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, लेकिन तेजस्वी यादव को कोई जानकारी ही नहीं है।
झूठ की दुकान है कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी 70 सालों तक अड़ंगे लगाए, गरीबी दूर नहीं कर पाए, अब जनता से झूठ बोल रहे हैं; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया
शिवराज सिंह चौहान ने आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ से पहले चिंतामन गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की।
मैं सौभाग्यशाली भाई हूं बहनें पसीने की कमाई मुझे चुनाव लड़ने दे रही हैं अंतिम सांस तक जनता की सेवा करूंगा ; शिवराज
भोपाल में 8 वर्षीय बच्ची के साथ हुआ अमानवीय कृत्य मप्र को शर्मसार करने वाली घटना-मुकेश नायक
दोषी को कठोर दंड दिया जाए, और किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशान ना किया जाए।
टीवी सीरियल अनुपमा’ की मशूहर अभिनेत्री रुपाली गांगुली BJP में शामिल ।
PM मोदी के बताए रास्ते पर चलकर देश की सेवा करूंगी