Hindi News Portal
राजनीति

प्रदेश अध्यक्ष, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री, लोकसभा चुनाव सह प्रभारी एवं प्रदेश संगठन महामंत्री ने महिला मोर्चा कार्यसमिति बैठक को किया संबोधित

भोपाल, 01अप्रैल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मातृशक्ति के सशक्तीकरण के लिए जो काम किया है, संभवतः आजादी के बाद किसी सरकार ने इतना काम नहीं किया। महिलाओं की सुरक्षा से लेकर उनके सशक्तीकरण तक के लिए मोदी सरकार ने जो कदम उठाए हैं, उनकी चर्चा विदेशों तक में हो रही है। यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की मातृशक्ति के बीच सर्वाधिक लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में मातृशक्ति ने भाजपा को अपना आशीर्वाद देकर इतिहास रचा है। उसी तरह लोकसभा चुनाव में भी माता-बहनें भाजपा को अपना आशीर्वाद देकर इतिहास रचेंगी। यह बात भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, लोकसभा चुनाव के सह प्रभारी श्री सतीश उपाध्याय एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी ने कही। बैठक में महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
मातृशक्ति के सशक्तीकरण के लिए प्रधानमंत्री जी ने उठाए बड़े कदमः विष्णुदत्त शर्मा
महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव देश के अंदर बड़े बदलाव का चुनाव है। पिछले दस सालों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जो विकास हुआ उससे देश के लोग ही नहीं, बल्कि दुनिया के लोग भी परिचित है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने मातृशक्ति को सामाजिक,आर्थिक और राजनीतिक तौर पर मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा काम किया है। अगर मैं यह कहूं तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी कि 75 साल की आजादी में अभी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से ज्यादा कोई प्रधानमंत्री महिला शक्ति में इतना लोकप्रिय नहीं रहा जितना मोदी जी हैं। शर्मा ने कहा कि आज चाहे सेना में भागीदारी हो या फिर 11 करोड़ शौचालय बनाने का काम, सभी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने महिलाओं का सम्मान बढ़ाने का काम किया है।
प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ’सबका साथ सबका विकास और सबका प्रयास’ का मंत्र लेकर आगे बढ़ रही है। इसलिए बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग की महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है। मुस्लिम समाज की महिलाओं को ट्रिपल तलाक से मुक्ति मिली और उनके जीवन में बड़ा बदलाव आया है। देश भर में महिलाओं को सुरक्षा से लेकर सम्मान मिल रहा है। उन्होंने कहा कि साल 2029 तक महिलाओं और देश का उत्थान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में होना तय है। 2047 में भारत विश्व गुरू बनेगा। लोकसभा चुनावों में हमारी मातृशक्ति विधानसभा चुनाव की तरह पूरी शिद्दत से जुटेगी और सारी 29 सीटें जिताकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के हाथ मजबूत करेगी, ऐसा मेरा विश्वास है।

प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने कहा कि प्रदेश के विधानसभा चुनावों में महिला शक्ति ने बड़ी भूमिका निभाई थी। अब लोकसभा के चुनाव में महिलाओं की बड़ी भूमिका होगी। जामवाल ने कहा कि मातृशक्ति का गुणगान सृष्टि की शुरुआत से हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण की दिशा में तेजी से काम हुआ है। आज हमारी सबसे बड़ी आवश्यकता भी यही है कि महिलाओं को हर क्षेत्र में शिक्षा दी जाए,ताकि सरकारों से मिलने वाले अधिकारों को महिलाएं समझ सकें और उसका फायदा उठाकर अपने परिवार के साथ-साथ समाज में निरंतरता के साथ आगे बढ़ सकें। जामवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कोई साधारण व्यक्तित्व नहीं है। देश के लोगों के साथ-साथ दुनिया उन्हें मानती है। हमारा सौभाग्य है कि हमें उनके साथ काम करने का मौका मिल रहा है।
लोकसभा चुनाव के प्रदेश सह प्रभारी सतीश उपाध्याय ने कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इंडी गठबंधन महिलाओं के अपमान को लेकर कई बातें कर रहा और समय-समय पर करता रहा है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने महिलाओं के उत्थान को लेकर इतिहास रच दिया है।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी ने कहा कि सनातन को विपक्षी पार्टियां टारगेट कर रही हैं। सनातन विरोधियों को जवाब देने और उसे जिंदा रखने के लिए महिला शक्ति को बड़ी भूमिका निभाना होगी। हितानंद जी ने बैठक में लोकसभा चुनाव में सभी 29 सीटें जीतने की रूपरेखा भी प्रस्तुत की और महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं से सभी 29 सीटें जीतकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करने का आह्वान किया।
कार्यसमिति बैठक में पार्टी नेताओं का स्वागत करते हुए महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद माया नारोलिया ने कहा लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं ने जो मार्गदर्शन दिया है, जो लक्ष्य तय किया है, उसे हासिल करने के प्रयासों में महिला मोर्चा की बहनें कोई कसर नहीं छोड़ेंगी। उन्होंने गत महीनों में किए गए कामों का प्रतिवेदन तथा आगामी कार्ययोजना भी बैठक में प्रस्तुत की।
इस अवसर पर महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष बबीता परमार, श्रीमती ज्योति दुबे, भोपाल नगर निगम महापौर मालती राय, उज्जैन नगर निगम महापौर कलावती यादव, प्रदेश महामंत्री माया पटेल, कार्यालय मंत्री श्वेता त्यागी, सह कार्यालय मंत्री अजोध्या गोधारा सहित महिला मोर्चा की प्रदेश पदाधिकारी और कार्यसमिति सदस्य उपस्थित रहीं।

01 April, 2024

जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी ‘ट्विटर बबुआ’ को बताया, उन्होंने कहा- उनसे केवल नकारात्मक सोच की अपेक्षा
प्रदेश में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, लेकिन तेजस्वी यादव को कोई जानकारी ही नहीं है।
झूठ की दुकान है कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी 70 सालों तक अड़ंगे लगाए, गरीबी दूर नहीं कर पाए, अब जनता से झूठ बोल रहे हैं; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया
शिवराज सिंह चौहान ने आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ से पहले चिंतामन गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की।
मैं सौभाग्यशाली भाई हूं बहनें पसीने की कमाई मुझे चुनाव लड़ने दे रही हैं अंतिम सांस तक जनता की सेवा करूंगा ; शिवराज
भोपाल में 8 वर्षीय बच्ची के साथ हुआ अमानवीय कृत्य मप्र को शर्मसार करने वाली घटना-मुकेश नायक
दोषी को कठोर दंड दिया जाए, और किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशान ना किया जाए।
टीवी सीरियल अनुपमा’ की मशूहर अभिनेत्री रुपाली गांगुली BJP में शामिल ।
PM मोदी के बताए रास्ते पर चलकर देश की सेवा करूंगी