Hindi News Portal
राज्य

यूपी में दो वकीलों ने पसंदीदा उम्मीदवारों पर दो लाख रुपये का दांव लगाया

बदायूं 05 मई : उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में दो वकीलों ने लोकसभा चुनाव लड़ने वाले अपनी पसंदीदा पार्टियों के उम्मीदवारों पर दो लाख रुपये का दांव लगाया है। उन्होंने उम्मीदवार की जीत के आधार पर एक-दूसरे को दो लाख रुपये देने का वादा किया है।
वकीलों ने दस रुपये के स्टांप पेपर पर एक शपथ पत्र (हलफनामा) पर हस्ताक्षर भी किया है। शपथ पत्र में शर्तें बताई गई हैं। यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दिवाकर वर्मा और सतेंद्र पाल दोनों पेशे से वकील हैं। दोनों के बीच 10 रुपये के स्टांप पर करार हुआ है।
वायरल शपथ पत्र के मुताबिक, यदि भाजपा प्रत्याशी दुर्विजय शाक्य जीतेंगे तो सतेंद्र पाल दिवाकर को दो लाख रुपये देंगे। राशि का भुगतान 15 दिन के अंदर नकद करना होगा। अगर सपा प्रत्याशी आदित्य यादव जीतते हैं तो दिवाकर 15 दिन के अंदर सतेंद्र को दो लाख रुपये नकद देंगे।
शपथ पत्र पर दो गवाहों के हस्ताक्षर भी हैं। इसमें आगे यह भी कहा गया है कि यदि चुनाव में किसी भी तरह की धांधली हुई तो यह करार रद्द माना जाएगा। यह पहली बार है कि शपथ पत्र के जरिए उम्मीदवारों पर दांव लगाया गया है।
बदायूं लोकसभा सीट पर सात मई को मतदान होना है।

05 May, 2024

कांग्रेस और सहयोगी पार्टी गलत नीतियों के कारण ही सत्ता से बाहर है- मायावती
पांच लोकसभा प्रत्याशियो के लिए मांगा वोट
अंग्रेजों के लक्षण अब कांग्रेस में भी दिखाई दे रहे हैं, ये वो पूंछ है जो सीधी नहीं हो रही है ; मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया
रायबरेली जनसभा में सोनिया गांधी भावुक हुई जैसे आपने मुझे अपना माना वैसे ही आपको राहुल को अपना मान कर रखना
मेरा सब कुछ आपका दिया हुआ है।
पंजाब के एनआईए के पूर्व महानिदेशक दिनकर गुप्ता को खालिस्तानियों से खतरा, मोदी सरकार ने Z+ सुरक्षा दी
यह सुरक्षा कवर पंजाब, चंडीगढ़ और दिल्ली में मिलेगा।
ED का बड़ा एक्शन, 6 घंटे की पूछताछ के बाद मंत्री आलमगीर आलम को गिरफ्तार किया ।
आलम ने ईडी को कहा कि उन्हें निजी सहायक जहांगीर के पास करोड़ों रुपये होने की जानकारी नहीं थी।