Hindi News Portal
व्यापार

नोटबंदी के बाद सोने-चांदी के दाम में गिरावट का दौर जारी

भोपाल। नोटबंदी के बाद नकदी के संकट के बीच सोना-चांदी के दामों में गिरावट का दौर जारी है। बीतेरोज सर्राफा बाजार में सोना 450 रुपए टूटा तो चांदी के दाम 550 रुपए कम हो गए। यही स्थिति आगे भी बने रहने की संभावना है। नोटबंदी के बाद से ही सर्राफा बाजार में लगातार अनिश्चितता बनी हुई थी। आठ नवम्बर की रात तो सोने-चांदी की कीमतें आसमान पर पहुंच गईं और लोगों ने पुराने नोटों से जमकर खरीददारी की, लेकिन जब आयकर विभाग का डंडा दिखाया गया, तो सोने-चांदी के दाम दूसरे दिन से ही गिरना शुरू हुए। शुक्रवार को सोने का भाव 29950 प्रति दस ग्राम था। यह शनिवार को गिरकर 29500 रुपए पर आ गया। चांदी शुक्रवार को 41050 रुपए प्रतिकिलो थी। यह शनिवार को गिरकर 40500 रुपए पर आ गई। सर्राफा बाजार में नकदी संकट के चलते ग्राहक नहीं हैं। दुकानें खाली हैं। कारोबार ठप है। नकदी फ्लो नहीं होने से बाजार में खरीददार नहीं पहुंच रहे हैं। कुछ दिनों तक यही स्थिति बनी रहने की संभावना है। सर्राफा व्यापारियों ने बताया कि अंतराष्ट्रीय बाजार में मंदी से सोना-चांदी के बड़े बाजार में सुस्ती है। इसका असर छोटे शहरों में हो रहा है। सोना-चांदी के दाम में गिरावट आ रही है। उतार-चढ़ाव बना रहेगा। उनका ये भी कहना था कि नोटबंदी के बाद लोग सोने में निवेश करने से भी डर रहे हैं। यही कारण है कि शादियों के सीजन में भी कारोबार पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है।

28 November, 2016

एचडीएफसी बैंक का शुद्ध मुनाफा 34% बढ़ा, ब्याज से होने वाली आमदनी में 24.5% का इजाफा
पहले वित्तीय वर्ष 2023 में 19 रुपए का लाभांश दिया था।
IBFAN की जांच से बड़ा खुलासा नेस्ले कम्पनी भारत में बेचे जाने वाले शिशु आहार में चीनी अधिक मिलाती है
यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, स्विट्जरलैंड और अन्य देशों में ऐसे प्रोडक्ट चीनी-मुक्त हैं।
समोसे में कंडोम, पत्थर और तंबाकू निकले .. कर्मचारियों के उड़े होश;
वजह जानकर माथा पकड़ लेंगे आप
माफी मांगने पहुंचे बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, आपने हर सीमा लांघ दी
अदालत ने कहा कि एक हफ्ते में जवाब दाखिल कीजिए।
भारत की ऑटो इंडस्ट्री अगले 5 साल में दुनिया में नंबर 1 होगी: केंद्रीय मंत्री गडकरी
“हम अपने काम के दम पर लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”