Hindi News Portal
लाइफस्टाइल

दन्त विशेषज्ञ आयरिश मित्तेनायरे बनीं मिस यूनिवर्स

मिस यूनिवर्स 2017 का ताज फ्रांस की आयरिश मित्तेनायरे के नाम रहा. आयरिश ने इस मुकाबले में दुनिया भर की 86 ख़ूबसूरत महिलाओं को टक्कर दी.
वे उत्तरी फ्रांस के एक छोटे से शहर लिली की रहने वाली हैं.
मिस यूनिवर्स के खिताब पर अपनी दावेदारी को लेकर उन्होंने कहा था कि जीतने की सूरत में वे इस मंच का इस्तेमाल दांत और मुंह की स्वच्छता के प्रचार-प्रसार के लिए करेंगी.
फाइनल राउंड में पहुंचने वाले तीनों प्रतियोगियों से उनकी जिंदगी से जुड़ी किसी नाकामी के बारे में बताने के लिए कहा गया.
आयरिश ने कहा, "मैं जिंदगी में कई बार नाकाम हुई हूं. जब आप नाकाम होते हैं तो आपको खड़ा होना होता है और फिर से कोशिश करनी होती है. मैंने अपनी नाकामियों को भी अवसर के रूप में देखा है."
प्रतियोगिता में पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड अदाकार सुष्मिता सेन जज पैनल का हिस्सा रहीं.
सुष्मिता सेन ने साल 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था.
दिसंबर 2015 में फ़िलिपींस की ही सुंदरी पिया वुर्जबैक ने मिस यूनिवर्स का ताज जीता था. मिस यूनिवर्स 2017 में दूसरे नंबर पर हैती की मिस रेक्वेल पेलिसियर रहीं.मिस यूनिवर्स 2017 मुकाबले में कोलंबिया की 23 साल की मिस एंड्रिया टोवर तीसरे नंबर पर रहीं.
मिस हैती 2010 के भूकंप में बच गई थीं और वहां से उन्होंने जिंदगी फिर से शुरू की. उनका होम टाउन इस भूकंप में तबाह हो गया था.मिस यूनिवर्स की रेस में भारतीय मूल की रोश्मिता हरिमूर्ति भी थीं. लेकिन वे अंतिम चरण तक नहीं पहुंच पाईं. रोश्मिता 2016 की मिस इंडिया रहीं.
फिलिपींस की राजधानी मनीला में आयोजित ये प्रतियोगिता 65वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता थी.
साल 2016 का मिस यूनिवर्स का ताज फिलिपींस की पिया वुर्जबैक ने जीता था.

 

31 January, 2017

कम उम्र में ही त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी : हिना खान
हिना अक्सर सोशल मीडिया पर वर्कआउट रूटीन और स्किनकेयर टिप्स शेयर करते
पंजाब में बेटी के लिए लुटेरों से भिड़ गई मां, जान बचाकर भागे लुटेरे
अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया
नारायण मूर्ति ने 4 महीने के पोते को 240 करोड़ रुपए से अधिक के इंफोसिस शेयर गिफ्ट किए
नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति पिछले साल नवंबर में दादा-दादी बने,
अनंत अंबानी की बेशकीमती घड़ी देखकर मार्क जुकरबर्ग हैरान हुए
अन्ंत ने जो घड़ी पहनी है, वह Richard Mille की है,
पिता ने आईएएस बनी बेटी को आईपीएस दामाद के साथ हेलीकॉप्टर से विदाई की , दोनों यूपी में हैं तैनात
साल 2017 में हरियाणा के रोहतक से एमबीबीएस पूरी कर ली,