Hindi News Portal
धर्म

वैष्णो देवी के मंदिर तक हेलीकॉप्टर सॆ यात्रा करने वालो के किराय मै कटौती

जम्मू: वैष्णो देवी मंदिर के मंदिर तक यात्रा करने वालो के लिए हेलीकॉप्टर सेवा के किराये को कम कर दिया गया है। मंदिर का संचालन करने वाले बोर्ड ने हेलीकॉप्टर से प्रति यात्री कटरा और सांझीछत के बीच का किराया पहले 1170/- रुपये लिया जाता था जोकि अब 1077 /- रुपये लिया जायागा । जिससे अधिक से अधिक लोग इस का फायदा लेसके

माता वैष्णो देवी मंदिर बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत कुमार साहू ने कहा कि मंदिर बोर्ड ने माता वैष्णो देवी के गुफा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कटरा-सांझीछत-कटरा सेक्टर के लिए हेलीकॉप्टर किराये को एक अप्रैल से कम करने का फैसला लिया है। मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सेवा देने की कोशिश के हिस्से के तौर पर बोर्ड ने हेलीकॉप्टर किराये को कम करने सहित कई नई सुविधा देने पहलें की हैं। तथा कटरा-सांजीछत और वापसी का हेलीकॉप्टर किराया पिछले 3 सालों में लगने वाले किराये से कम है।
उन्होंने कहा कि ग्लोबल वेक्ट्रा हेलीकॉर्प लिमिटेड और हिमालयन हेली सर्विसज प्राइवेट लिमिटेड को इस सेवा के परिचालन के लिए कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। यह कंपनियां कटरा-सांझीछत-कटरा सेक्टर में हेलीकॉप्टर सेवा का संचालन करेंगी। ये 2 संचालक पिछले 3 वर्षों (2014-17) से श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर सेवा मुहैया करा रही हैं।

01 April, 2017

मध्य प्रदेश मै जमीन की खुदाई में 1 हजार साल पुरानी विष्णु भगवान की 9 मूर्तियां मिली
गांव में कुछ दिनों से निर्माण कार्य चल रहा था।
चारधाम यात्रा के लिए एक हफ्ते में 12.48 लाख श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराकर रिकार्ड बनाया
पिछले साल एक सप्ताह में लगभग चार लाख यात्रियों ने पंजीकरण कराया था
अयोध्या मै रामलला का सूर्य तिलक हुआ, मस्तक पर सूरज की रोशनी चमकती रही आस्था का जनसैलाब उमडा ;
मंदिर परिसर श्रीराम के नारे के उद्घोष से गूंज उठा
अयोध्या धाम में रामनवमी पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध
रामनवमी मेला का 9 अप्रैल से शुभारंभ हो चुका है, 17 अप्रैल रामनवमी तक रहने वाला है।
52 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी
15 अप्रैल से देशभर में अधिकृत बैंक शाखाओं में एडवांस बुकिंग प्रक्रिया शुरू होगी.