Hindi News Portal
व्यापार

10 मई से 8 राज्यों के पेट्रोल पंप हर Sunday को बन्द रहेंगे

नईदिल्ली ;देश के 8 राज्यों में 10 मई से हर रविवार पेट्रोल पंप की छुट्टी रहेगी, यानी इस हर रविवार पेट्रोल पंप बंद होंगे। हालांकि, आपात स्थिति में तेल उपलब्ध कराया जाएगा। आपको बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के दौरान लोगों से ईंधन बचाने की अपील की थी। इसी अपील को देखते हुए खुद पेट्रोल मालिकों के संगठन ने यह फैसला लिया है। वो ये आठ राज्य है तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, हरियाणा, महाराष्ट्र और पुडुचेरी में हर रविवार को पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। संगठन के मुताबिक आपात स्थिति में तेल उपलब्ध कराने के लिए हर पेट्रोल पंप पर एक स्टाफ का सदस्य मौजूद रहेगा।पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की राष्ट्रीय कार्यकारणी ने एक बैठक के दौरान बड़ा फैसले का ऐलान किया। इस फैसले के अंतर्गत 10 मई के बाद हर रविवार को पेट्रोल पंप बंद रखे जाने का ऐलान किया गया है।तमिलनाडु पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के. पी. मुरली ने बताया कि अगर हर रविवार को पेट्रोल पंप बंद रखने पर देश का 20 फीसदी ईंधन की बचत होगी। छुट्टी के दिन काम करने वाले कर्मियों को दोगुनी मजदूरी देनी पड़ती है। रविवार को पेट्रोल पंप को बंद कर छुट्टी करने का हमें भी अधिकार है।

 

19 April, 2017

एचडीएफसी बैंक का शुद्ध मुनाफा 34% बढ़ा, ब्याज से होने वाली आमदनी में 24.5% का इजाफा
पहले वित्तीय वर्ष 2023 में 19 रुपए का लाभांश दिया था।
IBFAN की जांच से बड़ा खुलासा नेस्ले कम्पनी भारत में बेचे जाने वाले शिशु आहार में चीनी अधिक मिलाती है
यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, स्विट्जरलैंड और अन्य देशों में ऐसे प्रोडक्ट चीनी-मुक्त हैं।
समोसे में कंडोम, पत्थर और तंबाकू निकले .. कर्मचारियों के उड़े होश;
वजह जानकर माथा पकड़ लेंगे आप
माफी मांगने पहुंचे बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, आपने हर सीमा लांघ दी
अदालत ने कहा कि एक हफ्ते में जवाब दाखिल कीजिए।
भारत की ऑटो इंडस्ट्री अगले 5 साल में दुनिया में नंबर 1 होगी: केंद्रीय मंत्री गडकरी
“हम अपने काम के दम पर लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”