Hindi News Portal
लाइफस्टाइल

पाकिस्तन मै अनोखी किस्म् की सौन्दर्य प्रतियोगिता जो लोगा का ध्यान खीच रही है

पाकिस्तान के स्वात इलाके के हेडक्वार्टर मिनगोरा में भैंसों की पहली बार सौंदर्य प्रतियोगिता आयोजित की गई. तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में स्थािनीय किसानों ने अपनी भैंसों के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सां लिया. यह प्रतियोगिता विशेष रूप से अजिखेली भैंसों के लिए आयोजित की गई थी. इस भैंस की खासियत यह है कि यह केवल स्वाबत इलाके में ही पाई जाती है. यह बेहद सर्द मौसम में भी रह सकती है. पाकिस्ता‍न के ‘द डॉन’ अखबार के मुताबिक स्वा त के विभिन्नख इलाकों से करीब 200 भैंसों ने इसमें हिस्सात लिया. दरअसल स्वासत के अजिखेल इलाके में पाए जाने के कारण इस भैंस का नाम अजिखेली है. यह श्वेअत और लाल रंग की होती है. यह एक दिन में 20 लीटर दूध दे सकने में सक्षम हैं.
पहाड़ी इलाकों और बेहद सर्द मौसम में रहने में सक्षम होने के कारण इस प्रजाति के प्रचार-प्रसार और बढ़ावा देने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जीतने वाली भैंस को इस प्रतियोगिता में 75 हजार रुपये का ईनाम दिया गया.
पाकिस्ता न के स्वापत इलाके में बेहद ठंड पड़ती है. माना जाता है इस प्रजाति की भैंसें यहां की अकेली प्रजाति है जो ठंड को बर्दाश्तह करने की क्षमता रखती है. इसलिए सर्दी के दिनों में भैंस मालिकों को अपने जानवर बेचने नहीं पड़ते. ‘द डॉन’ के विशेषज्ञों के हवाले से लिखा है कि ये भैंस देखने में खूबसूरत होने के साथ-साथ ज्यावदा दूध देती हैं.

 


hindi.rumournews.in

 

Thanks for your support

29 April, 2017

कम उम्र में ही त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी : हिना खान
हिना अक्सर सोशल मीडिया पर वर्कआउट रूटीन और स्किनकेयर टिप्स शेयर करते
पंजाब में बेटी के लिए लुटेरों से भिड़ गई मां, जान बचाकर भागे लुटेरे
अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया
नारायण मूर्ति ने 4 महीने के पोते को 240 करोड़ रुपए से अधिक के इंफोसिस शेयर गिफ्ट किए
नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति पिछले साल नवंबर में दादा-दादी बने,
अनंत अंबानी की बेशकीमती घड़ी देखकर मार्क जुकरबर्ग हैरान हुए
अन्ंत ने जो घड़ी पहनी है, वह Richard Mille की है,
पिता ने आईएएस बनी बेटी को आईपीएस दामाद के साथ हेलीकॉप्टर से विदाई की , दोनों यूपी में हैं तैनात
साल 2017 में हरियाणा के रोहतक से एमबीबीएस पूरी कर ली,