Hindi News Portal
व्यापार

Mi 4A का धमाका 13 मेगापिक्सल कैमरे वाला रेडमी सस्ता स्मार्टफोन

चीनी मोबाइल कंपनी शियोमी अपने रेडमी 4A स्मार्टफोन  को  ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से खरीदा जा सकता है। यह शियोमी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत 5,999 रुपये है। यह तीन कलर वैरिएंट में उपलब्ध है। Xiaomi Redmi 4A को डार्क ग्रे और गोल्ड कलर में पेश किया गया था। इस स्मार्टफोन का एक खास रोज गोल्ड वैरिएंट भी है। फोन के फीचर्स की बात करें तो फोन में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज का क्वाड कोर स्नैपड्रैगन 425 SoC प्रोसेसर दिया गया है। रेडमी 4A में 3120 mAh की हाई कैपिसिटी की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम मार्शमैलो 6 पर काम करता है।
रेडमी 4A में 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिस माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन 4G VoLTE नेटवर्क सपोर्ट के साथ आता है। इसमे हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट दिया गया है। इसमें एक साथ दोनों सिम या फिर एक सिम और एक माइक्रोएसडी कार्ड को ही लगाया जा सकता है। दोनों सिम और माइक्रोएसडी कार्ड को एक साथ नहीं लगाया जा सकता है। इस प्राइस रेंज के ज्यादातर दूसरे स्मार्टफोन्स में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाता है, लेकिन इसमें आपको वो फीचर नहीं मिलेगा। इसमें एक फीचर IR Blaster दिया गया है जिसके तहत इस स्मार्टफोन को टीवी के रिमोट के तौर पर भी यूज किया जा सकता है।

 

22 June, 2017

एचडीएफसी बैंक का शुद्ध मुनाफा 34% बढ़ा, ब्याज से होने वाली आमदनी में 24.5% का इजाफा
पहले वित्तीय वर्ष 2023 में 19 रुपए का लाभांश दिया था।
IBFAN की जांच से बड़ा खुलासा नेस्ले कम्पनी भारत में बेचे जाने वाले शिशु आहार में चीनी अधिक मिलाती है
यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, स्विट्जरलैंड और अन्य देशों में ऐसे प्रोडक्ट चीनी-मुक्त हैं।
समोसे में कंडोम, पत्थर और तंबाकू निकले .. कर्मचारियों के उड़े होश;
वजह जानकर माथा पकड़ लेंगे आप
माफी मांगने पहुंचे बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, आपने हर सीमा लांघ दी
अदालत ने कहा कि एक हफ्ते में जवाब दाखिल कीजिए।
भारत की ऑटो इंडस्ट्री अगले 5 साल में दुनिया में नंबर 1 होगी: केंद्रीय मंत्री गडकरी
“हम अपने काम के दम पर लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”