Hindi News Portal
विदेश

आतंक के खिलाफ पीएम मोदी का 'ग्लोबल' संदेश, नहीं लिया नाम; फिर भी पिटा पाकिस्तान

न्यूयॉर्क: यूएन में पीएम मोदी ने शुक्रवार को ऐतिहासिक भाषण दिया. पीएम मोदी ने आतंक के खिलाफ पूरी दुनिया को ग्लोबल संदेश दिया. पीएम मोदी ने पाकिस्तान नहीं लिया लेकिन वैश्विक मंच से उसे सख्त संदेश दिया. पीएम मोदी ने पूरी दुनिया को आईना दिखाते हुए कहा कि आतंक के खिलाफ पूरी बिखरी दुनिया, किसी के हित में नहीं है. हमारी आवाज में आतंकवाद के खिलाफ गंभीरता है और आक्रोश भी है. आतंकवाद मानवता के लिए चुनौती है.

पीएम मोदी ने पूरी दुनिया को मानवता का संदेश देते हुए कहा, "हम उस देश के वासी हैं जिसने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिए हैं. शांति का संदेश दिया है. इसलिए हमारी आवाज में आतंक के खिलाफ दुनिया को सतर्क करने की गंभीरता भी है, साथ-साथ आक्रोश की भी है."

पीएम मोदी ने कहा, "आतंक के नाम पर बटी हुई दुनिया, उन सिद्धांतों को ठेस पहुंचाती है, जिनके आधार पर UN का जन्म हुआ है. इसलिए मानवता की खातिर आतंक के खिलाफ पूरे विश्व का एकमत होना, एकजुट होना मैं अनिवार्य समझता हूं,"

पीएम मोदी ने कहा, "भारत जिन विषयों को उठा रहा है, जिन नए वैश्विक मंचों के निर्माण के लिए भारत आगे आया है, उसका आधार वैश्विक चुनौतियां हैं, वैश्विक विषय हैं और गंभीर समस्याओं के समाधान का सामूहिक प्रयास है."

उन्होंने आगे कहा, "जब एक विकासशील देश, दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम सफलतापूर्वक चलाता है, 50 करोड़ लोगों को हर साल 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा देता है, तो उसके साथ बनी संवेदनशील व्यवस्थाएं पूरी दुनिया को एक नया मार्ग दिखाती हैं."

पीएम मोदी ने कहा, "हमारी प्रेरणा है- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास. हम 130 करोड़ भारतीयों को केंद्र में रखकर प्रयास कर रहे हैं लेकिन ये प्रयास जिन सपनों के लिए हो रहे हैं, वो सारे विश्व के हैं, हर देश के हैं, हर समाज के हैं. प्रयास हमारे हैं, परिणाम सारे संसार के लिए हैं."

 

 

सौजन्य ज़ी न्यूज
फाइल फोटो

27 September, 2019

कनाडा में 3 भारतीय गिरफ्तार, खालिस्तानी अलगाववादी निज्जर की हत्या से संबंध
निज्जर की हत्या का काम भारत सरकार ने सौंपा था
कंगाली की राह पर पाकिस्तान, एक करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे जा सकते हैं ; वर्ल्ड बैंक ने जारी की रिपोर्ट
आर्थिक वृद्धि मामूली 1.8 प्रतिशत पर स्थिर रहने का अनुमान है।
रूस में फिर राष्ट्रपित बनने की ओर अग्रसर पुतिन ने नागरिकों को धन्यवाद दिया , कहा कि रूस बनेगा मजबूत
यूक्रेन युद्ध में भाग ले रहे सैनिकों के प्रति आभार भी जताया।
शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री चुने गए
गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए शहबाज का समर्थन किया
ईरानी सेना ने पाकिस्तान में जैश अल-अदल आतंकवादी समूह के कमांडर को मार गिराया
एक-दूसरे के क्षेत्रों पर हवाई हमले के एक महीने बाद हुई है