Hindi News Portal
धर्म

जानिए सूर्य कब करेंगे मकर राशि में प्रवेश अगर आज 2020 का मकर संक्रांति है तो ?

मकर संक्रांति हिंदुओं के प्रमुख त्यौहारों है इस दिन सूर्य, धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है और यह भी माना जाता है की तिलतिल दिन बड़ा होता है और कहा जाय की हिंदू परम्परा के अनुसार दिम बड़े और रात छोटी होने लगाती है |. वैसे तो मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाई जाती है लेकिन इस बार ज्योतिषीय गणना की मानें तो यह पर्व 15 जनवरी को मनाया जाएगा. इसीलिए इस क्रिया को मकर संक्रांति कहा जाता है.
मकर संक्रांति मनाने के पीछे की कहानी ये है कि इस दिन सूर्य अपने पुत्र शनि के घर गए थे और अपनी नाराजगी को भुला दिया था. इसलिए ये मान्यता है कि इस दिन दान पुण्य करने से लाभ मिलता है और सुख में वृद्धि होती है. इसके अलावा भारत में इस दिन को इसलिए भी खास माना जाता है क्योंकि लोग खास तौर पर इस दिन तिल के लडू और खिचड़ी का दान करते है और सुहागन महिलाए अन्य सुहागन महिलाओं को सुहाग की चीजे उपहार मे देती है और छोटे बड़े सभी उम्र के लोग पतंग उड़ाते हैं.

अगर मकर संक्रांति के शुभ मुहूर्त की बात करें तो स्नान सुबह के समय करना शुभ है. वहीं संक्रांति काल 07:19 बजे है. इसका पुण्यकाल 07:19 से 12:31 बजे तक रहेगा और इसका महापुण्य काल 07:19 से 09:03 बजे तक रहेगा. इस बार मकर संक्रांति के 15 जनवरी को मनाए जाने का कारण ये है कि सूर्य 14 जनवरी को रात में 2 बजकर 7 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. चूंकि ये क्रिया 14 जनवरी को आधी रात में होगी इसलिए इसे 15 जनवरी को मनाया जा रहा है.

 

14 January, 2020

चारधाम यात्रा के लिए एक हफ्ते में 12.48 लाख श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराकर रिकार्ड बनाया
पिछले साल एक सप्ताह में लगभग चार लाख यात्रियों ने पंजीकरण कराया था
अयोध्या मै रामलला का सूर्य तिलक हुआ, मस्तक पर सूरज की रोशनी चमकती रही आस्था का जनसैलाब उमडा ;
मंदिर परिसर श्रीराम के नारे के उद्घोष से गूंज उठा
अयोध्या धाम में रामनवमी पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध
रामनवमी मेला का 9 अप्रैल से शुभारंभ हो चुका है, 17 अप्रैल रामनवमी तक रहने वाला है।
52 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी
15 अप्रैल से देशभर में अधिकृत बैंक शाखाओं में एडवांस बुकिंग प्रक्रिया शुरू होगी.
आज आपका दिन कैसा रहेगा राशिफल के अनुसार ,जाने
आज चैत्र कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और गुरुवार का दिन 04-04-24 तारीख है।