Hindi News Portal
खेल

IPL 2020 क्रिकेट टूर्नामेंट,पर कोरोना वायरस का असर नहीं होगा

देश में कोरोना वायरस खतरा दिन पर बढता ही जा रहा परन्तु इसका साया 29 मार्च शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2020) पर भी गहराता जा रहा है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को कहा कि देश भर में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन बाद में किया जाना चाहिए. टोपे ने कहा, "जब बड़ी संख्या में लोग एक जगह जमा होते हैं तो संक्रामक बीमारियों के तेजी से फैलने की आशंका रहती है. यह बयान उस समय आया है कि आईपीएल के शुरू होने में एक महीने से भी कम समय रह गया है. | स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे कहा की (आईपीएल) आयोजनों के लिए यह सही समय नहीं है. इसको बाद में आयोजित किया जाना चाहिए." टोपे ने यह भी कहा कि आईपीएल को स्थगित करने के संबंध में आधिकारिक तौर पर बातचीत चल रही है और जल्द ही इस बारे में कोई घोषणा की जाएगी.
29 मार्च से होने वाला है और पहले मैच में वानखेड़े स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होना है |
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि आईपीएल का आयोजन तय तारीख पर होगा , मंत्री के बयान से ठीक एक दिन पहले ही कहा है | बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा की कोरोना वायरस से निपटने के लिए हरसम्भव कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने साफ कर दिया कि आईपीएल 'ऑन' है और बोर्ड टूर्नामेंट के सुचारू आयोजन को लेकर हर जरूरी कदम उठाने को तैयार है.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मिले आधिकारिक आंकडों के मुताबिक अब तक भारत में कोरोना वायरस के 30 कन्फर्म्ड मामलों की पुष्टि हो चुकी है. बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी के हवाले से पता चला है कि बोर्ड सरकार के दिशा-निदेर्शों का पालन करते हुए कोरोना वायरस के संबंध में हर जरूरी कदम उठाने को तैयार है.

इस संबंध में सभी स्टेकहोल्डर्स, खिलाड़ियों, फ्रेंजाइजी, एयरलाइंस, टीम होटल्स, ब्राडकास्टिंग क्रू और इस लीग से जुड़े सभी पक्षों को जरूरी सावधानी और ऐहतियात बरतने के लिए सरकार के निदेर्शों का पालन करने के लिए कहा जाएगा.
लेकिन महाराष्ट्र के एक मंत्री ने बयान के इस बात की आशंका बढ़ गई है कि IPL तय समय पर नहीं हो पाएगा. के नहीं |

 

 

 

07 March, 2020

भारत ने चौथा टेस्ट 5 विकेट से जीता, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त
हॉकी5एस विश्व कप में भारत ने केन्या को 9-4 से हराया
उत्तम सिंह के 3 गोल मदद की
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 29वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे
3 जनवरी से शुरू होगा , 400 खिलाड़ी होंगे शामिल